Class 11 Hindi Elective अभिव्यक्ति और माध्यम पाठ 4. पटकथा लेखन
Class 11 Hindi Elective अभिव्यक्ति और माध्यम पाठ 4. पटकथा लेखन प्रश्न बैंक - सह - उत्तर पुस्तक (Question Bank-Cum-Answer Book) Class - 11 Hindi Elective अभिव्यक्ति और माध्यम पाठ 4 . पटकथा लेखन स्मरणीय तथ्य ☞ पटकथा कुछ और नहीं कैमरे से फिल्म के परदे पर दिखाए जाने
के लिए लिखी हुई कथा है।- मनोहर श्याम जोशी ☞ मनोहर श्याम जोशी ने कई उपन्यासों आदि के साथ- साथ एक
महत्वपूर्ण पुस्तक लिखी जिसका शीर्षक है-'पटकथा लेखन एक- परिचय। इसी पुस्तक के
दूसरे अध्याय का शीर्षक है 'पटकथा क्या बला है?' ☞ पटकथा दो शब्दों की मेल से बना है 'पट' और 'कथा'। कथा का
मतलब है कहानी और पट का अर्थ होता है परदा। अर्थात् ऐसी कथा जो परदे पर दिखाई जाए
पटकथा कहलाता है। ☞ सिनेमा और टेलीविजन दोनों ही माध्यमों के लिए बनने वाली फिल्मों,
धारावाहिकों आदि का मूल आधार पटकथा ही होता है। ☞ किसी भी फिल्म यूनिट या धारावाहिक बनाने वाली कंपनी को पटकथा
तैयार करने के लिए सबसे पहले जो चाहिए होती है, वह है 'कथा'। ☞