Class 12th History PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 05.08.23-30.09.23

Class 12th History PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 05.08.23-30.09.23

Class 12th History PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 2023-24

झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, राँची

PROJECT RAIL

(REGULAR ASSESSMENT FOR IMPROVED LEARNING)

विषय- इतिहास    कक्षा-11    

समय 90min.  पूर्णांक – 40

सामान्य निर्देश :- 

1. इस प्रश्न-पत्र में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ हैं।

2. सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य हैं।

3. इस प्रश्न-पत्र में कुल 16 प्रश्न हैं।

4. प्रत्येक प्रश्न के लिए 2.5 अंक निर्धारित है।

5. गलत उत्तर के लिए कोई ऋणात्मक अंक नहीं हैं।

6. सभी प्रश्न के लिए चार विकल्प दिए गए हैं, सही विकल्प (a,b,c,d) का चयन कर उत्तर पुस्तिका में लिखना है।

7. परीक्षा की समाप्ति से पहले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

05.08.2023

Q1 जुते हुए खेतों के साक्ष्य कहाँ से हुए है?

(a) कालीबंगन

(b) हडप्पा

(c) रोपड़

(d) सुत्कागेंडोर

 

Q2 सिंधु घाटी सभ्यता में सर्वप्रथम खोजा गया स्थल है

(a) मोहन जोदड़ों

(b) लोथल

(c) हड़प्पा

(d) राखीगढ़ी

 

Q3. भारतीय पुरातत्व का जनक किन्हें कहा जाता है ?

(a) राखल दास बनर्जी

(b) अलेक्जेंडर कनिंघम

(c) मार्टिमर व्हीलर

(d) दयाराम साहनी

 

Q4. मोहन जोदडों का शाब्दिक अर्थ है।

(a) काले रंग की चुड़ी

(b) बगीचा

(c) मृतकों का टीला

(d) इनमें से कोई नहीं

 

Q5 गणेश्वर - जोधपुरा संस्कृति किन क्षेत्रों में विकसित थी ?

(a) खेतड़ी

(b) लोथल

(c) धौलावीरा

(d) आलमगीरपुर

 

Q6. मेलुहा का संबंध किस सभ्यता से है ।

(a) मेसोपोटामिया

(b) सिंधु सभ्यता

(c) जोड़वे संस्कृति

(d) इनमें से कोई नही

 

Q7. हडप्पा सभ्यता की लिपि को सर्वप्रथम किस विद्वान ने पढा ?

(a) व्हीलर

(b) अलेक्जेंडर कनिंधम

(c) मैके

(d) इनमें से कोई नहीं

 

Q8 पूरे विश्व के समझ सिंधु घाटी सभ्यता के बारे में सर्वप्रथ कब घोषणा किया गया ?

(a) सन् 1924 में

(b) सन् 1920 में

(c) सन् 1921 में

(d) सन् 1922 में

 

Q9. अशोक के अभिलेख को सर्वप्रथम किसने पढ़ा है ?

(a) व्हीलर

(b) रामखालदास बनर्जी

(c) कनिधम

(d) जेम्स प्रिंसेप

 

Q10. अशोक ने कलिंग विजय किया था। कलिंग का संबंध किस राज्य से है ?

(a) उड़ीसा

(b) हरियाणा

(c) बिहार

(d) उत्तर प्रदेश

 

Q11. इंडिका नामक पुस्तक की रचना किसने किया था ?

(a) मेगास्थनीज

(b) कौटिल्य

(c) सेल्यूकस

(d) विलियम जोंस

 

Q12 किस वंश के शासक अपने नाम के आगे देवपुत्र की उपाधि लगाते थे ?

(a) शक

(b) कुषाण

(c) पहलव

(d) सातवाहन

 

Q13. प्रयाग प्रशस्ति की रचना किस भाषा में किया गया ?

(a) हिन्दी

(b) तमिल

(c) तेलंगू

(d) संस्कृत

 

Q14. मगध के उत्कर्ष का क्या कारण था ?

(a) लोहे की उपलब्धता

(b) हाथी की प्राप्ति

(c) दुर्गम वन क्षेत्र

(d) इनमें से सभी

 

Q15 हर्षचरित' नाम पुस्तक की रचना किसने की ?

(a) बाणभट्ट

(b) कौटिल्य

(c) हरिषेण

(d) कालिदास

 

Q16 अरबों ने सिंध पर विजय कब प्राप्त किया था ?

(a) 708 ई०

(b) 710 ई०

(c) 714 ईο

(d) 712 ईο

02.09.2023

1. धर्मसूत्र एवं धर्म शास्त्रों के अनुसार विवाह के कितने प्रकार बताए गए हैं ?

How many types of marriage have been according to Dharma Sutras and Dharma Shastras?

(a) 6

(b) 9

(c) 12

(d) 8

 

 2. रेशम बुनकरों के एक श्रेणी का वर्णन किस अभिलेख में मिलता है ?

In which inscription the description of a class of silk weavers is found?

(a) रूद्रदामन का जुनागढ़ अभिलेख (Junagarh inscription of Rudradaman)

(b) मंदसौर अभिलेख (Mandsour Records )

(c) प्रयाग प्रशस्ति अभिलेख (Prayag Prashasti inscription)

(d) इनमें से कोई नही (None of these )

 

3. मृच्छकटिकम के लेखक हैं- The author of michhkatikam is-

(a) शुद्रक (Shudrak)

(b) वाणभट्ट (Vanbhatt )

(c) कौटिल्य ( Kautilya)

(d) हर्षवर्धन (Harshvardhan)

 

4. त्रिपिटक किसका धर्म ग्रंथ है ?

Whose scripture is tripitaka?

(a) बौद्ध (Buddhist )

(b) जैन (Jain)

(c) हिन्दु (Hindu )

(d) इस्लाम ( Islam )

 

5. जैन धर्म के अंतिम तीर्थकर कौन थे ?

Who was the last Tirthankara of Jainism?

(a) ऋषभदेव (Rishabhdev)

(b) महावीर (Mhaveen)

(c) पार्श्वनाथ (Parshwanath)

(d) इनमें से कोई नही (None of these )

 

6. महात्मा बुद्ध का सम्बंध किस कबीले से था ?

Mahatma Budh was related fo which clan?

(a) शाक्य (Sakya)

(b) ज्ञात्रिक (Gyatrik)

(c) बज्जि (Vajji)

(d) इनमें से कोई नही (None of these )

 

7. बौद्ध धर्म की प्रथम महिला बौद्ध भिक्षुणी कौन थी ?

Who was the first female nun of buddhism?

(a) प्रजापति गौतमी (Prajapati Gautami)

(b) महामाया (Mahamaya)

(c) सुभद्रांगी (Subhadrangi)

(d) इनमें से कोई नही (None of these)

 

8. राष्ट्रीय संग्रहालय, नई दिल्ली की स्थापना कौन किया ?

Who founded the National museum, New Delhi ?

(a) कनियम ( Cunningham)

(b) सुभाष चंद्र बोस ( Subhash Chandrabosh)

(c) राजेन्द्र प्रसाद Rajendra Prasad )

(d) जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru )

नोट :- दिल्ली में राष्ट्रीय संग्रहालय की स्थापना की रूपरेखा मौरिस ग्वायर समिति द्वारा मई 1946 में तैयार की गयी थी। 15 अगस्त, 1949 को राष्ट्रीय संग्रहालय, नई दिल्ली का उद्घाटन भारत के तत्कालीन गवर्नर जनरल श्री आर.सी. राजगोपालाचारी द्वारा राष्ट्रपति भवन में किया गया था। इसके वर्तमान भवन की आधारशिला 12 मई, 1955 को भारत के प्रधान मंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा रखी गई थी। वर्तमान में संग्रहालय में विविध प्रकार की भारतीय और विदेशी दोनों मिलाकर लगभग 2,00,000 वस्तुएं संरक्षित हैं।

 

9 बौद्ध दर्शन के अनुसार कौन से कथन असत्य है ?

Which statement is false according to Bhuddhist philosophy?

(a) विश्व अनित्य है और लगातार बदल रहा है। (The world is impermanent and constantly changing.)

(b) आत्माविहीन कल्पना (Soulless fantasy)

(c) मध्यममार्ग का विचार (Middle ground)

(d) इनमें से कोई नही (None of these )

 

10. साँची का स्तूप स्थित है -

Where is Sanchi Stupa is situated?

(a) लखनऊ (Lucknow)

(b) पटना (Patna)

(c) भोपाल (Bhopal)

(d) इंदौर (Indore)

नओट- (सही उत्तर -मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में)

 

11. बौद्ध भिक्षु फाहयान किस देश का नागरिक था ?

Buddhist monk FaHien was a citizen of which country?

(a) चीन (China)

(b) बंग्लादेश ( Bangladesh )

(c) म्यांमार (Myanmar )

(d) रूस (Russia)

 

12. एशिया का ज्योति पुंज किसे कहा जाता है?

Who is called the light of Asia?

(a) नागार्जुन (Nagarjuna)

(b) बुद्धपालितः (Budhpalita)

(c) शांतिदेव (Shantidev)

(d) गौतम बुद्ध ( Gautam Buddha)

 

13. अनेकांतवाद का सम्बंध किस धर्म से है ?

Which religion is related to polytheism?

(a) बौद्ध धर्म ( Buddhism)

(b) हिन्दु धर्म (Hinduism)

(c) जैन धर्म (Jainism)

(d) ईसाई धर्म (Christianity)

 

14. जैन साहित्य को क्या कहा जाता है ?

What is Jain literature called?

(a) आगम (Agam )

(b) त्रिपिटक (Tripitika)

(c) वेद (Vedas)

(d) आर्यसूत्र ( Arya Sutra)

 

15. महात्म बुद्ध का जन्म कहाँ हुआ था ?

Where was Mahatma Budh born?

(a) लुम्बनी ( Lumbini)

(b) वैशाली (Vaishali)

(c) राजगृह (Rajgirh )

(d) पावापुरी (Pawapuri)

 

16. अमरावती का स्तूप किस राज्य में है

Amravati Stupa is in which stage?

(a) तमिलनाडु ( Tamilnadu )

(b) आंध्रप्रदेश (Andhrapradesh )

(c) केरल (Keral)

(d) मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh )

30.09.2023

1. किताब-उल-हिन्द की रचना किसने की है ? Who has composed Kitab-ul-Hind?

(a) अलबरन्नी (Alberni )

(b) मिन्हाज उस सिराज ( Minhaj Us Siraj)

(c) इब्नबतूता (Ibnbabuta)

(d) इनमें से कोई नहीं (none of these )

 

2. इब्नबतूता किस देश का निवासी था ? Ibn Battuta was a resident of which country?

(a) यूनान ( Greece)

(b) पुर्तगाल (Portugal)

(c) मोरक्कों (Morocco)

(d) फ्रांस (France)

 

3. अलबरूनी किसके साथ भारत आया था ? With whom did Alberuni come to India?

(a) मुहम्मद बिन कासिम (Muhammad-bin Qasim )

(b) महमूद गजनवी (Mahmud Ghaznavi)

(c) मुहम्मद गौरी (Muhammad Ghori)

(d) बाबर (Babar)

 

4. मुहम्मद बिन तुगलक ने दिल्ली के काजी नियुक्त किया था ? Who was appointed Qazi of Delhi by Muhammad Bin Tughlaq?

(a) अलबरूनी को (Alberuni)

(b) इब्नबतूता (Ibn Battuta)

(c) वर्निचर (warniture)

(d) अब्दुर्रज्जाक को (To Abdur Razzaq)

 

5. यात्रियों का राजकुमार किसे कहा गया है ? Who has been called the prince of travelers?

(a) फाह्यान (Fa-hien )

(b) व्हेनसांग (Wen-tsang)

(c) अलबरूनी (Alberuni)

(d) इब्नबतूता (Ibn Battuta)

 

6. तम्बाकू पर किस शासक ने प्रतिबंध लगाया ? Which ruler imposed ban on tobacco?

(a) अकबर (Akbar)

(b) बाबर (Babar)

(c) जहाँगीर (Jahangir)

(d) शाहजहाँ ( Shahjahan)

 

7. मध्य एशिया के रास्ते होकर इब्नबतूता सन् 1333 में स्थल मार्ग से पहुँचा था ? Ibn Battuta reached by land via Central Asia in 1333?

(a) सिंध (Sindh)

(b) मुल्तान (Multan )

(c) लाहौर (Lahore)

(d) पानीपत (Panipat )

 

8. भारत की डाक व्यवस्था का वर्णन अपने यात्रा वृतांत में कौन किया था ? Who described the postal system of India in his travelogue?

(a) अलबरूनी (Alberuni)

(b) इब्नबतूता (Ibn Battuta)

(c) अब्दुर्रज्जाक ( Abdur Razzaq)

(d) फ्रंस्वाबर्निचर (Francois Bernicher )

 

9. अलवार संत किसकी पूजा करते थे? Whom did the Alwar saints worship?

(a) शिव ( Shiva)

(b) लक्ष्मी (Lakshmi)

(c) विश्णु (Vishnu )

(d) कार्तिकेय (Kartikeya)

 

10. निजामुद्दीन औलिया किस सुफी सिलसिले से संबंधित है ? Nimamudwin Auliya is related to which Sufi order?

(a) चिश्ती (Chishti)

(b) सुहरावर्दी (Suharawardi)

(c) कादिरी (Kadiri)

(d) इनमें से कोई नहीं (None of these )

 

11. रामानंद के शिष्य कौन थे ? Who were the disciples of Ramanand?

(a) रैदास (Raidas )

(b) कबीर (Kabir)

(c) धन्ता एवं पीपा (dhanta and pipa)

(d) इनमें से कोई नहीं (None of these ) सही उत्तर : इनमें से सभी

 

12. कबीर के उपदेशों का संग्रह किस ग्रंथ में मिलता है ? In which book is the collection of Kabir's sermons found?

(a) गुरुग्रंथ साहिबा (Guru Granth Sahiba)

(b) बीजक (Bijak)

(c) गीत गोविन्द ( Geet Govind)

(d) इनमें से कोई नहीं (None of these )

 

13. उत्तर भारत में भक्ति आंदोलन लाने का श्रेय किसे है ? Who has the credit for bringing Bhakti movement in North India?

(a) रामानंद (Ramanand)

(b) कबीर (Kabir)

(c) नामक (named)

(d) बल्लाभाचार्य (Ballabhacharya)

 

14. खानकाह क्या है? What is Khanqah?

(a) सुफी संतों का घर (Home of Sufi saints)

(b) मुसलमानों का प्राथमिक विद्यालय (Primary school of Muslims)

(c) वैष्णवों का केन्द्र (Center of Baddha Vaishnavas)

(d) शिल्पकारों का कार्य स्थल (Work place of craftsmen )

 

15. मीरा किसकी भक्त थी । Whose devotee was Meera?

(a) राम (Ram)

(b) कृष्ण (Krishna)

(c) लक्ष्मी (Lakshmi)

(d) शिव (Shiva)

 

16. ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह कहाँ है ? Where is the Dargah of Khwaja Moinuddin Chishti?

(a) दिल्ली (Delhi)

(b) आगरा (Agra)

(c) जयपुर (Jaipur)

(d) अजमेर (Ajmer)

Click Here👇👇


Useful Link 

Class 9th & 10th

Click Here

Class 11th & 12th

Click Here

Economics

Click Here

Class 11th Model Question Solution

Click Here

Class 12th Model Question Solution

Click Here

Quiz

Click Here

JAC Exam. Question & Solution

Click Here

NEWS

Click Here

TGT-PGT-JPSC

Click Here

प्रपत्र

Click Here

JAC BOARD NEWS

Click Here

Online Test

Click Here

YouTube

Click Here

إرسال تعليق

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare