झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं
प्रशिक्षण परिषद् राँची झारखण्ड
PROJECT RAIL
(REGULAR ASSESSMENT FOR IMPROVED
LEARNING)
GENERAL SCHOOL (13.07.2024)
विषय:
हिन्दी कोर ;
समय 90 मिनट
कक्षा-11
; पूर्णांक -40
सामान्य
निर्देश :-
1.
सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य हैं।
2.
इस प्रश्न-पत्र में कुल 16 प्रश्न हैं।
3.
वस्तुनिष्ठ प्रश्न के लिए 2 अंक, अतिलघु उत्तरीय प्रश्न के लिए 2 अंक, लघु उत्तरीय
प्रश्न के लिए 3 अंक और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित हैं।
4.
गलत उत्तर के लिए ऋणात्मक अंक नहीं हैं।
5.
वस्तुनिष्ठ प्रश्न 1 से 10 के लिए चार विकल्प दिए गए है। सहीं विकल्प (क, ख, ग,घ) का
चयन कर उत्तर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखना है।
6.
अति दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 11 से 12, लघु उत्तरीय प्रश्न 13 से 14 और दीर्घ उत्तरीय
प्रश्न 15 से 16 का उत्तर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखना है।
7.
परीक्षा की समाप्ति से पहले किसी भी परीक्षर्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति
नहीं होगी।
SECTION 'A' (2X5=10) वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. प्रेमचंद का मूल नाम क्या था ?
क-
गनपत राय
ख- धनपत राय
ग-
सम्पत राय
घ- सुदर्शन
2. कहानी 'नमक का दरोगा' में रात्रि के समय गाड़ियों क्या लिए नदी के
पार जा रही थी ?
क- नकम
ख-
चावल
ग- रूपये
घ-
कपडे
3. 'नमक का दारोगा' कहानी का नायक कौन है ?
क- मुख्तार सिंह
ख- पं० अलोपीदीन
ग- बदलू सिंह
घ- मुंशी वंशीधर
4. 'मियाँ नसीरूद्दीन' के लेखक कौन है ?
क- शेखर जोशी
ख- कृष्णा सोबती
ग-
मन्नू भण्डारी
घ-मुंशी प्रेमचंद
5. 'मियाँ नसीरूद्दीन' कितनी प्रकार की रोटियाँ बनाते थे ?
क- छप्पन
ख- पचास
ग-
चालीस
घ- सत्तर
6 . 'मियाँ नसीरूद्दीन' पाठ में दिल्ली के किस बादशाह का जिक्र है-
क- बहादुरशाह जफर
ख
- जहाँगीर
ग-
शाहजहाँ
घ-
पृथ्वीराज चाहौन
7. लता की लोकप्रियता का मुख्य कारण क्या है ?
क-
लेखक
ख- गायन
ग-
नृत्य
घ-
वादन
8. लता मंगेशकर ने किस रस के गानों के साथ न्याय नहीं किया -
क- करूण
ख-
श्रृंगार
ग-
रौद्र
घ-
वीर
9. जनसंचार का सबसे आधुनिक एवं लोकप्रिय माध्यम कौन सा हैं ?
क-
प्रिन्ट मीडिया
ख-
सिनेमा
ग- इनटरनेट
घ- इनमें से कोई नहीं
10. भारत में पहला छापाखाना कहाँ खुला ?
क- बनारस
ख - गोवा
ग- कलकत्ता
घ-
बंबई
SECTION 'B' (2X2=4) अतिलघु उत्तरीय प्रश्न
11. नमक का दरोगा कहानी का कौन सा पात्र आपको सर्वाधिक प्रभावित करता
है और क्यों ?
उत्तर :- नमक का दरोगा' कहानी का पात्र मुंशी वंशीधर
सर्वाधिक प्रभावित करता है, क्योंकि वह ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति थे।
12. मियाँ नसीरूद्दीन सच्ची तालीम किसे मानते है ?
उत्तर
:- मियाँ नसीरूद्दीन सच्ची तालीम व्यावहारिक अनुभव को मानते हैं।
SECTION 'C' (2X3=6) लघु उत्तरीय प्रश्न
13. मासिक वेतन को पूर्णमासी का चाँद किसने और क्यों कहा ?
उत्तर :- मासिक वेतन को पूर्णमासी का चॉद मुंशी वंशीधर के
पिताजी ने कहा। उन्होंने अपने बेटे को समझाते हुए कहा कि वेतन तो महिने में एक बार
मिलता है और घटते-घटते पूर्णमासी के चॉद की तरह लुप्त हो जाता है।
14. लता और नूरजहाँ के स्वरों में मुख्य अंतर क्या है ?
उत्तर
:- लता के स्वर मे कोमता, निर्मलता और
मुग्धता है। लता के चरित्र की कोमलता और पवित्रता मानों उनके स्वर में झलक गई है।
नूरजहाँ के स्वर में एक मद भरी उठान है, उसमें एक नशीली उत्तेजना है।
SECTION 'B' (2X5=10) दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
15. जनसंचार के प्रमुख कार्य कौन-कौन से हैं?
उत्तर
:-
1.
सूचना देना
2.
शिक्षित करना
3.
मनोरंजन करना
4.
विचार विमर्श के मंच प्रदान करना।
16. अपने प्रधानाचार्य को एक आवेदन पत्र लिखिए, जिसमें खेल का सामान
उपलब्ध कराने की प्रार्थना की गई हो।
उत्तर
:-
सेवा में,
प्रधानाचार्य
जी,
+2
उ०वि० गोपीकांदर दुमका
विषय : विद्यालय में खेल का सामान मँगवाने हेतु पत्र
महोदय
हमारे विद्यालय में खेल के सामान की कमी काफ़ी दिनों से महसूस
की जा रही है। बास्केट बॉल का नेट तथा बॉल, क्रिकेट के बैट बॉल, हॉकी तथा बैडमिंटन
के रैकेट आदि पुराने हो चले हैं एवं उनकी मात्रा भी कम हैं। खेलप्रेमी बच्चे दिनोंदिन
बढ़ते चले जा रहे हैं। ऐसे में अनेक बच्चे तो निराश होकर लौट ही जाते हैं।
आपसे अनुरोध है कि आप इस समस्या का जल्द से जल्द निपटारा
करें। खेल के पुराने सामान के स्थान पर अधिक मात्रा में नया सामान मँगवाएँ, जिससे खिलाड़ी
बच्चों की मुसकान वापस लाई जा सके और उन्हें आगे बढ़ने के लिए नए अवसर प्रदान किए जा
सकें।
धन्यवाद
आपकी आज्ञाकारी छात्रा
कोमल श्रीवास्तव
कक्षा 11 'सी'
13 जुलाई, 2024
Click Here👇👇