Class 12th ECONOMICS PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 09.12.2023

Class 12th ECONOMICS PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 09.12.2023

Class 12th ECONOMICS PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 09.12.2023


झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, राँची

(Jharkhand Council of Educational Research And Training. Ranchi )

PROJECT RAIL

(REGULAR ASSESSMENT FOR IMPROVED LEARNING)

09.12.2023

विषय (sub ) - ECONOMICS

समय ( Time ) 90min.

कक्षा (Class) – 12th

पूर्णांक (Marks) -40

सामान्य निर्देश

1) सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है।

2) इस प्रश्न-पत्र में कुल 16 प्रश्न है।

3) वस्तुनिष्ठ प्रश्न के लिए 2 अंक, अति लघु उत्तरीय प्रश्न के लिए 2 अंक, लघु उत्तरीय प्रश्न के लिए 3 अंक और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित है।

4) गलत उत्तर के लिए कोई ऋणात्मक अंक नहीं है।

5) वस्तुनिष्ठ प्रश्न 1 से 10 के लिए चार विकल्प दिए गए है, सही विकल्प (a, b, c, d) का चयन कर उत्तर पुस्तिका में लिखना है।

6. अति लघु उत्तरीय प्रश्न 11 से 12, लघु उत्तरीय प्रश्न 13 से 14, और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 15 से 16 का उत्तर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखना है।

7. परीक्षा की समाप्ति से पहले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नही होगी ।

Section - A 10x 2 = 20

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

1. वस्तु विनिमय प्रणाली की कठिनाई है:-

a) आवश्यकताओं के दोहरे संयोग का अभाव

b) वस्तु की विभाज्यता की समस्या

c) मुल्य का मापन का अभाव

d) उपर्युक्त सभी

2. मुद्रा के कार्य है

a) विनिमय का माध्यम

b) मूल्य का मापक

c) धन का संचय

d) उपर्युक्त सभी

3. भारतीय रिर्जव बैंक की स्थापना कब हुई थी ?

a) 1947

b) 1935

c) 1937

d) 1950

4 साख मुद्रा का विस्तार होता है जब नकद कोष अनुपात (CRR)

a) घटती है

b) बढ़ती है

c) A एवं B दोनों

d) इनमें कोई नहीं

5 साख गुणक का सुत्र है

a) `\frac1{C R R}`

b) प्राथमिक जमा (PD) X`\frac1{C R R}`

c) Cash x CRR

d) इनमें कोई नहीं

6. साख का नियंत्रण कौन करता है?

a) भारत सरकार

b) भारतीय रिर्जव बैंक

c) व्यापारिक बैंक

d) योजना आयोग

7 केन्द्रीय बैंक द्वारा साख नियंत्रण का विधि है :-

a) बैंक दर

b) नकद कोष अनुपात

c) खाली बाजार क्रियाएँ

d) उपर्युक्त सभी

8. APC + APS = ?

a) 0

b) 1

c)

d) इनमें कोई नहीं

9. निवेश गुणक को सूचित किया जाता है 

a) k =`\frac{\Delta S}{\Delta I}`

b) k =`\frac{\Delta Y}{\Delta I}`

c) k=1-S

d) इनमें कोई नहीं

10. निम्न में कौन सही है?

a) k = `\frac1{MPC}`

b) k = `\frac1{MPS}`

c) k = `\frac1{1-MPS}`

d) k = `\frac1{1+MPS}`

SECTION-B (2X2=4) Very Short Answer Type Questions :-

11. मुद्रा पूर्ति क्या है?

उत्तर - मुद्रा पूर्ति में तात्पर्य किसी समय विशेष पर एक देश में प्रचलित वैधानिक मुद्रा की कुल मात्रा से है। वैधानिक मुद्रा में देश में चलन में आये नोट व सिक्के शामिल है जोकि विनिमय के माध्यम के रूप में काम में लाये जाते हैं।

12 निवेश गुणक क्या है?

उत्तर - डिल्लर्ड के शब्दों में, "निवेश में की गई वृद्धि के परिणामस्वरूप आय में होने वाली वृद्धि के अनुपात को निवेश गुणक कहा जाता है।"

`K=\frac{\Delta Y}{\Delta I}`

(यहाँ K = गुणक;  ∆I = निवेश में परिवर्तन;  ∆Y = आय में परिवर्तन)

Section C (2x3=6) Short Answer Type Questions

13. केन्द्रीय बैंक तथा व्यवसायिक बैंक में अन्तर स्पष्ट करें?

उत्तर - इन दोनों में मुख्य अंतर निम्न है

1. केंद्रीय बैंक एक उच्च बैंक है, यह सब बैंकों का बैंक है। इसके विपरीत व्यापारिक बैंक केंद्रीय बैंक के नियंत्रण के अंतर्गत कार्य करता है।

2. व्यापारिक बैंक लाभ अधिकतमीकरण पर अपना ध्यान केंद्रित करता है, जबकि केंद्रीय बैंक का लक्ष्य सामाजिक कल्याण है।

3. व्यापारिक बैंक, साख निर्माण के माध्यम से, साख के प्रवाह मे अपना योगदान देते हैं। इसके विपरीत केंद्रीय बैंक साख के प्रवाह को नियंत्रित करता है।

4. व्यापारिक बैंक सामान्य जनता से जमाएं स्वीकार करते हैं और व्यक्तियों तथा परिवारों को ऋण देते हैं। केंद्रीय बैंक ऐसा नहीं करता

5. केंद्रीय बैंक देश के विदेशी मुद्रा कोष का अभिरक्षक है। जबकि व्यापारिक बैंक नहीं है ।

6. केंद्रीय बैंक मुद्रा जारी करता है, व्यापारिक बैंकों के पास ऐसा अधिकार नहीं है।

7. केंद्रीय बैंक मौद्रिक मामलों पर सरकार का सलाहकार है, जबकि व्यापारिक बैंक नहीं है।

14 सीमांत उपभोग प्रवृत्ति (MPC) तथा सीमांत बचत प्रवृत्ति (MPS) में संबंध की व्याख्या करें।

उत्तर- सीमांत उपभोग प्रवृत्ति (MPC) तथा सीमांत बचत प्रवृत्ति (MPS) के सम्बंध को निम्नलिखित समीकरण की सहायता से स्पष्ट किया जा सकता है।

हम जानते हैं कि   ΔY = ΔC + ΔS

`\therefore MPC+MPS=\frac{\Delta C}{\Delta Y}+\frac{\Delta S}{\Delta Y}`

`=\frac{\Delta C+\Delta S}{\Delta Y}+\frac{\Delta Y}{\Delta Y}=1`

 MPC + MPS = 1

MPC = 1 - MPS

MPS = 1 - MPC

समीकरण से स्पष्ट है कि सीमांत बचत प्रवृत्ति तथा सीमांत उपभोग प्रवृत्ति का योग सदैव 1 के बराबर होता है

MPS तथा MPC के उपर्युक्त संबंध से स्पष्ट है कि आय के दो मुख्य कार्य है - उपभोग तथा बचत। उपभोग और बचत मिलकर आय के बराबर होते हैं।

SECTION - D (5x2=10)

15. केन्द्रीय बैंक के कार्यों का वर्णन करें।

उत्तर - केंद्रीय बैंक द्वारा किए जाने वाले मुख्य कार्य निम्नलिखित हैं

1. मुद्रा जारी करना :- वर्तमान समय में संसार के प्रत्येक देश में नोट (मुद्रा ) छापने का एकाधिकार केवल केंद्रीय बैंक को ही प्राप्त होता है और केंद्रीय बैंक द्वारा जारी किए गए नोट सारे देश में असीमित विधिग्राह्म के रूप में घोषित होते हैं

2. सरकार का बैंक :- केंद्रीय बैंक सभी देशों में सरकार के बैंकर, एजेंट एवं वित्तीय परामर्शदाता के रूप में कार्य करते हैं। सरकार बैंकर के रूप में यह सरकारी विभागों के खाते रखता है तथा सरकारी कोषों की व्यवस्था करता है। यह सरकार के लिए उसी प्रकार कार्य करता है जिस प्रकार व्यवसायिक बैंक अपने ग्राहकों के लिए करते हैं। आवश्यकता पड़ने पर सरकार को बिना ब्याज के ऋण दिया जाता है।

3.  बैंकों का बैंक :- केंद्रीय बैंक देश के अन्य बैंकों के लिए बैंक का कार्य करता है। केंद्रीय बैंक अन्य बैंकों के नगद कोष का कुछ भाग अपने पास जमा के रूप में रखता है, ताकि ग्राहकों की मांग होने पर वह उनके धन की अदायगी कर सके।

4. बैंको का निरीक्षण :- बैंकों का बैंक होने के कारण केंद्रीय बैंक वाणिज्य बैंकों का निरीक्षण भी करता है। इसके लिए उसे ये कार्य करने होते हैं - (a) वाणिज्यिक बैंकों को लाइसेंस जारी करना (b) देश के विभिन्न भागों तथा विदेशों में वाणिज्यिक बैंकों की शाखाएं खुलवा कर उनका विस्तार करना (c) वाणिज्यिक बैंकों का विलयन तथा (d) बैंको का परिसमापन

5. अन्तिम ऋणदाता

6. देश के विदेशी मुद्रा कोषों का संरक्षण

7. समाशोधन गृह का कार्य

8. साख मुद्रा का नियंत्रण

9. आंकड़े इकट्ठा करना

10. अन्य कार्य - (a) कृषि वित्त (b) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा सम्मेलन (c) मुद्रा तथा बिल बाजार (d) फटे पुराने नोट वापिस लेना।

16. सकल मांग एवं सकल पूर्ति द्वारा आय एवं रोजगार का निर्धारण किस प्रकार होता है? रेखाचित्र द्वारा वर्णन करें।

उत्तर- य के जिस स्तर पर समग्र मांग (AD), समग्र पूर्ति (AS) के बराबर होती हैउस आय को संतुलन आकहते हैं

       हम जानते हैं कि,

                          कुल पूर्ति = आय = उपभोग + बचत

                            AS = Y = C + S

                      कुल मांग = उपभोग व्यय + निवेश व्यय

                             AD = C + I

                          संतुलन तब होता है जब

                             AS = AD

                         C + S = C + I

                                S = I

इस प्रकार AS और AD की समानता में ही S और I की समानता निहित है।

इस प्रकार S और I की समानता में ही AS और AD की समानता निहित है।

Class 12th ECONOMICS PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 09.12.2023

चित्र में, Q बिंदु पर संतुलन हो रहा है। जहां नियोजित बचतनियोजित निवेश के बराबर है।

अतः आय , उत्पादन, रोजगार OL निर्धारित होती है।

तालिका द्वारा बचत तथा निवेश में समानता के रूप में संतुलन आय को दिखाया गया है।

आय

(Y)

Y = C = I &

Y =C +S

उपभोग

( C )

बचत

(S)

Y-C

निवेश

(I)

बचत और निवेश

(S & I)

0

50

-50

100

I > S

100

100

0

100

I > S

200

150

50

100

I > S

300

200

100

100

I = S

400

250

150

100

I < S

संतुलन S = I = 100 पर स्थापित होता है। Y का संतुलन स्तर = 300

झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, राँची

(Jharkhand Council of Educational Research And Training. Ranchi )

PROJECT RAIL

(REGULAR ASSESSMENT FOR IMPROVED LEARNING)

9.12.2023

विषय (sub) - Economics (COMMERCE)

समय ( Time ) 90min.

कक्षा (Class) – 12th

पूर्णांक (Marks) -40

सामान्य निर्देश

1) सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है।

2) इस प्रश्न-पत्र में कुल 16 प्रश्न है।

3) वस्तुनिष्ठ प्रश्न के लिए 2 अंक, अति लघु उत्तरीय प्रश्न के लिए 2 अंक, लघु उत्तरीय प्रश्न के लिए 3 अंक और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित है।

4) गलत उत्तर के लिए कोई ऋणात्मक अंक नहीं है।

5) वस्तुनिष्ठ प्रश्न 1 से 10 के लिए चार विकल्प दिए गए है, सही विकल्प (a, b, c, d) का चयन कर उत्तर पुस्तिका में लिखना है।

6. अति लघु उत्तरीय प्रश्न 11 से 12, लघु उत्तरीय प्रश्न 13 से 14, और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 15 से 16 का उत्तर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखना है।

7. परीक्षा की समाप्ति से पहले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नही होगी ।

Section - A 2x10 = 20

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

1. बजट का घटक है ?

a) बजट प्राप्तियाँ

b) बजट व्यय

c) (a) एवं (b) दोनों

d) इनमें से कोई नहीं

2. प्रत्यक्ष कर है

a) आय कर

b) उपहार कर

c) A एवं B दोनों

d) इनमें से कोई नहीं

3. भारत में वित्तीय वर्ष होता है

a) 1 अप्रेल से 31 मार्च

b) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर

c) 1 अक्टुबर से 30 सितम्बर

d) इनमें से कोई नहीं

4. बजट का उद्देश्य है

a) आर्थिक विकास को बढ़ाना

b) संतुलित क्षेत्रिय विकास 

c) आय एवं धन का पून वितरण

d) उपर्युक्त सभी

5. निम्न में अप्रत्यक्ष कर है

a) विक्रय कर

b) सीमा शुल्क

c) उत्पाद शुल्क

d) उपर्युक्त सभी

6. निम्न में राजकोषीय नीति है

a) सार्वजनिक व्यय

b) कर

c) सार्वजनिक ऋण

d) उपर्युक्त सभी

7. सरकार का वैसा खर्च जिससे प्रकार का परिसम्पती का सृजन नहीं होता है, कहलाता है

a) राजस्व व्यय

b) पूँजीगत व्यय

c) A एवं B दोनों

d) इनमें कोई नहीं

8. असंतुलित बजट में

a) आय व्यय से अधिक होता है

b) व्यय आय से अधिक होता है

c) घाटे का ऋण से पुर्ति करना

d) केवल b तथा c

9. निम्न में पूँजीगत व्यय है ?

a) व्याज प्राप्ति 

b) घर का खरीद

c) मशीनों के खरीद पर खर्च

d) उपर्युक्त सभी

10. बजट का अवधि होता है ?

a) एक वर्ष

b) दो वर्ष

c) पाँच वर्ष

d) दस वर्ष

SECTION B (2X2=4) Very Short Answer Type Questions :-

11. बजट को परिभाषित करें

उत्तर :- बजट वह वित्तीय विवरण होता है जिससे सरकार का अगामी व के लिए संभावित आय एवं नियोजित व्यय का विवरण अथवा लेखा-जोखा होता है।

12. बजट के उद्देश्य लिखें

उत्तर :- बजट के मुख्य उद्देश्य निम्न है :-

1. आर्थिक विकास को प्रोत्साहन करना।

2. संतुलित क्षेत्रिय विकास करना।

3. आय एवे धन के पुर्नवितरण करना।

4. रोजगार का अवसर सृजन करना।

Section-C (2x3=6) Short Answer Type Questions

13. राजस्व व्यय क्या है ?

उत्तर :- राजस्व व्यय (Revenue Expenditure) राजस्व व्यय सरकार द्वारा की गई वह व्यय होता है जिससे न तो सरकार का परिसम्पति का सृजन होता है और न ही सरकार की उत्तरदायित्व कम होता है।

14. प्राथमिक घाटा क्या है

उत्तर :- प्राथमिक घाटाा राजकोषिय घाटा तथा व्याज भुगतान के अन्तर को प्राथमिक घाटा कहते है।

प्राथमिक घाटा = राजकोषिय घाटा - व्याज भूगतान

SECTION D (5x2=10)

15. प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कर में अन्तर स्पट करें 

उत्तर :- प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कर में मुख्य अंतर निम्न हैं:-

प्रत्यक्ष कर

अप्रत्यक्ष कर

1. यह कर प्रत्यक्ष रूप से उसी व्यक्ति को चुकाना भूगतान करना पड़ता है जिस पर यह कर सरकार द्वारा लगाया जाता है।

1. यह कर उन व्यक्ति द्वारा नहीं भूगतान करना पड़ता है जिसपर यह कर सरकार द्वारा लगाया जाता है बल्कि उसे दूसरों पर टाल दिया जाता है

2. आय कर सम्पति कर इत्यादि प्रत्यक्ष कर का उदाहरण है।

2. विक्रय कर, वस्तु एवं सेवा कर इत्यादि अप्रत्यक्ष कर का उदाहरण है।

3. इसे दूसरों पर टाला नहीं जा सकता है।

3. इसे दूसरों पर टाला जा सकता है।

4. इसमें करभार एवं कर दवाव दोनों एक ही व्यक्ति पर पड़ता हैं।

4. इसमें करभार एवं कर दबाव दोनों अलग अलग व्यक्ति पर पड़ता है।

16. संतुलित बजट असंतुलित बजट एवे घाटे का बजट की व्याख्या करें।

उत्तर :- संतुलित बजट :- संतुलित बजट वह बजट होता है जिसमें सरकार का संभावित आय एवं नियोजित व्यय दोनों एक दूसरें के बराबर होता है।

संतुलित बजट = सरकार का संभावित आय = सरकार का नियोजित व्यय

असंतुलित बजटः- असंतुलित बजट वह बजट होता है जिसमें सरकार का नियोजित व्यय, संभावित आय बराबर नहीं होता है। यह निम्न दो प्रकार के हो सकते है।

1. घाटे का बजट

2. बजट अधिक

घाटे का बजट :- यह वह बजट होता है जिसमें सरकार का नियोजित व्यय, संभावित आय से अधिक होता है।

घाटे का बजट = नियोजित व्यय > संभावित आय 

Click Here👇👇

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare