भारतीय स्टेट बैंक [STATE BANK OF INDIA]
प्रश्न:- स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के कार्यों
का वर्णन करें। ☞ भारतीय अर्थव्यवस्था में स्टेट बैंक ऑफ
इण्डिया की भूमिका का वर्णन करें। ☞ स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया का संक्षिप्त इतिहास
लिखें। ☞ स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के उद्देश्यों का
वर्णन करें। ☞ स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया की उपलब्धियों को
बतावें। उत्तर :- सन् 1921 में तीन
प्रेसीडेन्सी बैंकों को मिलाकर इम्पीरियल बैंक ऑफ इण्डिया (Imperial Bank of
India) की स्थापना की गयी थी और 1 जुलाई, 1955 में राष्ट्रीयकरण के पश्चात् इसका
नाम बदलकर स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया रख दिया गया। स्टेट
बैंक ऑफ इण्डिया का संक्षिप्त इतिहास (BRIEF HISTORY OF STATE BANK OF INDIA) भारत
में बैंकिंग विकास को कई अवस्थाओं में विभाजित किया गया है। सन् 1806 से 1860 तक
की अवधि को बैंकिंग विकास की दूसरी अवस्था के रूप में जाना जाता है। इस अवस्था के
प्रारम्भिक काल में देश में निजी अंशधारियों द्वारा तीन प्रेसीडेन्सी बैंकों की
स्थापना अलग-अलग समय में की गयी थी। 2 जून, 1806 में बैंक ऑफ कलकत्ता (जो 2 जनवरी,
1809 से बैंक ऑफ बंगाल हो गया), 15 अप्रैल, 1840 में बैंक ऑफ बॉम्बे तथा 1 जुलाई,
1843 में बैंक ऑफ मद्र…