Class 11th HINDI "CORE" PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 15.02.2024

Class 11th HINDI "CORE" PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 15.02.2024

Class 11th HINDI "CORE" PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 15.02.2024

झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् रॉची

PROJECT RAIL (REGULAR ASSESMENT FOR IMPROVED LEARNING)

15.02.2024

विषय : HINDI "CORE"

कक्षा : 11

समय : 1 घंटा 30 मिनट

पूर्णांकः 40

सामान्य निर्देश :-

1 सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है।

2 इस प्रश्न पत्र में कुल 16 प्रश्न है।

3 वस्तुनिष्ठ प्रश्न के लिए 2 अंक, अति लघुउतरीय प्रश्न के लिए 2 अंक, लघु उतरीय प्रश्न के लिए 3 अंक, दीर्घ उतरीयप्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित है।

4 गलत उतर के लिए कोई ऋणात्मक अंक नहीं है।

5 वस्तुनिष्ठ प्रश्न 1 से 10 के लिए चार विकल्प दिए गए हैं सही विकल्प क ख ग घ का चयन कर उतर पुस्तिका में लिखना है।

6 लघु उतरीय प्रश्न 11 से 16 तक का उतर अपनी उतर पुस्तिका में लिखना है।

7 परीक्षा की समाप्ति से पहले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

Section -A (2 x10 = 20) (वस्तुनिष्ठ प्रश्न )

1 'भारत माता की जय' के नारे से किसका स्वागत होता है ?

(क) मोतीलाल नेहरू का

(ख) जवाहरलाल नेहरू का

(ग) सुभाष चन्द्र बोस का

(घ) सरदार पटेल का

2 " यकसाँ" कैसा था ?

(क) एक समान

(ख) अलग-अलग

(ग) विभाजित

(घ) मजबूत

3 नेहरु जी का जन्म कब हुआ था ?

(क) सन् 1888 में

(ख) सन् 1889 में

(ग) सन् 1891 में

(घ) सन् 1892 में

4 'भारत माता' दरअसल क्या है ?

(क) सेना

(ख) नेता

(ग) करोडो देशवासी

(घ) जमीन

5 'सबसे खतरनाक' नामक कविता के रचयिता कौन हैं ?

(क) रामनरेश त्रिपाठी

(ख) दुष्यन्त कुमार

(ग) अवतार सिंह पाश

(घ) त्रिलोचन

6 अपने सपनों का मर जाना कैसा होता है ?

(क) भयानक

(ख) भयंकर

(ग) सबसे बुरा

(घ) अच्छा

7 समय के गतिशील होने पर भी इसका रुका होना है -

(क) सबसे भयावह

(ख) सबसे भयानक

(ग) सबसे खतरनाक

(घ) सबसे बुरा

8 सबसे खतरनाक नहीं होती है -

(क) मेहनत की लूट

(ख) मेहनत की रोटी

(ग) मेहनत की कमाई

(घ) इनमे से कोई नहीं

9 समय पर दी जाने वाली हर सुचना कहलाती है -

(क) समाचार

(ख) फीचर

(ग) सम्पादन

(घ) इनमे से कोई नहीं

10 निम्न में से कौन सा एक समाचार के तत्व नहीं हैं ?

(क) नवीनता

(ख) निकटता

(ग) प्रभाव

(घ) प्राचीनता

Section -B (2 x 2 = 4) (अति लघू उतरीय प्रश्न )

11. 'भारत माता' पाठ नेहरु जी के किस पुस्तक का पाँचवा अध्याय है ?

उत्तर - 'भारत माता' पाठ नेहरु जी के पुस्तक 'हिंदुस्तान की कहानी' का पाँचवा अध्याय है ।

12. अवतार सिंह पाश का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?

उत्तर - अवतार सिंह पाश का जन्म सन् 1950 को तलवंडी सलेम गाँव, जिला जालंधर (पंजाब) में हुवा था ।

Section -C (2 x 3 = 6) (लघू उतरीय प्रश्न )

13. आजादी से पूर्व किसानों को किन समस्याओं का सामना करना पड़ता था ?

उत्तर - आजादी से पूर्व किसानों को आर्थिक मंदी, गरीबी, कर्जदारों, पूंजीपतियों, जमींदारों, महाजनों, के अत्यधिक कर और ब्याज, पुलिस के जुल्म आदि समस्याओं का सामना करना पड़ता था

14. कवि अवतार सिंह पाश ने किस आशय से मेहनत की लूट, पुलिस की मार, गद्दारी, लोभ को सबसे खतरनाक नहीं माना है ?

उत्तर कवि ने मेहनत की लूट, पुलिस की मार, गद्दारी, लोभ को सबसे खतरनाक नहीं माना है, क्योंकि इन तीनो में आशा व उम्मीद की किरण बची रहती है | इनका प्रभाव सीमित होता है। इन क्रियाओं में प्रतिरोधक क्षमता बनी रहती है | इन स्थितियों को बदला जा सकता है ।

Section -D (2 x 5 = 10) (दीर्घ उतरीय प्रश्न )

15. समाचार क्या है ? समाचार की परिभाषा लिखें ।

उत्तर - हम हर दिन समाचार सुनते हैं या टेलीविजन और रेडियो पर समाचार देखते व सुनते हैं या फिर इन्टरनेट पर समाचार देखते हैं और पढ़ते हैं | इन विभिन्न समाचार माध्यमो के जरिए दुनिया भर के समाचार हमारे घरों में पहुँचते हैं । समाचार संगठनों में काम करने वाले पत्रकार देश-दुनिया में घटने वाली घटनाओं को समाचार के रूप में परिवर्तित करके हम टक पहुँचाते हैं। इसके लिए प्रतिदिन सूचनाओं का संकलन करते हैं और उन्हें समाचार के प्रारूप में ढालकर प्रस्तुत करते हैं | इस प्रक्रिया को पत्रकारिता कहते हैं।

समाचार की परिभाषा: समाचार की कुछ परिभाषाएँ निम्नलिखित है -

(i) प्रेरक और उत्तेजित कर देने वाली हर सुचना समाचार है ।

(ii) 'समय पर दी जाने वाली हर सुचना समाचर का रूप धारण कर लेती है ।'

(iii) 'किसी घटना का रिपोर्ट ही समाचार है ।'

(iv) 'समाचार जल्दी में लिखा गया इतिहास है ।'

उपर्युक्त परिभाषाओं को देखते हुवे सामान्य रूप से समाचार की परिभाषा इस प्रकार दी जा सकती है :-

“समाचार किसी भी ऐसी तजा घटना, विचार या समस्या की रिपोर्ट है जिसमें अधिक से अधिक लोगों की रूचि हो और जिसका अधिक से अधिक लोगों पर प्रभाव पड़ रहा हो ।"

16. समाचार के विभिन्न तत्वों का उल्लेख करें ।

उत्तर - समाचार के विभिन्न तत्त्व निम्नलिखित है :-

(i) नवीनता :- किसी भी समाचार के लिए नवीनता एक प्रमुख तत्त्व है । किसी भी घटना, विचार या समस्या को समाचार बन्ने के लिए यह बहोत जरूरी है कि वह नया यानि ताजा हो ।

(ii) निकटता :- किसी भी समाचार या घटना को पाठक, श्रोता या दर्शक के निकट का होना चाहिए |

(iii) प्रभाव :- किसी भी समाचार के लिए यह आवश्यक है कि वह अधिक से अधिक लोगों पर प्रभाव डाले|

(iv) जनरुचि :- कोई भी घटना समाचार तभी बन सकती है, जब उसे अधिक से अदिक लोग जानने में रूचि रखते हों |

(v) टकराव या संघर्ष :- लोगों में टकराव या संघर्ष के बारे में जानने की टकराव या संघर्ष का उनके जीवन पर सीधा असर पड़ता है ।

(vi) महत्वपूर्ण लोग :- महत्वपूर्ण लोगों के बारे में जानने की आम लोगों में स्वाभाविक इच्छा होती है। जैसे अगर प्रधानमंत्री को जुकाम भी जाए तो यह एक खबर होती है। इसी तरह किसी फ़िल्मी सितारे या क्रिकेट खिलाडी का विवाह भी खबर बन जाती है ।

(vii) उपयोगी जानकारियाँ :- हमारे दैनिक जीवन काफी उपयोग होने वाली जानकारियाँ या सूचनाएँ समाचार के लिए आवश्यक है ।

(viii) अनोखापन :- अनोखापन भी समाचार का एक प्रमुख तत्व है | जैसे - कुत्ता आदमी को काट ले तो वह कोई अनोखा खबर नहीं है, लेकिन अगर आदमी कुत्ते को काट ले तो वह एक अनोखा खबर है ।

(ix) पाठक वर्ग :- पाठक वर्ग भी समाचार के लिए एक आवश्यक तत्व है । बिना पाठक, श्रोता या दर्शक के किसी भी समाचार का कोई महत्त्व नहीं है ।

(x) नीतिगत ढाँचा :- विभिन्न समाचार संगठनों की समाचारों के चयन और प्रस्तुति को लेकर एक नीति होती है। इस नीति को 'सम्पादकीय नीति' भी कहते हैं ।

Click Here👇👇

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare