झारखण्ड
शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, राँची
(Jharkhand
Council of Educational Research And Training, Ranchi)
PROJECT
RAIL
(REGULAR
ASSESSMENT FOR IMPROVED LEARNING)
04.11.2023
विषय (sub ) - GEOGRAPHY
कक्षा
(Class) – 12th
समय
( Time ) - 90min.
पूर्णांक
(Marks) -40
सामान्य निर्देश :-
1. सभी प्रश्नों के उत्तर देना
अनिवार्य हैं। (All questions are compulsory)
2. इस प्रश्न-पत्र में कुल
16 प्रश्न हैं। ( The total no of question is 16. )
3. वस्तुनिष्ठ प्रश्न के लिए
2 अंक, अति लघु उत्तरीय प्रश्न के लिए 2 अंक, लघु उत्तरीय प्रश्न के लिए 3 अंक और दीर्घ
उत्तरीय प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित है। (2 marks are given for objective
question, 2 marks for very short answer question, 3 marks for short answer
question and marks for long answer question.)
4. गलत उत्तर के लिए कोई ऋणात्मक
अंक नहीं हैं। ( There is no negative marking for any wrong answer.)
5. वस्तुनिष्ठ प्रश्न 1 से
10 के लिए चार विकल्प दिए गए हैं, सही विकल्प (a, b,c,d) का चयन कर उत्तर पुस्तिका
में लिखना है। (Objective question 1 to 10 has four options, choose the correct
option's (a, b, c, d) and write down in the answer sheet.)
6. अति लघु उत्तरीय प्रश्न
11 12, लघु उत्तरीय प्रश्न 13 से 14 और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 15 से 16 का उत्तर अपनी
उत्तर पुस्तिका में लिखना है। (Write the answers to very short answer questions
11 to 12 short answer questions 13 to 14, and long answer questic 15 to 16 in
your answer sheet.
7. परीक्षा की समाप्ति से पहले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।(No students shall be allowed to leave the examination hall before the completion of the exam)
SECTION – A (2 X 10 = 20 ) (objective question )
(1) भारत में
सर्वाधिक जनघनत्व कहाँ पाया जाता है ?
(a) हरियाणा
(b) दिल्ली
(c) उत्तर प्रदेश
(d) बिहार
(2) 2011 की
जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से किस राज्य में भारत में शहरी जनसंख्या का अनुपात
सर्वाधिक है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) केरल
(c) गोवा
(d) तमिलनाडु
(3) निम्न में
से कौन सा भू-उपयोग संवर्ग नहीं है ?
(a) परती भूमि
(b) सीमांत भूमि
(c) निवल बोया क्षेत्र
(d) कृषि
योग्य व्यर्य भूमि
(4) वे स्थान
जहाँ नगरपालिका तथा कैंटोनमेंट बोर्ड होता है, कहलाते हैं -
(a) महानगर
(b) पर्यटन नगर
(c) प्रशासनिक
नगर
(d) धार्मिक
नगर
(5) बाँस ड्रिप
सिंचाई प्रणाली प्रसिद्ध हैं -
(a) बिहार में
(b) पंजाब में
(c) मेघालय में
(d) केरल में
(6) 'बीटल' नामक
कीड़ा किस फसल के बगान में लगता है ?
(a) रबड़
(b) कपास
(c) गन्ना
(d) कहवां
(7) निम्न में
से कौन - सा सिंचित क्षेत्रों में भू-निम्नीकमरण का प्रमुख प्रकार है ?
(a) अवनालिका अपरदन
(b) वायु अपरदन
(c) मृदा लवणता
(d) भूमि पर सिल्ट का जमाव
(8) उस राज्य
की पहचान करें जिसमें धान की तीन फसलें, औस, अमन और बोरो उगाई जाती है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) तेलांगना
(d) असम
(9) राष्ट्रीय
चावल अनुसंधान संस्थान भारत में कहाँ स्थित है ?
(a) कटक
(b) कोलकाता
(c) चेन्नई
(d) देहरादून
(10) भारत के
किस राज्य में जूट का उत्पादन सर्वाधिक है ?
(a) बिहार
(b) पश्चिम बंगाल
(c) उत्तर प्रदेश
(d) असम
SECTION – B ( 2 X 2 = 4 ) ( Very short answer question)
(11) जनसंख्या
संघटन क्या है ?
उत्तर - जनसंख्या संघटन जनसंख्या
की संरचना को दर्शाता है। अर्थात् किसी देश में जनसंख्या की आयु वर्ग, लिंग, साक्षरता
स्तर, स्वास्थ्य दशाओं, व्यवसाय तथा आय के स्तर के आधार पर क्या स्थिति है।
(12) कृषि गहनता
क्या है ?
उत्तर -एक निश्चित कृषि क्षेत्र पर एक फसल वर्ष में कितनी बार फसलों को उत्पादित किया जाता है। कृषि फसलों की यह आवृति कृषि गहनता कहलाती है ।
SECTION – C ( 2X3 = 6 ) ( short answer question)
(13) ग्रामीण
बस्तियों के प्रकार लिखें?
उत्तर - ग्रामीण बस्तियों के
प्रकार - मुख्यतः 4 प्रकार
(i) गुच्छित बस्तियाँ
(ii) अर्द्ध गुच्छित बस्तियाँ
(iii) पल्ली बस्तियाँ
(iv) परिक्षिप्त या एकाकी बस्तियाँ
(14) महानगर
क्या होते हैं ? ये नगरीय संकुलों से किस प्रकार भिन्न होते हैं ?
उत्तर - 10 लाख से 50 लाख तक
की जनसंख्या वाले नगरों को महानगर कहा जाता है जबकि कोई महानगर एवं मेगा नगर मिलकर
नगरीय संकुल बनाते हैं जिनमें जनसंख्या 50 लाख से अधिक होती है।
SECTION – D ( 2 X5 = 10 ) ( Long answer question)
(15) भारत में
जनसंख्या के वितरण एवं घनत्व को प्रभावित करने वाले कारक की समीक्षा करें।
उत्तर- किसी भी देश की जनसंख्या का वितरण एवं घनत्व वहाँ
पाई जाने वाली जलवायु प्राकृतिक स्थिति, भू-संसाधन, भूमि की भरण-पोषण की क्षमता और
परिवहन के साधनों की सुविधा पर निर्भर करता है।
(I) भौगोलिक कारक -
(a) धरातलीय संरचना
(b) जलवायु
(c) मिट्टी का उपजाऊपन
(d) जलापूर्ति
(c) खनिज पदार्थ
(a) धरातलीय संरचना - समतल
मैदानी भाग अन्य भूभागों की अपेक्षा घने बसे होते हैं। जैसे- गंगा - सिंधु-ब्रह्मपुत्र
का मैदान ।
(b) जलवायु समशीतोष्ण जलवायु
एवं उपयुक्त वर्षा वाले क्षेत्र जनसंख्या में सघन होते हैं।
(c) मिट्टी का उपजाऊपन मिट्टी
उपजाऊ होने से मनुष्य की मूलभूत आवश्यकतावों की पूर्ति सहज हो जाती है।
(d) जलापूर्ति पर्याप्त जल
की आपूर्ति वाले क्षेत्र घने बसे होते है ।
(e) खनिज पदार्थ - खनिज पदार्थों
की उपलब्धता जनसंख्या के घनत्व को बढ़ाती है। खनिजों के खनन से अनेकों उद्योग का विकास
होता है।
(II) मानवीय कारक -
(a) नगरीकरण - इसके कारण सुरक्षा,
रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा आदि सुविधाओं का विकास नगरों में होता है।
(b) परिवहन साधनों का विकास
इसके विकास के साथ-साथ जनसंख्या में भी वृद्धि होती जाती है।
(c) औद्योगीकरण औद्योगिक दृष्टि
से विकसित प्रदेशों में जनसंख्या का घनत्व उच्च पाया जाता है।
(d) राजनीतिक कारण - प्रायः
जो क्षेत्र स्थायी रूप से शांत होते है, वहाँ जनसंख्या का बसाव अधिक होता है।
उपर्युक्त कारकों के अलावें
सामाजिक कारण, सरकार की नीतियाँ आदि भी जनसंख्या के वितरण और घनत्व को प्रभावित करती
हैं ।
(16) भारतीय
कृषि की प्रमुख समस्याओं की व्याख्या कीजिए ।
उत्तर - कृषि भारत की अर्थव्यवस्था
को मजबूत बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और आबादी के एक बड़े भाग को आजीविका
प्रदान करती है। इस क्षेत्र को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जो इसके विकास
में बाधा डालती है ।
भारतीय कृषि की प्रमुख समस्याएँ
इस प्रकार है -
(i) छोटे खेत तथा बिखण्डित
जोते
(ii) अनियमित मानसून पर निर्भरता
(iii) निम्न उत्पादकता
(iv) कृषि के प्रति नई पीढ़ी
में रूचि का अभाव
(v) भूमि सुधारों में कमी
(vi) वाणिज्यीकरण का अभाव
(vii) कृषि योग्य भूमि का निम्नीकरण
Click Here👇👇