Loading [MathJax]/jax/output/CommonHTML/jax.js

BPSC PGT Exam. Answer Key 🗝️ 2023

BPSC PGT Exam. Answer Key 🗝️ 2023
BPSC PGT Exam. Answer Key 🗝️ 2023






BPSC PGT Question Papers 2023

PART-II

(ECONOMICS)

41. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :


सूची-I

सूची-II

a. मार्शल

1. वेल्थ ऑफ नेशन

b. रॉबिन्स

2. सीमितता का अर्थशास्त्र

c. ऐडम स्मिथ

3. अर्थशास्त्र

d. जे० के० मेहता

4. ग्रोथ इकोनॉमिस्ट

e. सैम्युल्सन

5. आवश्यकता विहीनता

कूट:

(A) a.   b.    c.    d.  e

     1.    2.    3.    4.  5

(B) a.   b.    c.    d.  e

     4.    3.    5.    2.  1

(C) a.   b.    c.    d.  e

     3.    2.    1.    5.  4

 

42. मूल्य में कमी होने के बाद भी अगर माँग में परिवर्तन नहीं होता है, तो माँग की लोच होगी

(A) शून्य, ed= 0

(B) अनन्तता, ed= ∞

(C) 1 के बराबर, ed=1

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

43. "अर्थशास्त्र कला एवं विज्ञान के रूप में एक-दूसरे का पूरक है।" किसने कहा है?

(A) रॉबिन्स

(B) पीगू

(C) कोसा

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

44. कीमत लोच की गणना हेतु सही सूत्र का चुनाव करें।

(A) qp×pq

(B) pq×pq

(C) qp×qp

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

45. "किसी वस्तु के उपभोग से वंचित रहने के बजाय, उपभोक्ता जो कीमत देने के लिए तत्पर रहता है, तथा वास्तव में जो कीमत देता है उसके अन्तर को अधिशेष संतुष्टि की आर्थिक माप कहते हैं। इसको 'उपभोक्ता की बचत' कह सकते हैं।" यह परिभाषा किसके द्वारा दी गई है ?

(A) मार्शल

(B) पीगू

(C) रॉबर्टसन

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

46. उपभोग न केवल आर्थिक क्रियाओं का प्रारम्भ बिन्दु है बल्कि अन्तिम बिन्दु है। इस प्रकार आर्थिक क्रियाओं का सही क्रम है

(A) आवश्यकता → आर्थिक क्रिया → उत्पादन उपभोग

(B) आर्थिक क्रिया → उत्पादन उपभोग → आवश्यकता

(C) उत्पादन उपभोग आवश्यकता → आर्थिक क्रिया

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

47. उपभोक्ता की बचत की धारणा किस नियम पर आधारित है?

(A) सीमान्त तुष्टिगुण हास नियम

(B) समानता का नियम

(C) बचत का नियम

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

48. “उत्पत्ति की अन्य साधनों की इकाइयों को स्थिर रखकर किसी एक साधन की इकाइयों की मात्रा में वृद्धि की जाए, तो एक सीमा के पश्चात् उस इकाई से प्राप्त होने वाली उपज घटने लगेगी।" यह परिभाषा किसके द्वारा दी गई है?

(A) श्रीमती जॉन रॉबिन्सन

(B) प्रो० स्टिगलर

(C) कीन्स

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

49. " पूर्ण प्रतियोगिता तब पाई जाती है जब प्रत्येक उत्पादक की उपज के लिए माँग पूर्णतया लोचदार होती है। इसका पहला अर्थ यह है कि, विक्रेताओं की संख्या बहुत अधिक होती है जिससे किसी एक विक्रेता की उपज उस वस्तु की कुल उपज का एक बहुत ही थोड़ा भाग होता है तथा दूसरा यह कि सभी क्रेता प्रतियोगी विक्रेताओं के बीच चुनाव करने की दृष्टि से समान होते हैं, जिससे बाजार पूर्ण हो जाता है।" यह परिभाषा किसके द्वारा दी गई है ?

(A) प्रो० फरगुसन एवं क्रेप्स

(B) श्रीमती जॉन रॉबिन्सन

(C) मार्शल

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

50. माँग की आड़ी लोच के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया

(A) श्रीमती जॉन रॉबिन्सन ने

(B) प्रो० मूर ने

(C) प्रो० सैम्युल्सन ने

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

51. सीधी माँग रेखा होने पर बिन्दु लोच ed = 1 होगा

(A) जब बिन्दु मध्यबिन्दु से ऊपर हो

(B) जब बिन्दु माँग वक्र के मध्यबिन्दु से

(C) जब बिन्दु माँग वक्र के मध्य में हो

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

52. प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री

(A) उत्पादन को उपभोग के मुकाबले अधिक महत्त्व देते हैं।

(B) उपभोग को उत्पादन के मुकाबले अधिक महत्त्व देते हैं

(C) उपभोग एवं उत्पादन दोनों को राष्ट्र की भलाई के लिए महत्त्व देते हैं

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

53. साम्य की स्थिति में एकाधिकार में होता है

(A) P = MC = MR

(B) P< MC = MR

(C) P> MC = MR

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

54. कीमत- विभेद की अवस्था में, एकाधिकारी जिस बाजार में माँग की लोच अधिक होगी

(A) उसमें अपनी कीमत स्थिर रखेगा

(B) उसमें अपनी कीमत नीचे रखेगा

(C) उसमें अपनी कीमत लेगा ही नहीं

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

55. विभेदकारी एकाधिकारी के साम्य के लिए आवश्यक है

(A) MR > MC

(B) MR1 = MR2

(C) MR1 = MR2 = MC

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

56. कौन-सा कथन सत्य है ? एकाधिकार में

(A) AR = MR

(B) AR > MR

(C) AR < MR

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

57. पूर्ण प्रतियोगिता के अंतर्गत, सभी फर्म

(A) कीमत स्वीकारक होते हैं.

(B) कीमत निर्धारक होते हैं

(C) कीमत स्वीकारक एवं निर्धारक दोनों होते हैं

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

58. “ एक ही वस्तु को, जिसका उत्पादन एक ही उत्पादक द्वारा किया जाता है, भिन्न-भिन्न क्रेताओं के हाथ विभिन्न कीमतों पर बेचने की क्रिया को कीमत विभेद कहते हैं । " यह परिभाषा किसने दी ?

(A) मार्शल

(B) रॉबिन्स

(C) श्रीमती जॉन रॉबिन्सन

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

59. ह्रासमान प्रतिफल नियम लागू होता है

(A) केवल उद्योग में

(B) केवल कृषि में

(C) एक सीमा के बाद प्रत्येक आर्थिक क्रिया पर

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

60. एकाधिकारात्मक प्रतियोगिता में

(A) फर्म उद्योग पर निर्भर नहीं करतीं

(B) उद्योग द्वारा निश्चित कीमत प्रत्येक फर्म को दी हुई होती है

(C) फर्म तथा उद्योग भिन्न-भिन्न होते हैं

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

61. पूर्ण प्रतियोगिता उस दशा में पायी जाती है जबकि प्रत्येक उत्पादन - उपज की माँग

(A) अत्यधिक लोचदार होती है।

(B) पूर्णतया लोचदार होती है

(C) पूर्णतया बेलोचदार होती है

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

62. "राष्ट्रीय लाभांश समाज की वस्तुगत आय का वह भाग है जिसमें विदेशों से प्राप्त आय भी सम्मिलित होती है जिसे मुद्रा में मापा जा सकता है।" राष्ट्रीय आय की इस परिभाषा को किसने दिया है?

(A) मार्शल

(B) पीगू

(C) फिशर

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

63. राष्ट्रीय आय का प्रतिनिधित्व कौन-सा सूत्र करता है?

(A) Y = C + I + G (X – M)

(B) Y = C + S+T

(C) C+I+G+ ( X – M) = C + S +T

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

64. एकाधिकारात्मक प्रतियोगिता में दीर्घकाल लिए निम्नलिखित में से कौन - सी शर्त पूरी होनी चाहिए जबकि फर्म केवल सामान्य लाभ प्राप्त कर रही हो?

(A) P = ATC

(B) MC = AC

(C) P = MC

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

65. भारत की जनगणना एवं राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण के सम्बन्ध में कौन-सा कथन गलत है ?

(A) दोनों राष्ट्रीय एजेन्सी हैं।

(B) दोनों डेटा को एकत्र एवं संसाधित करते हैं।

(C) दोनों सामाजिक एवं आर्थिक मुद्दों के लिए फंडिंग एजेन्सी हैं।

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

66. यदि क्रेताओं एवं विक्रेताओं की संख्या अधिक नहीं है, वस्तुएँ एकरूप नहीं हैं और क्रेताओं एवं विक्रेताओं को बाजार का पूर्ण ज्ञान नहीं है, तो ऐसी स्थिति में

(A) विभेदात्मक एकाधिकार होगा

(B) पूर्ण प्रतियोगिता की स्थिति होगी

(C) एकाधिकारात्मक प्रतियोगिता की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

67. डेटा अधिग्रहण में त्रुटियाँ उत्पन्न हो सकती हैं, जिन्हें कहा जाता है

(A) नमूनाकरण त्रुटि

(B) गैर-नमूनाकरण त्रुटि

(C) डेटा संग्रह में त्रुटि

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

68. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?

(A) NNP = GNP - घिसावट

(B) NNP = GNP + घिसावट

(C) GNP = NNP - घिसावट

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

69. इस वर्गीकरण में, समय वर्गीकरण चर बन जाता है और डेटा को समय के अनुसार वर्गीकृत किया जाता है, जो कहलाता है।

(A) अस्थायी वर्गीकरण

(B) गुणात्मक वर्गीकरण

(C) स्थानिक वर्गीकरण

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

70. विभेदात्मक एकाधिकार के अंतर्गत, एकाधिकारी उस बाजार में अपनी वस्तु की कीमत कम रखेगा जहाँ पर वस्तु की माँग की लोच

(A) अधिक होगी

(B) कम होगी

(C) 1 के बराबर होगी

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

71. कीमत-विभेद संभव होता है।

(A) वस्तुओं के स्वभाव के कारण

(B) विशिष्ट उपभोक्ता के कारण

(C) कानूनी स्वीकृति के कारण

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

72. क्या सत्य है?

(A) APC + MPC = 0

(B) APC + MPC = 1

(C) APC+ APS = 1

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

73. वित्तीय वर्ष 2023 में, शुद्ध विदेशी प्रत्यक्ष निवेश का अंतर्वाह घटकर __________ बिलियन हो गया है, जो वित्तीय वर्ष 2022 में ________ बिलियन था ।

(A) $ 27, $ 38.6

(B) $30, $ 38.6

(C) $ 28, $ 38.6

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

74. 1950-51 में विद्युत् उत्पादन क्षमता कितनी थी?

(A) 2.3 हजार MW

(B) 4.3 हजार MW

(C) 6:3 हजार MW

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

75. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है ?

(A) स्तम्भ का दस बराबर भागों में विभाजन दशमक कहलाता है।

(B) स्तम्भ का दस बराबर भागों में विभाजन चतुर्थक कहलाता है।

(C) स्तम्भ का दस बराबर भागों में विभाजन माध्यिका कहलाता है ।

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

76. भारत का करेन्ट एकाउन्ट डेफिसिट 2023 के जनवरी-मार्च क्वार्टर (Q4) में कम हुआ है

(A) $ 1.3 बिलियन या 2% जी० डी० पी० का

(B) $ 1.5 बिलियन या 2.5% जी० डी० पी० का

(C) $ 2 बिलियन या 3% जी० डी० पी० का

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

77. कीन्स के रोजगार सिद्धान्त के लिए क्या सत्य नहीं है?

(A) सरकारी हस्तक्षेप

(B) पूर्ण रोजगार

(C) अल्प काल

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

78. स्पेशल असिसटेन्स स्कीम के अन्तर्गत, केन्द्र ने 16 राज्यों के लिए कुल ₹56,415 करोड़ पूँजीगत निवेश हेतु स्वीकृत किया है, जिसमें से बिहार को कितना मिला है?

(A) ₹7,850 करोड़

(B) ₹9,640 करोड़

(C) ₹5,940 करोड़

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

79. भारत में गरीबी का सामाजिक कारण कौन-सा है ?

(A) जातिप्रथा

(B) उत्तराधिकार नियम

(C) संयुक्त परिवार प्रणाली

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

80. केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन का स्थापना वर्ष था

(A) 1947

(B) 1950

(C) 1951

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

81. मुद्रा (MUDRA) का अर्थ है

(A) माइक्रो यूनिट्स डिवेलपमेंट ऐंड रिफाइनैंस एजेन्सी

(B) मैक्रो यूनिट्स डिवेलपमेंट ऐंड रिफाइनेंस एजेन्सी

(C) मिडल यूनिट्स डिवेलपमेंट ऐंड रिफाइनेंस

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

82. अन्तर्राष्ट्रीय अर्थशास्त्र प्रायः सन्दर्भित है

(A) व्यावहारिक अर्थशास्त्र के रूप में

(B) सैद्धान्तिक अर्थशास्त्र के रूप में

(C) व्यावहारिक अर्थशास्त्र और सैद्धान्तिक अर्थशास्त्र के रूप में

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

83. भारत में 2021-22 में प्रचलित कीमतों पर प्रति व्यक्ति आय, 2011-12 सीरीज़ लेकर, है

(A) ₹1,50,326

(B) ₹1,90,345

(C) ₹1,60,789

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

84. कालानुक्रमिक वर्गीकरण में, समंकों का एक वर्गीकरण आधारित है

(A) गुण समंकों पर

(B) वर्गान्तरों पर

(C) काल पर

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

85. एक अनुसंधान के लिए मौलिक रूप से संकलित समंक कहलाते हैं

(A) प्राथमिक समंक

(B) द्वितीयक समंक

(C) मिश्रित समंक

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

86. शुम्पीटर के अनुसार, आर्थिक संतुलन में शामिल है

(A) स्थिर साम्य

(B) अस्थिर साम्य

(C) उदासीन साम्य

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

87. उपभोक्ता संतुलन विश्लेषण में मुख्य रूप से शामिल है

(A) गणनावाचक उपयोगिता विश्लेषण

(B) क्रमवाचक उपयोगिता विश्लेषण

(C) प्रकट अधिमान विश्लेषण

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

88. पूर्णतया प्रतियोगी बाजार में, हमेशा

(A) औसत आगम (AR) बड़ा होता है सीमांत आगम (MR) से

(B) AR छोटा होता है MR से

(C) AR बराबर होता है MR के

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

89. राष्ट्रीय आय की गणना की आधुनिक प्रणाली के रूप में कौन-सी प्रणाली जानी जाती है ?

(A) व्यय संगणना प्रणाली

(B) आय संगणना प्रणाली

(C) सामाजिक लेखांकन प्रणाली

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

90. “सांख्यिकी अनुमानों एवं सम्भावनाओं का विज्ञान है ।" यह परिभाषा दी गई है।

(A) वेब्स्टर द्वारा

(B) बॉडिंग्टन द्वारा

(C) सेलिग्मैन द्वारा

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

91. भारत की प्रथम विधिवत् जनगणना का वर्ष था

(A) 1872

(B) 1881

(C) 1891

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

92. सम्बन्धित तथ्यों को वर्गों में क्रमबद्ध करना कहलाता है

(A) चित्र

(B) बिन्दु रेखाचित्र

(C) वर्गीकरण

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

93. एल० पी० जी० (उदारवादिता, निजीकरण तथा वैश्वीकरण) किस औद्योगिक नीति का प्रमुख भाग है?

(A) 1948

(B) 1991

(C) 1956

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

94. भारतीय जीवन बीमा निगम (एल० आइ० सी०) किस वर्ष में समाविष्ट हुई ?

(A) 1953

(B) 1956

(C) 1954

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

95. जनगणना 2011 के अनुसार, बिहार में साक्षरता दर (कुल व्यक्ति) है

(A) 63.82%

(B) 65.71%

(C) 63.28%

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

96. राष्ट्रीय आय के आँकड़े संकलित किए जाते हैं

(A) नीति आयोग द्वारा

(B) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन द्वारा

(C) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

97. भारतीय रिजर्व बैंक के मानकों के अनुसार, बृहद् मुद्रा सम्बन्धित है.

(A) M1 से

(B) M2 से

(C) M3 से

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

98. सहसम्बन्ध का अभिप्राय है

(A) चरों के कारण व परिणाम का सम्बन्ध होना

(B) एक चर में परिवर्तन होने से दूसरे चरों में परिवर्तन होना

(C) चरों में परस्पर निर्भरता का पाया जाना

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

99. सांख्यिकी के जन्मदाता हैं।

(A) गॉटफ्रायड एकनवॉल

(B) सिम्पसन

(C) ए० एल० बाउली

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

100. सांख्यिकीय अनुसंधान कार्य के निम्नलिखित चरणों में से कौन-सा चरण आरोही क्रम में नहीं है?

(A) आयोजन

(B) समंकों का सम्पादन

(C) समंकों का संकलन

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

101. भारत द्वितीय पंचवर्षीय योजना (1956-1961) को किस नाम से जाना जाता है?

(A) कृषि योजना

(B) औद्योगिक योजना

(C) कृषि योजना और औद्योगिक योजना दोनों

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

102. “सांख्यिकी को उचित रूप से माध्यों का विज्ञान कहा जाता है।" यह कथन किसका है?

(A) बाउली

(B) बॉडिंग्टन

(C) किंग

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

103. 2020 में बिहार ने निम्नतम प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत की तुलना में रिकॉर्ड की

(A) ₹50,745

(B) ₹60,745

(C) ₹55,745

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

104. अन्तर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक ( विश्व बैंक ) स्थापित किया गया था

(A) 1944 में

(B) 1946 में

(C) 1948 में

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

105. मैक्रोइकॉनॉमिक्स का दूसरा नाम है

(A) आय तथा रोजगार सिद्धांत

(B) कीमत सिद्धांत

(C) वितरण सिद्धांत

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

106. बिहार में प्रति व्यक्ति ऊर्जा उपभोग 2019-2020 में बढ़कर हो गई

(A) 245 kWh

(B) 286 kWh

(C) 332 kWh

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

107. जनगणना 2011 के अनुसार, बिहार के किस / किन जिले / जिलों में न्यूनतम लिंगानुपात है?

(A) पूर्णिया

(B) रोहतास

(C) मुंगेर तथा भागलपुर

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

108. जनगणना 2011 के अनुसार, पटना की कुल जनसंख्या है

(A) 5838465

(B) 5959645

(C) 5757465

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

109. द प्रिवेंशन ऑफ मनी लाउन्डरिंग ऐक्ट प्रभावी हुआ

(A) 1998 में

(B) 1999 में

(C) 2001 में

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

110. नरेगा (NAREGA) का पूरा नाम है

(A) नैशनल रूरल इम्प्लॉइमेंट गारन्टी ऐक्ट

(B) नैशनल रूरल इलेक्ट्रीफिकेशन गारन्टी ऐक्ट

(C) नरसिम्हा राव इम्प्लॉइमेंट गारन्टी ऐक्ट

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

111. ट्राइसेम (ग्रामीण युवा के स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण योजना) एक कार्यक्रम है।

(A) ग्रामीण विकास का

(B) औद्योगिक विकास का

(C) शहरी विकास का

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

112. 'मेक इन इंडिया' वैश्विक पहल का प्रवर्तन किया गया

(A) 2015 में

(B) 2016 में

(C) 2014 में

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

113. बाईं से दाईं ओर नीचे की दिशा में उदासीनता वक्रों की प्रवृत्ति है

(A) उन्नोतदर

(B) अवतल

(C) सीधी लाइन

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

114. जब निचली और ऊपरी दोनों सीमाओं पर विचार करते हैं, तो ऐसे वर्ग कहलाते हैं

(A) अपवर्जी

(B) समावेशी

(C) संचयी

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

115 पूर्णतया बेलोचदार माँग किसके बराबर होती है ?

(A) 0

(B) 1

(C) ∞

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

116. पूर्णतया लोचदार माँग है

(A) सीमित

(B) 1

(C) असीमित

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

117. निम्नलिखित में से किसके द्वारा माध्यिका का निर्धारण किया जाता है?

(A) आवृत्ति बहुभुज

(B) ओजाइव वक्र

(C) आवृत्ति वक्र

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

118. एकाधिकार बाजार में, हमेशा होता है

(A) औसत आगम (AR) बड़ा सीमांत आगम (MR) से

(B) AR छोटा होता है MR से

(C) AR बराबर होता है MR के

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

119. विनियोग की मात्रा में वृद्धि होने के साथ-साथ पूँजी की सीमांत क्षमता (MEC)

(A) बढ़ती है

(B) घटती है

(C) स्थिर रहती है

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

120. वर्ग चित्र कहलाता है

(A) एक - विमा चित्र

(B) द्वि-विमा चित्र

(C) त्रिविमा चित्र

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Download Question Paper PDF

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare