Economics Short Mock Test-2
Full marks-25.
Time:-45 minutes.
Date:-22.12.2023
नोट: सभी प्रश्न का उत्तर अनिवार्य है
• प्रश्न संख्या 1 से 16 तक एक अंक है।
• प्रश्न संख्या 17 एंव 18 के लिए दो-दो अंक है।
• प्रश्न संख्या 19 के लिए 5 अंक है।
Section- A (16 X 1=16) (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
1. राष्ट्रीय आय में निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है:-
(A)
लगान, मजदूरी, ब्याज
(B)
लगान, लाभ, ब्याज
(C)
लगान, मजदूरी, वेतन
(D) लगान, मजदूरी, वेतन, ब्याज, लाभ
2. राष्ट्रीय आय का मापन
निम्नलिखित में किस विधि से किया जाता है?
(A)
उत्पादन विधि
(B)
आय विधि
(C)
व्यय विधि
(D) ये सभी
3. तृतीयक क्षेत्र के अन्तर्गत निम्नलिखित में कौन की सेवाएँ सम्मिलित है
?
(A)
खनन
(B)
निर्माण
(C) संचार
(D)
पशुपालन
4. प्राथमिक क्षेत्र में
निम्नलिखित में कौन शामिल है ?
(A)
भूमि
(B)
वन
(C)
खनन
(D) ये सभी
5. निम्नलिखित में किसके अनुसार "मुद्रा वह है जो मुद्रा का कार्य
करें " -
(A) हार्टले विदर्स
(B) हाट्रे
(C)
प्रो० थामस
(D)
प्रो० कीन्स
6. मुद्रा का कार्य है
(A)
विनिमय का माध्यम
(B)
मूल्य का मापक
(C)
मूल्य का संचय
D) ये सभी
7. जनता का बैंक कौन सा है
?
(A) व्यापारिक बैंक
(B)
केन्द्रीय बैंक
(C)
A तथा B दोनो
(D)
इनमें से कोई नहीं
8. ATM का पूर्ण रूप क्या है?
(A)
एनी टाइम मनी
(B)
ऑल टाईम मनी
(C) आटोमेटेड टेलर मशीन
(D)
A and B Bath
9. केन्द्रीय बैंक द्वारा
कौन सी मुद्रा जारी की जाती है ?
(A) चलन मुद्रा
(B)
साख मुद्रा
(C)
सिक्के
(D)
इनमें से सभी
10. केन्द्रीय बैंक के निम्नलिखित में कौन से कार्य है?
(A)
नोट निर्गमन का एकाधिकार
(B)
सरकार का बैंकर
(C)
विदेशी विनिमय कोषो का संरक्षक
(D) उपर्युक्त सभी
11. रिजर्व बैंक आफ इंडिया
की स्थापना हुई
(A)
1947
(B) 1935
(C)
1937
(D)
1945
12. देश में कागजी नोटो को कौन जारी करता है ?
(A)
व्यवसायिक बैंक
(B) केन्द्रीय बैंक
(C)
विश्व बैंक
(D)
औधोगिक बैंक
13. भारत में एक रूपया का नोट कौन जारी करता है ?
(A)
भारतीय रिजर्व बैंक
(B) भारत सरकार का वित्त मंत्रालय
(C)
भारतीय स्टेट बैंक
(D)
इनमें से कोई नही
14. भारत का वित्तीय वर्ष है ?
(A) 1 अप्रैल से 31 मार्च
(3)
1 जनवरी से 31 दिसम्बर
(C)
30 अक्टूबर से 1 सितम्बर
(D)
इनमें से कोई नहीं
15. बजट की अवधि क्या होती है
(A) वार्षिक
(B)
दो वर्ष
(C)
पाँच वर्ष
(D)
दस वर्ष
16. प्रत्यक्ष कर के अन्तर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता
है ?
(A)
आप कर
(B)
उपहार कर
(C) A and B
(D)
उत्पाद कर
Section- B (2 x 2=4) लघु उत्तरीय प्रश्न
17. मुद्रा के प्राथमिक कार्य समझाइए ?
उत्तर
- मुद्रा के प्राथमिक कार्य निम्नलिखित है:
(1)
विनिमय का माध्यम :- मुद्रा विनिमय के माध्यम के रूप
में कार्य करती है। आधुनिक अर्थव्यवस्था का आधार विनिमय ही है और विनिमय का कार्य
मुद्रा द्वारा ही किया जाता है।
(2)
मूल्य का मापक
:- मुद्रा मूल्य मापन की इकाई का कार्य करती है। दूसरे शब्दों में कहा जा सकता है
कि मुद्रा द्वारा मूल्य को मापा जा सकता है।
18. सरकारी बजट की परिभाषा दें
उत्तर
- बजट एक ऐसा प्रपत्र है जिसमे सार्वजनिक आय-व्यय
की एक स्वीकृत योजना है। साधारण शब्दो में बजट सरकार के एक वित्तीय वर्ष के दौरान
होनेवाली आय-व्यय का व्यौरा होता है, केन्द्र
सरकार बजट के माध्यम से देश को यह बताती है कि उसको किन मदों से आय प्राप्त होगी और
वह किन मदों पर कितना खर्च करेगी।
Section- C (5 x 1=5) दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
19. एक केन्द्रीय बैंक के मुख्य कार्यों का वर्णन कीजिए
उत्तर
- केन्द्रीय बैंक के निम्नलिखित मुख्य
कार्य है :-
(1)
नोट निर्गमन का एकाधिकार :- वर्तमान समय में संसार
के प्रत्येक देश में नोट छापने का एकाधिकार केवल केन्द्रीय बैंक को ही प्राप्त होता है।
(2)
सरकार का बैंकर:- केन्द्रीय बैंक सरकार के बैंक के
रूप में सभी कार्य करती है जो एक व्यापारिक बैंक अपने ग्राहक के लिए करता है।
(3)
बैंकों का
बैंक :- केन्द्रीय बैंक देश के अन्य बैंको के लिए
बैंक का कार्य करता है। केन्द्रीय
बैंक का अन्य बैंक के साथ लगभग वही संबंध होता
है जो एक साधारण
बैंक का
अपने ग्राहकों के साथ
होता है।
(4) अंतिम ऋणदाता :- केन्द्रीय बैंक देश के अन्य बैंको के लिए अंतिम ऋणदाता के रूप में कार्य करता है।