Class XI Hindi Elective (Arts) Term 1 Exam.2022 Answer key

Class XI Hindi Elective (Arts) Term 1 Exam.2022 Answer key

Group -A

खण्ड - 'क' ( अपठित बोध )

निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न संख्या 1 से 4 के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए :

प्रजातंत्र ऐसी शासन व्यवस्था है, जिसमें सभी नागरिकों को अधिकार है कि उनकी आवाज शासन द्वारा सुनी जाए । कहना न होगा कि क्षेत्रीय दल, उन क्षेत्रीय समस्याओं को, जो उपेक्षित हैं, प्रजातंत्र की सीमांतर्गत ही सामने लाते हैं । इससे क्षेत्रीय समस्याओं की तरफ राष्ट्र का ध्यान आकर्षित होता है और उसके निवारण की संभावना उत्पन्न होती है ।

क्षेत्रीय दलों का उदय संघीय शासन का स्वाभाविक परिणाम है । भारत जैसे विशाल और विभिन्नताओं वाले देश में तो इसकी स्वाभाविकता और अधिक बढ़ जाती है । संघीय शासन में अधिकांश नीतियाँ एवं कार्यक्रम राष्ट्रीय हितों के परिप्रेक्ष्य में तैयार होते हैं, जिसके कारण क्षेत्रीय मुद्दे उपेक्षित होते रहते हैं । अत; ऐसे में इन्हें उजागर करने के लिए और प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने के लिए क्षेत्रीय दल अस्तित्व में आते है । हमारे देश में अनेक क्षेत्रीय दल हैं, जिनका उदय विशेष परिस्थितियों के परिणामस्वरूप हुआ है और आज ये दल वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था को विभिन्न रूपों में प्रवाहित कर रहे हैं, यही कारण हैं कि उनका महत्त्व निरंतर बढ़ता जा रहा है ।

1. किस व्यवस्था में नागरिकों को अधिकार है कि उनकी आवाज शासन द्वारा सुनी जाए?

(1) तानाशाही

(2) राजशाही

(3) प्रजातांत्रिक

(4) तांत्रिक

 

2. संघीय शासन का स्वाभाविक परिणाम क्या है ?

(1) आतंकवाद का उदय

(2) बेरोजगारी का उदय

(3) शिक्षा का पतन

(4) क्षेत्रीय दलों का उदय

 

3. संघीय शासन में नीतियाँ व कार्यक्रम किसके हितों के परिप्रेक्ष्य में तैयार होते हैं ?

(1) राष्ट्रीय हितों के

(2) विदेशी हितों के

(3) पुरुषों के हितों के

(4) महिलाओं के हितों के

 

4. 'उपेक्षित' का अर्थ है

(1) स्वीकृत

(2) तिरस्कृत

(3) समादृत

(4) अस्वीकृत

 

निम्नलिखित पद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न संख्या 5 से 8 के लिए सही विकल्प का चुनाव कीजिए:

युग-युग तक चलती रहे कठोर कहानी,

'रघुकुल में थी एक अभागिन रानी'

निज जन्म-जन्म में सुने जीव यह मेरा-

धिक्कार ! उसे था महास्वार्थ ने घेरा

"सौ बार धन्य वह एक लाल की माई,

जिस जननी ने है जना भरत-सा भाई ।"

5. रघुकुल की वह अभागिन रानी कौन थी ?

(1) कौशल्या

(2) सीता

(3) सुमित्रा

(4) कैकयी

 

6. किस जननी ने भरत-सा भाई जना ?

(1) कैकयी

(2) कौशल्या

(3) सुमित्रा

(4) इनमें से कोई नहीं

 

7. प्रस्तुत काव्यांश में किस भाषा का प्रयोग है ?

(1) संस्कृत

(2) मैथिली

(3) अवधी

(4) खड़ी बोली हिंदी

 

8. 'जीव' का पर्यायवाची हो सकता है

(1) आत्मा

(2) अंतःकरण

(3) रूह

(4) इनमें से सभी

Group - B

खंड - 'ख' ( अभिव्यक्ति और माध्यम )

9. जनसंचार माध्यमों का प्रमुख कार्य है

(1) सूचना देना

(2) शिक्षित करना

(3) रोजगार संबंधी जानकारी देना

(4) इनमें से सभी

 

10. पत्रकारिता के विकास में कौन-सा मूल भाव सक्रिय रहता है ?

(1) संवेदना

(2) जिज्ञासा

(3) आर्थिक सहायता

(4) प्रतिस्पर्धा

 

11. सूचनाओं का संकलन कर संपादक तक पहुँचाने की जिम्मेदारी किसकी होती है

(1) संपादक

(2) लेखक

(3) कैमरामैन

(4) पत्रकार

 

12. विचारों के आदान-प्रदान की इनमें से सबसे प्राचीन शैली कौन-सी है ?

(1) पत्राचार

(2) टेलीफोन

(3) इंटरनेट

(4) फैक्स

 

13. मुद्रित माध्यमों की सबसे बड़ी विशेषता है

(1) स्थायित्व

(2) गतिशीलता

(3) श्रव्यता

(4) सांकेतिकता

 

14. भारत में प्रकाशित होने वाला प्रथम समाचार-पत्र 'बंगाल-गजट' का प्रकाशन वर्ष है

(1) 1775 ई०

(2) 1780 ई०

(3) 1785 ई०

(4) 1790 ई०

 

15. पाक्षिक पत्रिका कितने दिनों के अंतराल पर प्रकाशित होती है ?

(1) सात दिन

(2) दस दिन

(3) बारह दिन

(4) पंद्रह दिन

 

16. समाचार-लेखन की प्रचलित शैली क्या कहलाती है ?

(1) उल्टा पिरामिड शैली

(2) सीधा पिरामिड शैली

(3) पिरामिड शैली

(4) त्रिकोण शैली

 

17. भारत में पहला छापाखाना कहाँ खुला था ?

(1) बम्बई

(2) कलकत्ता

(3) मद्रास

(4) गोवा

 

18. कम से कम शब्दों में तत्काल महज सूचना देना टेलीविजन समाचार के किस चरण के अन्तर्गत आता है ?

(1) फोन-इन

(2) लाइव

(3) फ्लेश-न्यूज

(4) एंकर-विजुअल

Group.C

खंड - 'ग' ( पाठ्यपुस्तक)

निम्नलिखित पद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न संख्या 19 - 22 के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए :

बालम, आयो हमारे गेह रे ।

तुम बिन दुखिया देह रे ।

सब कोई कहै तुम्हारी नारी, मोको लगत लाज रे ।

दिल से नहीं लगाया, तब लग कैसा सनेह रे ।

19. प्रस्तुत काव्यांश के रचयिता हैं

(1) सूरदास

(2) तुलसीदास

(3) कबीरदास

(4) नंददास

 

20. यहाँ 'बालम' किसका प्रतीक है ?

(1) परमात्मा

(2) पति

(3) आत्मा

(4) इनमें से कोई नहीं

 

21. उपरोक्त पंक्तियों के केंद्र में कौन-सा भाव है ?

(1) वात्सल्य

(2) वीरता

(3) प्रेम

(4)‌ शौर्य

 

22. यहाँ कवि ने स्वयं को किस रूप में प्रस्तुत किया है ?

(1) भक्त

(2) स्त्री

(3) पुरुष

(4) भगवान

 

निम्नलिखित प्रश्नों के सही विकल्प का चयन कीजिए :

23. सूरदास किस काव्य-परंपरा के कवि हैं ?

(1) कृष्ण काव्य-परंपरा

(2)  राम काव्य-परंपरा

(3) संत काव्य-परंपरा

(4) सूफी काव्य-परंपरा

 

24. गोपियों के अनुसार कृष्ण को कौन प्रिय है ?

(1) गोकुल

(2) यमुना

(3) मुरली

(4) गोपी

 

25. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना सूरदास की नहीं है ?

(1) सूरसागर

(2) सूरसारावली

(3) साहित्य लहरी

(4) सुजानचरित्र

 

26. 'बोरत तौ बोरयो पै निचोरत बनै नहीं' - पंक्ति में किस त्यौहार का वर्णन है ?

(1) दीपावली

(2) होली

(3) मकर-संक्रांति

(4) दशहरा

 

27. पद्माकर किस भाषा के कवि हैं ?

(1) उर्दू प्रधान हिंदी

(2) खड़ी बोली हिंदी

(3) साहित्यिक ब्रजभाषा

(4)‌ अवधी भाषा

निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न संख्या 28 - 31 के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए -

सारा घर मक्खियों से भिनभिना रहा था । आंगन को अलगनी पर कई पैबंद लगी एक गंदी साड़ी टॅगी थी । दोनों बड़े लड़कों का वहाँ कहीं पता न था । बाहर कोठरी में मुंशी जी औंधे मुंह होकर ऐसी निश्चितता से सो रहे थे, मानो डेढ़ महीने पूर्व मकान-किराया नियंत्रण विभाग की क्लर्की से उनकी छंटनी न हुई हो या फिर मानो उन्हें शाम को किसी काम की तलाश में कहीं जाना न हो ।

28. प्रस्तुत पंक्तियाँ किस पाठ से ली गई हैं ?

(1) ईदगाह

(2) दोपहर का भोजन

(3) गूंगे

(4) टॉर्च बेचने वाले

 

29. विभाग की क्लर्की से किनकी छंटनी हुई है ?

(1) मुंशी चंद्रिका प्रसाद

(2) मुंशी प्रेमचंद

(3) मुंशी अंबिका प्रसाद

(4) मुंशी राधाचरण

 

30. 'आँगन को अलगनी पर कई पैबंद लगी एक गंदी साड़ी टॅगी थी' - यहाँ किसकी साड़ी के बारे में कही गई है ?

(1) मातेश्वरी को

(2) माहेश्वरी की

(3) सिद्धेश्वरी को

(4) सीतेश्वरी की

 

31. प्रस्तुत पंक्तियों के लेखक कौन हैं ?

(1) ओमप्रकाश वाल्मीकि

(2) अमरकांत

(3) हरिशंकर परसाई

(4) प्रेमचंद

निम्नलिखित प्रश्नों के सही विकल्प का चयन कीजिए :

32. 'प्रेनचंद' का मूल नाम था

(1) धनपतराय

(2) मोहन राय

(3) स्वामी राय

(4) रघुराम

 

33. 'हामिद' किस कहानी का केंद्रीय पात्र है ?

(1) ईदगाह

(2) खानाबदोश

(3) उसकी माँ

(4) दो बैलों की कथा

 

34. 'टार्च बेचने वाले' व्यंग्य रचना में टार्च किस कंपनी का है ?

(1) 'उजाला' टार्च

(2) 'चाँद' टार्च

(3) 'सूरज छाप' टार्च

(4) 'सोना छाप' टार्च

 

35. 'टार्च बेचने वाले' में टार्च के प्रतीक के माध्यम से लेखक ने किस पर प्रहार किया है ?

(1) भ्रष्टाचार पर

(2) आस्थाओं के बाजारीकरण पर

(3) धार्मिक पाखण्ड पर

(4) (2) और (3) दोनों

 

36. 'गूंगे' कहानी में किसके प्रति समाज में व्याप्त संवेदनहीनता को रेखांकित किया गया है ?

(1) दिव्यांग

(2) किसान

(3) मजदूर

(4) शिक्षक

 

37. 'अण्डे के छिलके' एकांकी के लेखक हैं

(1) डॉ० लक्ष्मीनारायण लाल

(2) मोहन राकेश

(3) पं० उदयशंकर भट्ट

(4) डॉ० राजकुमार वर्मा

 

38. 'अंडे के छिलके' किस प्रकार का एकांकी है ?

(1) वैज्ञानिक

(2) ऐतिहासिक

(3) मनोवैज्ञानिक

(4) पारिवारिक

 

39. 'अंडे के छिलके' पाठ के आरंभ में अम्मा की कैसी तस्वीर उभरती है ?

(1) परंपरावादी स्त्री

(2) आधुनिक स्त्री

(3) अधार्मिक स्त्री

(4) चतुर स्त्री

 

40. वीना कौन-सी पुस्तक पढ़ती थी ?

(1) रामायण

(2) चंद्रकांता

(3) भूतनाथ

(4) संस एंड लवर्स

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.