झारखण्ड
अधिविद्य परिषद्
CLASS-XI
EXAMINATION, 2024
Arts
(Paper-II)
GEOGRAPHY
(MCQ Type)
28.02.2024
Full Marks 40 : Time:
1 Hour
पूर्णांक : 40 समय :
1 घंटा
GENERAL
INSTRUCTIONS / सामान्य निर्देश :
1.
Before answering carefully verify all information related to the candidate,
printed on Page 2 of the OMR Answer Sheet. If the printed information belongs
to any other candidate, then inform the Invigilator immediately and get it
replaced.
उत्तर
देने से पूर्व परीक्षार्थी से संबंधित ओ० एम० आर० उत्तर-पत्रक के पृष्ठ 2 पर
मुद्रित सभी सूचनाओं की सावधानी पूर्वक जाँच कर लें। यदि मुद्रित सूचनाएँ किसी
अन्य परीक्षार्थी की हों, तो वीक्षक को तुरंत सूचित कर उसे बदल लें ।
2.
Put in your full signature on the OMR Answer Sheet in the space provided. आप अपना
पूरा हस्ताक्षर OMR उत्तर पत्रक में दी गई जगह पर करें ।
3.
There are 40 Multiple Choice Questions in this Question Booklet. इस प्रश्न पुस्तिका
में कुल 40 बहु-विकल्पीय प्रश्न हैं।
4.
All questions are compulsory. Each question carries 1 mark. No marks will be
deducted for wrong answer.
सभी
प्रश्न अनिवार्य हैं । प्रत्येक प्रश्न की अधिमानता 1 अंक की है। गलत उत्तर के लिए
अंक नहीं काटा जाएगा।
5.
Read the instructions provided on page 1 of the OMR Answer Sheet carefully and
do accordingly.
OMR
उत्तर पत्रक के पृष्ठ 1 पर प्रदत्त सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा उसके अनुसार
कार्य करें।
6.
Four options (A, B, C, D) are given for each question. You have to darken duly
the most suitable answer on your OMR Answer Sheet. Use only Blue or Black
Ball-Point Pen. The use of Pencil is not allowed.
प्रत्येक
प्रश्न में चार विकल्प (A, B, C, D) दिये गये हैं। इनमें से सबसे उपयुक्त उत्तर को
आप अपने OMR उत्तर पत्रक पर ठीक-ठीक गहरा काला करें। नीला या काला बॉल-प्वाइंट कलम
का ही प्रयोग करें। पेंसिल का प्रयोग वर्जित है।
7.
Before leaving the examination hall, hand over the OMR Answer Sheet to the
invigilator. You are allowed to take the question booklet with you.
परीक्षा
भवन छोड़ने से पहले OMR उत्तर पत्रक वीक्षक को लौटा दीजिये । प्रश्न पुस्तिका आप
अपने साथ ले जा सकते हैं ।
Adhere
to the instructions provided in the OMR Answer Sheet very carefully otherwise
your OMR Answer Sheet will be invalid and it will not be evaluated. OMR
उत्तर पत्रक पर दिये गये निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन कीजिए अन्यथा आपका OMR उत्तर
पत्रक अमान्य होगा और उसकी जाँच नहीं की जायेगी । |
1. 'ज्योग्राफी' शब्द किन दो शब्दों से मिलकर बना है ?
(A)
जियो + ग्राफोज
(B)
जी + ग्राफी
(C) जियो + ग्राफीया
(D)
जी + ग्राफोज
2. 'भूगोल का पिता' किसे कहा जाता है ?
(A) इरेटोस्थनीज
(B)
ग्रिफिथ टेलर
(C)
फ्रेडरिक रैटजेल
(D)
कुमारी एलन सेम्पल
3. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी भ्रंश घाटी में बहती है ?
(A)
सोन
(B) नर्मदा
(C)
यमुना
(D)
लूनी
4. कौन-सी नदी ज्वारनद्मुख (एस्चुएरी) बनाती है ?
(A) नर्मदा नदी
(B)
गंगा नदी
(C)
दामोदर नदी
(D)
इनमें से सभी
5. निम्नलिखित में से संकटापन्न प्रजातियाँ कौन-सी हैं ?
(A)
जो दूसरों को असुरक्षा दे
(B)
बाघ व शेर
(C)
जिनकी संख्या अत्यधिक हो
(D) जिन प्रजातियों के लुप्त होने का खतरा हो
6. निम्नलिखित याम्योत्तरों में से कौन-सा भारत का मानक याम्योत्तर
है ?
(A)
69°30' पूर्व
(B) 82°30' पूर्व
(C)
75°30' पूर्व
(D)
90°30' पूर्व
7. विश्व का सबसे गहरा महासागर है
(A)
आर्कटिक महासागर
(B)
अटलांटिक महासागर
(C)
हिन्द महासागर
(D) प्रशांत महासागर
8. समुद्री सतही जल का औसत तापमान कितना है ?
(A)
22°C
(B) 27°C
(C)
30°C
(D)
35°C
9. पराबैंगनी किरणों को निम्नलिखित में से कौन-सी गैस अवशोषण करती है?
(A)
कार्बन डाइऑक्साइड
(B)
निआन
(C) ओजोन
(D)
नाइट्रोजन
10. वायुमण्डल में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी प्रतिशत है ?
(A)
15-95%
(B)
17.95%
(C) 20-95%
(D)
25-95%
11. जो धातु में लोहा है उसे कहते हैं
(A) लौह-धातु
(B)
अलौह-धातु
(C)
बहुमूल्य धातु
(D)
मूल्यरहित धातु
12. निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या पृथ्वी की आयु को प्रदर्शित करती
है ?
(A) 46 लाख वर्ष
(B)
13-7 अरब वर्ष
(C)
46 अरब वर्ष
(D)
13.7 खरब वर्ष
13. पृथ्वी के सतह पर फोकस के ठीक ऊपर का बिन्दु को कहा जाता है।
(A) अधिकेन्द्र
(B)
भूकम्प केन्द्र
(C)
धरातल
(D)
छाया-क्षेत्र
14. भूपर्पटी के ठीक नीचे की परत कहलाती है
(A)
सियाल
(B)
भूपर्पटी
(C) मैंटल
(D)
क्रोड
15. मैग्मा और लावा से बनी चट्टानें कहलाती हैं
(A) आग्नेय चट्टानें
(B)
अवसादी चट्टानें
(C)
कायान्तरित चट्टानें
(D)
चट्टानें
16. निम्नलिखित में से कौन-सा कठोरतम खनिज है ?
(A)
टोपाज
(B) हीरा
(C)
क्वार्ट्ज
(D)
फेल्डस्पर
17. स्थल रूप विकास की किस अवस्था में अधोमुख कटाव प्रमुख होता है
?
(A) तरुणावस्था
(B)
अन्तिम प्रौढ़ावस्था
(C)
प्रारंभिक प्रौढ़ावस्था
(D)
वृद्धावस्था
18. मरुस्थलीय क्षेत्रों में सबसे महत्वपूर्ण भू-आकृतियाँ क्या हैं
?
(A)
घाटी
(B) बालू-स्तूप
(C)
कार्स्ट प्रदेश
(D)
जलप्रपात
19. निम्नलिखित में से कौन-सा नदी द्वारा बनाया जाता है ?
(A) 'V' आकार की घाटी
(B)
छत्रक शिला
(C)
बालूका स्तूप
(D)
ज्यूजेन
20. वह वायुमण्डलीय परत जो मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण है
(A)
समतापमण्डल
(B)
मध्यमण्डल
(C) क्षोभमण्डल
(D)
आयनमण्डल
21. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस वायुमण्डल में सबसे अधिक मात्रा में
मौजूद है ?
(A)
ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन
(C)
ऑर्गन
(D)
कार्बन डाइऑक्साइड
22. निम्नलिखित में से कहाँ 21 जून की दोपहर सूर्य की किरणें सीधी पड़ती
हैं?
(A)
विषुवत रेखा पर
(B) कर्क रेखा पर
(C)
मकर रेखा पर
(D)
आर्कटिक वृत्त पर
23. अंतर-उष्ण कटिबन्धीय अभिसरण क्षेत्र प्रायः कहाँ होता है ?
(A) भूमध्य रेखा के निकट
(B)
कर्क रेखा के निकट
(C)
मकर रेखा के निकट
(D)
आर्कटिक वृत्त के निकट
24. निम्नलिखित में से वह प्रक्रिया कौन-सी है जिसके द्वारा जल द्रव
से बाष्प में बदल जाता है ?
(A)
संघनन
(B)
बाष्पोत्सर्जन
(C) बाष्पीकरण
(D)
अवक्षेपण
25. लवणता को समुद्री जल में घुले हुए नमक (ग्रामों में) की मात्रा
से व्यक्त किया जाता है
(A)
प्रति 10 ग्राम
(B) प्रति 1000 ग्राम
(C)
प्रति 100 ग्राम
(D)
प्रति 10,000 ग्राम
26. महासागरीय जल के ऊपर एवं नीचे की गति को कहा जाता है
(A) ज्वार-भाटा
(B)
तरंग
(C)
धाराएँ
(D)
जल
27. निम्न में से भारत के किस राज्य में बाढ़ अधिक आती है ?
(A) बिहार
(B)
पश्चिम बंगाल
(C)
असम
(D)
उत्तर प्रदेश
28. मृदा का सर्वाधिक व्यापक और सर्वाधिक उपजाऊ प्रकार कौन-सा है ?
(A) जलोढ़ मृदा
(B)
लैटेराइट मृदा
(C)
काली मृदा
(D)
वन मृदा
29. प्रोजेक्ट टाइगर निम्नलिखित में से किस उद्देश्य से शुरू किया गया
है ?
(A)
बाघ मारने के लिए
(B)
बाघ को चिड़ियाघर में डालने के लिए
(C) बाघ को शिकार से बचाने के लिए
(D)
बाघ पर फिल्म बनाने के लिए
30. मानसून' शब्द का शाब्दिक अर्थ क्या है ?
(A)
पवन प्रणाली
(B)
परिवर्तन
(C) मौसम
(D)
इनमें से सभी
31. गर्मियों में उत्तरी मैदान में बहने वाली हवा को कहा जाता है
(A)
काल बैशाखी
(B) लू
(C)
व्यापारिक पवन
(D)
पवन
32. गर्म मौसम के दौरान पश्चिम बंगाल में वर्षा का क्या कारण है ?
(A)
काल बैशाखी
(B) दक्षिण-पश्चिम मानसून
(C)
लौटती मानसून
(D)
लू
33. 'भोर का तारा' किस ग्रह को कहा जाता है?
(A) शुक्र
(B)
मंगल
(C)
बुध
(D)
पृथ्वी
34. 'डोडाबेटा' चोटी निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वत श्रृंखला में स्थित
है ?
(A) नीलगिरि
(B)
अनाईमलाई
(C)
कार्डामम
(D)
नल्लामाला
35. 'रेगर' मृदा का दूसरा नाम है
(A)
लवण मृदा
(B)
शुष्क मृदा
(C) काली मृदा
(D)
लैटेराइट मृदा
36. भारत के बीच उत्तर से दक्षिण की दूरी कितनी है ?
(A) 3214 किमी
(B)
2933 किमी
(C)
1432 किमी
(D)
3329 किमी
37. भारत का संबसे दक्षिणी बिन्दु क्या है ?
(A) इंदिरा प्वाइंट
(B)
घुअर मोती
(C)
किबिथू
(D)
इंदिरा कॉल
38. कौन-सी भूकम्पीय तरंगें तरल पदार्थ से होकर नहीं गुजरतीं ?
(A)
P-तरंगें
(B) S-तरंगें
(C)
धरातलीय तरंगें
(D)
इनमें से सभी
39. काल बैशाखी सम्बन्धित है
(A)
पंजाब से
(B)
ओडिशा से
(C)
कर्नाटक से
(D) पश्चिम बंगाल से
40. भारत में कर्क रेखा कितने राज्यों से होकर गुजरती है ?
(A)
7
(B) 8
(C)
10
(D)
12
खण्ड – क : भौतिक भूगोल के मूल सिद्धांत
1. भूगोल एक विषय के रूप में (Geography as a Discipline)
2. पृथ्वी की उत्पत्ति एवं विकास (The Origin and Evolution of the Earth)
3. पृथ्वी की आंतरिक संरचना (Interior of the Earth)
4. महासागरों और महाद्वीपों का वितरण (Distribution of Oceans and Continents)
5. खनिज एवं शैल (Minerals and Rock)
6. भू-आकृतिक प्रक्रियाएँ (Geomorphic Processes)
7. भू-आकृतियाँ तथा उनका विकास (Landforms and theirEvolution)
8. वायुमंडल का संघटन तथा संरचना (Composition andStructure of Atmosphere)
9. सौर विकिरण, ऊष्मा संतुलन एवं तापमान (SolarRadiation, Heat Balance and Temperature)
10. वायुमंडलीय परिसंचरण तथा मौसम प्रणालियाँ(Atmospheric Circulation and Weather Systems)
11. वायुमंडल में जल (Water in the Atmosphere)
12. विश्व की जलवायु एवं जलवायु परिवर्तन (World Climateand Climate Change)
13. महासागरीय जल {Water (Oceans)}
14. महासागरीय जल संचलन (Movements of Ocean Water)
15. पृथ्वी पर जीवन (Life on the Earth)
16. जैव विविधता एवं संरक्षण (Biodiversity andConversation)
खण्ड – ख : भारत-भौतिक पर्यावरण
1. भारत-स्थिति (India Location)
2. संरचना तथा भू-आकृतिविज्ञान (Structure and Physiography)
3. अपवाह तंत्र (Drainage System)
5. प्राकृतिक वनस्पति (Natural Vegetation)
6. मृदा (Soils)
7. प्राकृतिक संकट तथा आपदाएँ (Natural Hazards andDisasters)
खण्ड – 3 : भूगोल में प्रयोगात्मक कार्य
1. मानचित्र का परिचय (Introduction to Maps)
3. अक्षांश, देशांतर और समय (Latitude, Longitude andTime)
4. मानचित्र प्रक्षेप (Map Projections)
5. स्थलाकृतिक मानचित्र (Topographical Maps)
6. वायव फोटो का परिचय (Introduction to AerialPhotographs)
7. सुदूर संवेदन का परिचय (Introduction to RemoteSensing)
8. मौसम यंत्र, मानचित्र तथा चार्ट (WeatherInstruments. Maps and Charts)
Download Q.P