Class 11th Geography PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 12.08.23-09.09.23

Class 11th Geography PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 12.08.23-09.09.23

Class 11th Geography PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 12.08.23-09.09.23

झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, राँची

PROJECT RAIL

(REGULAR ASSESSMENT FOR IMPROVED LEARNING)

विषय- GEOGRAPHY 

कक्षा -XI

समय 01:30 Hr.                                                  

पूर्णांक – 40

सामान्य निर्देश :-

1. इस प्रश्न-पत्र में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ हैं।

2. सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य हैं।

3. इस प्रश्न-पत्र में कुल 16 प्रश्न हैं।

4. प्रत्येक प्रश्न के लिए 2.5 अंक निर्धारित है।

5. गलत उत्तर के लिए कोई ऋणात्मक अंक नहीं हैं।

6. सभी प्रश्न के लिए चार विकल्प दिए गए हैं, सही विकल्प (a,b,c,d) का चयन कर उत्तर पुस्तिका में लिखना है।

7. परीक्षा की समाप्ति से पहले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

12.08.2023

1. सर्वप्रथम भूगोल शब्द का प्रयोग किसने किया था ?

(A) हम्बोल्ट

(B) रिटर

(C) हार्टशोर्न

(D) इरेटॉस्थेनीज

 

2. विषय वस्तुगत ( कमबद्ध ) उपागम का प्रवर्तक किस भूगोलवेत्ता को कहा जाता है?

(A) अरस्तू

(B) इरेटॉस्थेनीज

(C) हम्बोल्ट

(D) रिटर

 

3. निम्नलिखित में से कौन सा प्रश्न कार्य-कारण सबंध से जुड़ा हुआ है ?

(A) क्यों

(B) क्या

(C) कहाँ

(D) कब

 

4. पृथ्वी का आकार को क्या कहते है ?

(A) गोलाकार

(B) भू-आभ

(C) भूगोल

(D) संतरा

 

5. जीवन का विकास लगभग कितने करोड़ वर्ष पहले आरंभ हुआ था?

(A) 280 करोड़

(B) 460 करोड़

(C) 400 करोड़

(D) 380 करोड़

 

6. पृथ्वी की प्रारंभिक वायुमंडल में कौन सी गैसो की अधिकता थी?

(A) हाइड्रोजन व हीलियम

(B) नाइट्रोजन व ऑक्सीजन

(C) हाइड्रोजन व नाइट्रोजन

(D) ऑक्सीजन व हीलियम

 

7. किस युग को डायनासोर का युग कहा जाता है?

(A) क्रीटेशियस

(B) जुरेसिक

(C) कार्बोनिफेरस

(D) ट्रियासिक

 

8. नीहारिका परिकल्पना किस विद्वान ने दिया है?

(A) लाप्लेस

(B) जेम्स जीस

(C) चेम्बरलेन

(D) एडविन हब्बल

 

9. पृथ्वी की त्रिज्या कितनी है?

(A) 6371 मीटर

(B) 6000 कि० मी०

(C) 7000 कि० मी०

(D) 6371 कि० मी०

 

10. भूकम्प के कौन सी तरंग सिर्फ ठोस पदार्थों में ही चलती है?

(A) P तरंग

(B) S तरंग

(C) L तरंग

(D) Y तरंग

 

11. कौन सी तरंग को भूगर्भिक तरंगे कहा जाता है?

(A) P तरंग

(B) S तरंग

(C) L तरंग

(D) P व S तरंगें 2023

 

12. महासागरों के नीचे भूपर्पटी की औसत मोटाई कितनी है ?

(A) 5 कि० मी०

(B) 30 कि० मी०

(C) 70 कि० मी०

(D) 50 कि० मी०

 

13. महाद्वीपीय विस्थापन सिध्दांत किसने और कब दिया था?

(A) अब्राहम ऑरटेलियस 1596

(B) अल्फ्रेड वेगनर, 1912

(C) बुलर्ड, 1964

(D) आर्थर होम्स, 1930

 

14. रिंग ऑफ फायर (RING OF FIRE) किस महासागर पर स्थित है ?

(A) प्रशांत महासागर

(B) अटलांटिक महासागर

(C) आर्कटिक महासागर

(D) हिन्द महासागर

 

15. प्रविष्ठान क्षेत्र (SUBDUCTION ZONE) किसे कहते है ?

(A) वह स्थान जहाँ प्लेट उपर उठती है।

(B) वह स्थान जहाँ प्लेट नीचे धसती है।

(C) वह स्थान जहाँ ज्वालामुखी निर्माण होती है।

(D) वह स्थान जहाँ एक प्लेट दुसरे प्लेट से दुरी जाती है।

 

16. टिलाइट का निर्माण कैसे होती है?

(A) मृदा के निक्षेपन से

(B) चुना पत्थर के निक्षेपण से

(C) हिमानी निक्षेपण से

(D) रेत की निक्षेपण से।

09.09.2023

1. धरातल पर अपरदन के माध्यम से उच्चावच के मध्य अंतर को कम करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ? (What is the process of reducing the difference between reliefs on the surface through erosion called?)

(क) प्रतिबल (Stress)

(ख) तल संतुलन (Groadation)

(ग) निक्षेपण (deposition)

(घ) भूस्खलन (Landslide )

 

2 प्रति इकाई क्षेत्र पर अनुप्रयुक्त बल को क्या कहते है ? (What is the applied force per unit area called ?)

क) गुरूत्वाकर्षण (Groavitational Force)

(ख) ज्वारीय बल (Tidal force)

(ग) प्रतिबल (Stress)

(घ) ध्रुवीय पलीइंग बल (Polar fleeing force)

 

3. अनाच्छादन शब्द का क्या अर्थ है ? (What is the Meaning of the word denudation ?)

(क) आवरण हटाना (Strip off)

(ख) आवरण लगाना (Strip on )

(ग) आवरण में कोई परिवर्तन नहीं होना (No change in strip )

(घ) इनमें से कोई नहीं (None of these)

 

4. किस प्रक्रिया के कारण लौह का रंग लाल भूरे या पीले हो जाते है? (Due to which process the colour of Iron becomes red, brown or yellow ?

(क) जलयोजन (Hydration)

(ख) कार्बोनेशन (Carobonation)

(ग) विलयन (Solution)

(घ) ऑक्सीकरन (Oxidation)

 

5 अर्ध चन्द्राकार बालू की टिब्बा जिनकी भुजाएँ पवनों की दिशा की और निकली होती है? (What is a crescent shaped sand dunce whose arms project towards the direction of wind called?)

(क) प्लाया ( Playas)

(ख) इंसेलबर्ग (Inselberg)

(ग) बरखान (Barchans)

(घ) पेडीप्लेन (pediplains)

 

6. नदी अपरदन के द्वारा बनने वाली मैदान को क्या कहते है ? (What is the plains formed by river erosion called ? )

(क) पेनीप्लेन ( Pene plain )

(ख) पेडीप्लेन (Pedi plain )

(ग) गॉर्ज (Goroge)

(घ) मोनाडनोक ( Monadanox)

 

7 चुना पत्थर युक्त क्षेत्र में अत्याधिक अनियमित पतले तथा नुकिले कटक को क्या कहते हैं? (What is the higly inregular thin and Sharp ridge in the area containing limestone called?)

(क) सर्क (Cirque)

(ख) लेपीस (Lapies)

(ग) विसर्प ( Meanders )

(घ) स्टैलेक्टाइट (Stalactite )

 

8 निम्न में से कौन सा भू-आकृति जो हिमनद द्वारा नहीं बनाया जाता है? (Which of the following Land forms is not made by glaciers ? )

(क) हॉर्न (Horn)

(ख) अरेत (Arete)

(ग) पेडीमेंट (Pediments

(घ) फियोर्ड (Fiods)

 

9 वायुमंडल में सबसे अधिक मात्रा में पायी जानी वाली गैस कौन सी है ? (Which one of the following gases Constitutes the Major protion of the atmosphere ?)

(क) ऑक्सीजन (Oxygen)

(ख) कार्बन-डाई-ऑक्साइड (Carbandi oxdie)

(ग) नाइट्रोजन (Nitrogen)

(घ) हाईड्रोजन (Hydrogen)

 

10. वायुमंडल के किस परत में पृथ्वी से भेजी गई रेडियो तरंगें टकराकर वापस पृथ्वी पर लौट आती है ? (In which layer of the atmosphere do the radio waves sent form the earth collide and return back to the earth ?)

(क) क्षोभमंडल ( Troposphere)

(ख) समताप मंडल (Stratosphere)

(ग) मध्यमंडल (Mesosphere)

(घ) आयनमंडल (Tonosphere)

 

11. निम्नलिखित में से कौन सी गैस सौर विकिरण के लिए पारदर्शी है तथा पार्थिव विकिरण के लिए अपारदर्शी है ? (Which one of the following gases is transparent to incoming solar radiation and opaque to outgoing terrestrial radiation?)

(क) कार्बन डाई ऑक्साइड (Carbon dioxide)

(ख) ऑक्सीजन (Oxygen)

(ग) नाइट्रोजन (Nitrogen)

(घ) हीलियम (Helium)

 

12 वायुमंडल के किस संघटन को पृथ्वी का कंबल कहा जाता है ?

(क) गैस (Gases)

(ख) धूलकन (Dust particles )

(ग) जलवाष्प (Water vapour )

(घ) मृदा (Soil)

 

13 पृथ्वी के वायुमंडल के तापमान की सामान्य हॉसदर कितनी है ? (What is the normal lapse rate of air temperature in the troposphere for every 1000 m increase in altude ? )

(क) 6.5° c/1000m

(ख) 4.5° c/1000m

(ग) 5.5° c/1000m

(घ) 7.5° c/1000m

 

14 4th जुलाई पृथ्वी, सूर्य से सबसे दूर स्थित होती है. इस स्थिति को क्या कहते हैं? (4th July Earth is farthest form the Sun. What is this situation called ? )

(क) उपसौर (Perihelion )

(ख) उपनू (Perigee)

(ग) अपभू (Apogee )

(घ) अपसौर (Aphelion )

 

15 पृथ्वी औसत रूप से वायुमंडल की ऊपरी सतह पर प्रतिमिनट कितनी ऊर्जा प्राप्त करती हैं? (How much energy does the earth receive on average per minute at the top of the atmosphere ?)

(क) 10 कैलोरी (Cal) / cm2/min

(ख) 1.94 कैलोरी (Cal)/cm2/min

(ग) 294 कैलोरी (Cal) / cm2/min

(घ) 3.94 कैलोरी (Cal)/cm2/min

 

16 पृथ्वी पर सबसे अधिक सूर्यातप किस क्षेत्र में प्राप्त होता है ? (Which region receives maximurn insolation on earth ?

(क) शीत कटिब्ध (Frigid Zone )

(ख) शीतोष्ण कटिबंधीय (Temperate Deserts )

(ग) उपोष्ण कटिबंधीय मरूस्थल (Subtropical Deserts )

(घ) उष्ण कटिबंध (Tropical Zone)

Click Here👇👇


Useful Link 

Class 9th & 10th

Click Here

Class 11th & 12th

Click Here

Economics

Click Here

Class 11th Model Question Solution

Click Here

Class 12th Model Question Solution

Click Here

Quiz

Click Here

JAC Exam. Question & Solution

Click Here

NEWS

Click Here

TGT-PGT-JPSC

Click Here

प्रपत्र

Click Here

JAC BOARD NEWS

Click Here

Online Test

Click Here

YouTube

Click Here

إرسال تعليق

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare