Class 11 Geography 3. पृथ्वी की आंतरिक संरचना (Interior Of The Earth)
Class 11 Geography 3. पृथ्वी की आंतरिक संरचना (Interior Of The Earth) प्रश्न बैंक - सह - उत्तर पुस्तक (Question Bank-Cum-Answer Book) Class - 11 भूगोल (Geography) 3.
पृथ्वी की आंतरिक संरचना (Interior Of The Earth) पाठ के मुख्य बिंदु ☞ पृथ्वी के आंतरिक भाग को जानने का आधार अप्रत्यक्ष प्रमाण
है, क्योंकि पृथ्वी के आंतरिक भाग में ना तो कोई पहुँच सका है और ना पहुँच सकता है। ☞ पृथ्वी के धरातल का विन्यास मुख्यतः भूगर्भ में होने वाली
प्रक्रियाओं का परिणाम है। बहिर्जात व अंतर्जात प्रक्रियाएँ लगातार भूदृश्य को आकार
देती रहती हैं। ☞ मानव जीवन मुख्यतः अपनी क्षेत्रीय भू-आकृति से प्रभावित होता
है। ☞ पृथ्वी की त्रिज्या 6370 किलोमीटर है। ☞ पृथ्वी की आंतरिक संरचना को जानने के दो स्रोत हैं- प्रत्यक्ष
स्रोत एवं अप्रत्यक्ष स्त्रोत । ☞ प्रत्यक्ष स्रोतों के अंतर्गत खनन, प्रवेधन तथा ज्वालामुखी
उद्गार सम्मिलित है।