Class 11 Geography 3. पृथ्वी की आंतरिक संरचना (Interior Of The Earth)

Class 11 Geography 3. पृथ्वी की आंतरिक संरचना (Interior Of The Earth)
Class 11 Geography 3. पृथ्वी की आंतरिक संरचना (Interior Of The Earth)
प्रश्न बैंक - सह - उत्तर पुस्तक (Question Bank-Cum-Answer Book) Class - 11 भूगोल  (Geography) 3. पृथ्वी की आंतरिक संरचना (Interior Of The Earth) पाठ के मुख्य बिंदु ☞ पृथ्वी के आंतरिक भाग को जानने का आधार अप्रत्यक्ष प्रमाण है, क्योंकि पृथ्वी के आंतरिक भाग में ना तो कोई पहुँच सका है और ना पहुँच सकता है। ☞ पृथ्वी के धरातल का विन्यास मुख्यतः भूगर्भ में होने वाली प्रक्रियाओं का परिणाम है। बहिर्जात व अंतर्जात प्रक्रियाएँ लगातार भूदृश्य को आकार देती रहती हैं। ☞ मानव जीवन मुख्यतः अपनी क्षेत्रीय भू-आकृति से प्रभावित होता है। ☞ पृथ्वी की त्रिज्या 6370 किलोमीटर है। ☞ पृथ्वी की आंतरिक संरचना को जानने के दो स्रोत हैं- प्रत्यक्ष स्रोत एवं अप्रत्यक्ष स्त्रोत । ☞ प्रत्यक्ष स्रोतों के अंतर्गत खनन, प्रवेधन तथा ज्वालामुखी उद्‌गार सम्मिलित है।