झारखण्ड अधिविद्य परिषद्
CLASS-XI
SA-1 EXAMINATION, 2024
HINDI ELECTIVE (Arts, Science &
Commerce) (MCQ Type)
Total Time: 2 Hours
Full Marks: 40
GENERAL INSTRUCTIONS / सामान्य निर्देश :
1. परीक्षार्थी से संबंधित
ओ० एम० आर० उत्तर-पत्रक के पृष्ठ 2 पर मुद्रित सभी सूचनाओं की साबधानी पूर्वक जाँच
कर लें। यदि मुद्रित सूचनाएँ किसी अन्य परीक्षार्थी की हों, तो वीक्षक को तुरंत सूचित
कर उसे बदल लें ।
2. आप अपना पूरा हस्ताक्षर
OMR उत्तर पत्रक में दी गई जगह पर करें।
3. इस प्रश्न पुस्तिका में
कुल 40 बहु-विकल्पीय प्रश्न हैं। परीक्षा की अवधि 1 घंटा है।
4. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं। प्रत्येक प्रश्न की अधिमानता 1
अंक है। गलत उत्तर के लिए अंक नहीं काटा जाएगा।
5. OMR उत्तर पत्रक के पृष्ठ 1 पर प्रदत्त सभी निर्देशों को
ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा उनके अनुसार कार्य करें।
6. प्रत्येक प्रश्न में चार विकल्प (A, B, C, D) दिये गये
हैं। इनमें से सबसे उपयुक्त उत्तर को आप अपने OMR उत्तर पत्रक पर पूर्ण रूप से
गहरा काला करें। नीला या काला बॉल-प्वाइंट कलम का ही प्रयोग करें। बाक्स / गोले के
बाहर कुछ न लिखें या चिह्नित करें। पेंसिल का प्रयोग वर्जित है।
7. OMR उत्तर पत्रक को न मोड़ें, न विकृत करें और न ही उस
पर कोई चिह्न लगायें।
8. कृपया परीक्षा भवन छोड़ने से पहले OMR उत्तर पत्रक
वीक्षक को लौटा दीजिए। प्रश्न पुस्तिका आप अपने साथ ले जा सकते हैं।
OMR उत्तर पत्रक पर दिये गये निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन
कीजिए अन्यथा आपका OMR उत्तर पत्रक अमान्य होगा और उसकी जाँच नहीं की जायेगी।
खण्ड-क (अपठित बोध)
निर्देश: निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक
पढ़कर प्रश्न-संख्या 1 से 5 तक के लिए सही विकल्प का चयन करें।
संत कबीर ने ठीक ही कहा था 'काल की
सो आज कर, आज करे सो अब" क्योंकि समय किसी की प्रतीक्षा नहीं करता। जो व्यक्ति
आज का काम आज न करके बाद के लिए टाल देता है, वह बाद में पछताता ही रह जाता है। बुद्धिमान
व्यक्ति समय का मूल्य जानते हैं। वे अपने सभी कार्य समय पर करते हैं और सफलता की सीढ़ियाँ
चढ़ते जाते हैं। आलसी और मूर्ख व्यक्ति कल की प्रतीक्षा करते रहते हैं पर उनका कल कभी
नहीं आता । समय मुट्ठी में बन्द रेत की तरह होता है, जिसे जितना पकड़ो उतना ही हाथ
से फिसला चला जाता है। समय की परवाह न करने वाले विद्यार्थी भी बाद में पछताते हैं।
अतः समय का सदुपयोग करना चाहिए ।
1. समय किसकी प्रतीक्षा करता है ?
(A) व्यक्ति की
(B) अवसर की
(C) छात्रों की
(D) किसी की नहीं
2. कल की प्रतीक्षा कौन
करते हैं ?
(A) आलसी
(B) मूर्ख
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
3. 'मूर्ख' शब्द का विलोम है
(A) साहसी
(B) बलवान
(C) बुद्धिमान
(D) आलसी
4. समय मुट्ठी में बंद ....... की तरह होता है।
(A) मिट्टी
(B) पत्थर
(C) कंकड़
(D) रेत
5. समय की परवाह न करने वाले बाद में
.......... हैं।
(A) खुश रहते
(B) पछताते
(C) जश्न मनाते
(D) इनमें से सभी
निर्देश: निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर
प्रश्न संख्या 6 से 10 तक के लिये सही विकल्प का चयन करें।
कहती है सारी दुनिया जिसे किस्मत
नाम है उसका हकीकत में मेहनत
जो रचते हैं, खुद अपनी किस्मत, वे कहे
जाते हैं साहसी
जो करते हैं, ईश्वर से शिकायत, वे कहे
जाते हैं आलसी
जो रुक गया, मिट गया उसका नामो-निशां
जो चलता रहा, अपनी मंजिल वो पा गया
खुशी के हकदार हैं वही, जिन्होंने दुख
को चुना
छोड़ के दामन फूलों का, काँटों की राह
को चुना ।
निराशा का अंधकार मिटाकर, आशा के दीप
जलाओ
छोड़ भाग्य की दुहाई, अपनी किस्मत स्वयं
बनाओ ।
6. हकीकत में किस्मत
किसे कहते हैं ?
(A) सेहत को
(B) मेहनत को
(C) सहमत को
(D) चाहत को
7. जो अपनी किस्मत रचते
हैं, उन्हें क्या कहते हैं ?
(A) साहसी
(B) आलसी
(C) मेहनती
(D) चतुर
8. सच्ची खुशी का हकदार कौन है ?
(A) जिसने दुख को चुना
(B) जिसने फूलों का दामन छोड़ा
(C) जिसने काँटों की राह चुना
(D) इनमें से सभी
9. आलसी व्यक्ति क्या करते हैं ?
(A) मेहनत
(B) आराम
(C) ईश्वर से शिकायत
(D) परिश्रम
10. 'हकदार' का पर्यायवाची शब्द कौन-सा है ?
(A) उदार
(B) अधिकारी
(C) हकीकत
(D) कृतज्ञ
खण्ड - ख
( रचनात्मक लेखन तथा अभिव्यक्ति और माध्यम )
11. कक्षा में आपसी विचार
विमर्श किस प्रकार का उदाहरण है ?
(A) अंतः वैयक्तिक
(B) अंतर्वैयक्तिक
(C) जन संचार
(D) समूह सचार
12. आलेख एक विधा है
(A) कहानी लेखन का
(B) रिपोर्ताज लेखन का
(C) गद्य लेखन का
(D) पद्य लेखन का
13. सुष्यवस्थित, सृजनात्मक और आत्मनिष्ठ लेखन
को क्या कहते हैं ?
(A) फीचर
(B) रिपोर्ट
(C) संपादकीय
(D) इंट्रो
14. अपने सगे-संबंधियों, मित्रों, रिश्तेदारों
आदि को लिखे जाने वाले पत्र क्या कहलाते हैं?
(A) सरकारी पत्र
(B) औपचारिक पत्र
(C) अनौपचारिक पत्र
(D) इनमें से सभी
15. सर्वप्रथम मुद्रण का प्रारंभ कहाँ हुआ ?
(A) जापान
(B) अमेरिका
(C) भारत
(D) चीन
खण्ड-ग (पाठ्धपुस्तक)
निर्देश: निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर
प्रश्न संख्या 16 से 19 तक के लिए सही विकल्प का चयन करें :
झहरि-झहरि झीनी बूंद हैं परति मानो
घहरि घहरि घटा घेरी है गगन में।
आनि कह्यो स्याम मो सौं "चलौ झूलिबे
को आज"
फूली न समानी भई ऐसी हौं मगन मैं ।।
16. प्रस्तुत पंक्तियों
के कवि कौन हैं ?
(A) कबीरदास
(B) सूरदास
(C) देव
(D) पद्माकर
17. 'चलौ झुलिबे को आज किसका कथन है ?
(A) श्याम
(B) गोपी
(C) कवि
(D) राम
18. इन पंक्तियों में किस ऋतु का चित्रण है ?
(A) शरद ऋतु
(B) शीत ऋतु
(C) वर्षा ऋतु
(D) ग्रीष्म ऋतु
19. 'झहरि-झहरि' में कौन-सा अलंकार है ?
(A) यमक अलंकार
(B) पुनरुक्ति प्रकाश अलंकार
(C) रूपक अलंकार
(D) उपमा अलंकार
20. 'अरे इन दोहुन राह न पाई' में किन दो धमों
के लोगों का वर्णन है ?
(A) हिन्दू-मुसलमान
(B) हिन्दू-सिक्ख
(C) हिन्दू-ईसाई
(D) सिक्ख-मुसलमान
21. कबीर ने 'बालम' किसे कहा है?
(A) पत्नी को
(B) पुरुष को
(C) स्वयं को
(D) परमात्मा को
22. कबीर किस काल के कवि हैं ?
(A) रीतिकाल
(B) आदिकाल
(C) भक्तिकाल
(D) आधुनिक काल
23. गोपियों में कृष्ण के मिलने की आशा में पंच
तत्वों में से कौन-सा तत्व बाकी रह गया है?
(A) जल
(B) आकाश
(C) धरती
(D) हवा
24. 'दरबार' सबैये में निम्न में से कौन-सा कथन
नहीं है ?
(A) दरबार में कला की कमी थी
(B) भोग-विलास दरबार की पहचान थी
(C) कर्म का अभाव था
(D) दरबार के लोग मेहनती थे
25. 'संध्या के बाद' कविता में कवि के अनुसार
आय-व्यय का वितरण कैसे होना चाहिए ?
(A) कर्म और गुण के आधार पर
(B) जरूरत के अनुसार
(C) जाति के आधार पर
(D) सामाजिक संगठन के आधार पर
निर्देश : निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर प्रश्न संख्या 26 से
29 तक के लिये विकल्प चुनें:
मोटी, भद्दी और जली उस रोटी को वह जूठी थाली में रखने जा ही
रही थी कि अचानक उसका ध्यान ओसारे में सोए प्रमोद की ओर आकर्षित हो गया। उसने लड़के
को कुछ देर
तक एकटक देखा फिर रोटी को हो बराबर टुकड़ों में विभाजित कर दिया । एक टुकड़े को तो
अलग रख दिया और दूसरे टुकड़े को अपनी जूती थाली में रख लिया ।
26. प्रस्तुत पंक्तियाँ
किस पाठ से ली गयी हैं ?
(A) ईदगाह
(B) गूंगे
(C) दोपहर का भोजन
(D) टॉर्च बेचनेवाले
27. 'प्रमोद' कौन था
?
(A) बड़ा बेटा
(B) छोटा बेटा
(C) मँझला बेटा
(D) पड़ोसी
28 'ओसारे' शब्द का क्या अर्थ है?
(A) बरामदा
(B) आँगन
(C) खटिया
(D) पलंग
29. कहानी का मुख्य पात्र (चरित्र) है
(A) मोहन
(B) मुंशी जी
(C) रामचंद्र
(D) सिद्धेश्वरी
30. हामिद की दादी का क्या नाम था ?
(A) सबीना
(B) अमीना
(C) सकीना
(D) रुबीना
31. नूरे को कौन-सा खिलौना पसंद आया ?
(A) भिश्ती
(B) वकील
(C) सिपाही
(D) धोविन
32. 'रुस्तम-ए-हिन्द' की संज्ञा किसे दी गयी
?
(A) वकील को
(B) डफली को
(C) सिपाही को
(D) चिमटे को
33. 'टॉर्च बेचने वाला' पाठ किस शैली में लिखा
गया है ?
(A) व्यग्यात्मक
(B) विवरणात्मक
(C) रचनात्मक
(D) रहस्यात्मक
34. दोनों दोस्त आपस में किस स्थान पर मिले ?
(A) होटल में
(B) कॉलेज में
(C) प्रवचन स्थल पर
(D) घर पर
35. पाँच साल पहले दोस्तों के सामने सबसे बड़ा
सवाल क्या था ?
(A) नौकरी कैसे पाएँ
(B) पैसा कैसे पैदा करें
(C) कॉस थीटा का वैल्यू क्या है
(D) इनमें से सभी
36. सीने पर हाथ मार कर गूंगा क्या इशारा करता
है ?
(A) मैं पहलवान हूँ
(B) मैं स्टंटमैन हूँ
(C) मैं मेहनती हूँ
(D) मैं कमजोर हूँ
37. 'हुसैन की कहानी अपनी जवानी' किस विधा की
रचना है ?
(A) आत्मकथा
(B) निबंध
(C) उपन्यास
(D) लोककथा
38. दो अक्टूबर पर मकबूल ने किसका पोर्ट्रेट ब्लैकबोर्ड
पर बनाया था ?
(A) अंबेडकर का
(B) महात्मा गाँधी का
(C) नेहरू का
(D) राजेन्द्र प्रसाद का
39. 'आवारा मसीहा' किसकी जीवनी है ?
(A) बंकिमचंद्र
(B) विष्णु प्रभाकर
(C) शरतचंद्र
(D) रवीन्द्रनाथ टैगोर
40. शरत के अनेक शौक थे, उनमें सबसे प्रमुख था
(A) उपवन लगाना
(B) पशु-पक्षी पालना
(C) तितली उद्योग
(D) सैर करना
Class XI Hindi Elective
Class 11 Hindi Elective Jac Board 2024 Answer key