Class 11 Geography 9. वायुमंडल परिसंचरण तथा मौसमी प्रणालियाँ (Atmoshperic Circulation and Weather System)

Class 11 Geography 9. वायुमंडल परिसंचरण तथा मौसमी प्रणालियाँ (Atmoshperic Circulation and Weather System)
Class 11 Geography 9. वायुमंडल परिसंचरण तथा मौसमी प्रणालियाँ (Atmoshperic Circulation and Weather System)
प्रश्न बैंक - सह - उत्तर पुस्तक (Question Bank-Cum-Answer Book) Class - 11 भूगोल  (Geography) 9. वायुमंडल परिसंचरण तथा मौसमी प्रणालियाँ पाठ के मुख्य बिंदु ☞ पृथ्वी के चारों ओर वायु का आवरण है, जिससे वायुमंडल का निर्माण होता है। ☞ पृथ्वी के धरातल पर तापमान का वितरण असामान होता है। ☞ वायु गर्म होने पर फैलती है और ठंडी होने पर सिकुड़ती है, यही कारण है कि वायुमंडलीय दाब में भिन्नता उत्पन्न हो जाती है। ☞ दो स्थानों के बीच वायुदाब के परिवर्तन की दर को दाब प्रवणता कहते हैं। ☞ वायु गतिमान होकर उच्च दाब वाले क्षेत्र से निम्न दाब वाले क्षेत्रों में प्रवाहित होती है। क्षैतिज रूप से गतिशील वायु ही पवन कहलाती है। ☞ पृथ्वी पर तापमान व आर्द्रता का पुनर्वितरण पवनों के द्वारा ही किया जाता है। ☞