21. विकास संचार तथा पत्रकारिता
Textbook Questions and Answers प्रश्न 1. विकास संचार क्या है और विकास में इसकी क्या भूमिका है? उत्तर
: विकास संचार से आशय-विकास संचार का अर्थ है-संचार की क्षमता को सामाजिक विकास के
लिए एक प्रमुख उत्प्रेरक की भांति उपयोग में लाना। यह सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन लाने
के उद्देश्य से प्रक्रियाओं, योजनाओं तथा संचार के सिद्धान्तों को क्रमबद्ध तरीके से
प्रयोग करने की विधि है। यह
कला तथा मानवीय संचार का वह विज्ञान है, जिसका उपयोग किसी अभावग्रस्त समाज के विकास
की गति को तीव्र करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से किया जाता है, जिससे समानता तथा व्यक्ति
की क्षमता को सुनिश्चित किया जा सके। विकास
में विकास संचार की भूमिका विकास की ओर बढ़ने में विकास संचार की भमिका को निम्न प्रकार
स्पष्ट किया गया है- (1)
यह उपलब्ध प्रौद्योगिकियों के बारे में जानकारी देता है और उनका उपयोग कर समाज की उन्नति
करने के लिए व्यक्तियों को संगठित करता है। (2)
यह सरकारी संस्थाओं, गैर-सरकारी संस्थाओं (एन.जी.ओ.) तथा व्यक्तियों को जोड़ता है। (3)
विकास संचार और विकास पत्रकारिता अध्ययन के ऐसे क्षेत्र हैं जो उन्हें न्याय संगत तथा
निष्पक्ष समाज …