Class 11 Geography 9. वायुमंडल परिसंचरण तथा मौसमी प्रणालियाँ (Atmoshperic Circulation and Weather System)
Class 11 Geography 9. वायुमंडल परिसंचरण तथा मौसमी प्रणालियाँ (Atmoshperic Circulation and Weather System) प्रश्न बैंक - सह - उत्तर पुस्तक (Question Bank-Cum-Answer Book) Class - 11 भूगोल (Geography) 9. वायुमंडल
परिसंचरण तथा मौसमी प्रणालियाँ पाठ के मुख्य बिंदु ☞ पृथ्वी के चारों ओर वायु का आवरण है, जिससे वायुमंडल का
निर्माण होता है। ☞ पृथ्वी के धरातल पर तापमान का वितरण असामान होता है। ☞ वायु गर्म होने पर फैलती है और ठंडी होने पर सिकुड़ती
है, यही कारण है कि वायुमंडलीय दाब में भिन्नता उत्पन्न हो जाती है। ☞ दो स्थानों के बीच वायुदाब के परिवर्तन की दर को दाब
प्रवणता कहते हैं। ☞ वायु गतिमान होकर उच्च दाब वाले क्षेत्र से निम्न दाब
वाले क्षेत्रों में प्रवाहित होती है। क्षैतिज रूप से गतिशील वायु ही पवन कहलाती
है। ☞ पृथ्वी पर तापमान व आर्द्रता का पुनर्वितरण पवनों के
द्वारा ही किया जाता है। ☞