Class 11 Economics अध्याय 7. सूचकांक Question Bank-Cum-Answer Book
Class 11 Economics अध्याय 7. सूचकांक Question Bank-Cum-Answer Book प्रश्न बैंक - सह - उत्तर पुस्तक (Question Bank-Cum-Answer Book) Class - 11 अर्थशास्त्र (Economics) 7.
सूचकांक पाठ के मुख्य बिन्दु *
मदों के सापेक्षिक परिवर्तनों को मापने के लिए सूचकांक एक सांख्यिकीय विधि है। *
दो अवधि में से जिस अवधि के साथ तुलना की जाती है, उसे आधार अवधि के रूप में जाना
जाता है। *
आधार अवधि में सूचकांक का मान 100 होता है। *
सूचकांक में जब आधार अवधि की मात्रा को भार के रूप में प्रयोग करते हैं तो उसे
लेस्पेयर कीमत सूचकांक कहते हैं। *
सूचकांक में जब वर्तमान अवधि की मात्रा को भार के रूप में प्रयोग करते हैं तो, उसे
पाशे का मूल्य सूचकांक कहते हैं। *
उपभोक्ता कीमत सूचकांक को निर्वाह सूचकांक के नाम से भी जानते हैं। *
उपभोक्ता कीमत सूचकांक खुदरा कीमतों में औसत परिवर्तन को मापता है। *
भारत में तीन उपभोक्ता कीमत सूचकांक बनाए जाते हैं। ये हैं, औद्योगिक श्रमिकों के
लिए CPI, शहरी गैर शारीरिक कर्मचारियों के लिए CPI तथा कृषि श्रमिकों के लिए CPI *
औद्योगिक श्रमिकों के भार-योजना में खाद्य पदार्थों को सबसे अधिक भार दिया गया है। *
मुद्रास्फीति की दर थोक कीमत सूचकांक द्वारा ज्ञात की जाती है। *
सेंसेक्स…