भुगतान सन्तुलन (Balance of Payments)
प्रश्न - व्यापार सन्तुलन एवं भुगतान सन्तुलन का अन्त र बताइए तथा विपरीत भुगतान सन्तुलन को सुधारने
की विभिन्न विधियों की विवेचना कीजिए? • भुगतान शेष में असन्तुलन होने के क्या कारण
है? प्रतिकूल भुगतान शेष को किस प्रकार ठीक किया जा सकता है, समझाइए? उत्तर:- किसी देश
के अन्तर्राष्ट्रीय मौद्रिक संबंधों के विश्लेषण के लिए भुगतान संतुलन एक अत्यन्त महत्त्वपूर्ण
यंत्र है। अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार में प्रत्येक देश कुछ वस्तुओं का अन्य देशों से
आयात करता है जिसका उसे भुगतान करना पड़ता है तथा कुछ वस्तुओं का निर्यात करता है जिसके बदले में अन्य देशों से भुगतान प्राप्त
करता है । इस संबंध में व्यापार संतुलन और भुगतान संतुलन दो काफी महत्त्वपूर्ण
अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार के अंग है।
व्यापार सन्तुलन का अर्थ :- व्यापार सन्तुलन के अन्तर्गत आया तो और
नि र्यात ों का विस्तृत विवरण रहता है। जब एक देश के आयातो की तुलना
में, उसके निर्यात अधिक होते है तो उसे अनुकूल व्यापार सन्तुलन कहते है और जब निर्माता
की तुलना में आयात अधिक होते है तो इसे प्रतिकूल व्यापार सन्तुलन कहते है। भुगतान सन्तुलन का अर्थ :- भुगतान सन्तुलन से आशय देश के सम…