विश्व बैंक International Bank for Reconstruction and Development (World Bank)
विश्व बैंक International Bank for Reconstruction and Development (World Bank) विश्व बैंक International Bank for Reconstruction and
Development (World Bank ) प्रश्न:- विश्व बैंक के क्या उद्देश्य
है? उसके कार्यों की व्याख्या कीजिए ? विश्व बैंक की सफलताओं का उल्लेख कीजिए। यदि
इसमें कुछ दोष है तो उन्हे स्पष्ट करते, हुए बताइए कि उन्हें दूर करने के लिए क्या सुझाव देगे? भारत विश्व बैंक से किस सीमा तक लाभान्वित हुआ है।
विस्तार से समझाइए? उत्तर
:- 1944 में आयोजित ब्रेटनवुड्स अन्तर्राष्ट्रीय मौद्रिक सम्मेलन में जिन दो
संस्थाओं की स्थापना का निश्चय किया गया था उनमे अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) तो सदस्य देशों के अस्थाई
भुगतान असन्तुलन को ठीक करने के लिए बनाया गया था, परन्तु युद्धजनित अव्यवस्था को
दूर करने तथा अविकसित और अल्प विकसित देशों को विकास करने हेतु दीर्घकालीन पूँजी
की पूर्ति के लिए अन्तर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक (IBRD) अथवा विश्व
बैंक की स्थापना की गई। विश्व बैंक ने जून 1946 से कार्य करना आरंभ कर दिया था । विश्व
बैंक के उद्देश्य विश्व
बैंक की स्थापना 1945 में, विश्व के विकासशील देशों में आर्थिक विकास को गतिशील
बनाने के उद्देश्य से की गई थी। इसके प्रमुख उद…