13. वस्त्र उद्योग में उत्पादन तथा गणवत्ता नियंत्रण

13. वस्त्र उद्योग में उत्पादन तथा गणवत्ता नियंत्रण
13. वस्त्र उद्योग में उत्पादन तथा गणवत्ता नियंत्रण
Textbook Questions and Answers प्रश्न 1. वृहद् उत्पादन से आप क्या समझते हैं? आज की अर्थव्यवस्था में इसका क्या महत्व है? उत्तर : वृहद् उत्पादन का अर्थ-वृहद उत्पादन का अर्थ सामान्य रूप से वह प्रक्रम है जिससे कोई उत्पाद बहुत मात्रा में एक ही प्रक्रिया का प्रयोग करके तैयार किया जाता है और यह सुनिश्चित किया जाता है कि प्रत्येक उत्पाद सभी प्रकार से समान हो। आज की अर्थव्यवस्था में वृहद् उत्पादन का महत्व आज के वैश्वीकरण के युग में वृहद् उत्पादन के महत्व को निम्न प्रकार स्पष्ट किया जा सकता है- (1) उपभोक्ताओं की माँग के बढ़ते विकल्पों को पूरा करना -परिधान उद्योग चूँकि फैशन से चलता है और फैशन बदलता रहता है, निर्माता इकाइयों को बदलती प्रवृत्ति के साथ चलना पड़ता है। टेलीविजन और इंटरनेट जैसे प्रसार माध्यमों के विकास के साथ उपभोक्ता अधिक जागरूक और अधिक माँग करने वाले हो गए हैं। गुणवत्ता, मूल्य है। इसलिए वृहद् उत्पादन के द्वारा आज पूरे विश्व में परिधान श्रंखलाएँ चल सकी हैं जो उत्पाद की गुणवत्ता सुधारने और फैशन डिजाइनों के विविध प्रकार उपलब्ध कराने पर अधिक ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं। (2) खरीदारी में समय …