Class XI Economics Arts 2022 Answer Key.docx

Class XI Economics Arts 2022 Answer Key.docx

 

1. सांख्यिकी का पिता के रूप में कौन जाने जाते हैं ?

(1) जे, बी. से

(2) एडम स्मिथ

(3) अल्फ्रेड मार्शल

(4) गॉटफ्रेड अकेनवाल

 

2.सांख्यिकी का सम्बन्ध है

(1) प्रशासन से

(2) राजनीति से

(3) मनुष्य से

(4) आँकड़ों से

 

3. 'वेल्थ ऑफ नेशन्स' पुस्तक के लेखक कौन थे ?

(1) एडम स्मिथ

(2) मार्शल

(3) रॉबिन्स

(4) जे. एम. केन्स

 

4. जो समंक अनुसंधानकर्ता द्वारा स्वयं एकत्र किए जाते हैं, कहलाते हैं

(1) प्राथमिक आँकड़े

(2) द्वितीयक आँकड़े

(3) प्राथमिक एवं द्वितीयक आँकड़े

(4) इनमें से कोई नहीं

 

5. समाचार पत्र द्वारा प्राप्त आँकड़ा है

(1) प्राथमिक आँकड़ा

(2) द्वितीयक आँकड़ा

(3) (1) और (2) दोनों

(4) इनमें से कोई नहीं

 

6. संगणना विधि सर्वाधिक उपयुक्त किसके लिए है ?

(1) सजातीय समक

(2) विजातीय समंक

(3) सभी समंक

(4) इनमें से कोई नहीं

 

7. एक अच्छा न्यायदर्श हमेशा आधारित होता है

(1) दैव निदर्शन पर

(2) समूह निदर्शन पर

(3) स्तरित निदर्शन पर

(4) इनमें से कोई नहीं

 

8. आँकड़ों का चित्रमय प्रदर्शन कहलाता है

(1) प्रस्तुतीकरण

(2) संकलन

(3) व्यवस्थितीकरण

(4) सारणीयन

 

9. निम्नलिखित में से कौन-सा टैली चिह्न आवृत्ति 8 को दर्शाता है ?

10. भारत में जनगणना होती है।

(1) 5 वर्ष बाद

(2) 10 वर्ष बाद

(3) 8 वर्ष बाद

(4) इनमें से कोई नहीं

 

11. अपवर्जी विधि के अन्तर्गत

(1) किसी वर्ग की उच्च वर्ग सीमा को वर्ग अन्तराल में समावेशित करते हैं

(2) किसी वर्ग की उच्च वर्ग सीमा को वर्ग अन्तराल में समावेशित नहीं करते हैं

(3) किसी वर्ग की निम्न वर्ग सीमा को वर्ग अन्तराल में समावेशित करते हैं

(4) किसी वर्ग की निम्न वर्ग सीमा को वर्ग अन्तराल में समावेशित नहीं करते हैं

 

12. एक वर्ग की निचली और ऊपरी सीमा का अन्तर कहलाता है

(1) वर्ग अन्तराल

(2) वर्ग आवृत्ति

(3) वर्ग सीमा

(4) आवृत्ति वितरण

 

13. वर्गीकरण का मुख्य उद्देश्य है

(1) आँकड़ों का ज्ञान

(2) आँकड़ों का समझना

(3) आँकड़ों का विश्लेषण

(4) आँकड़ों का क्रमबद्ध व्यवस्थितीकरण

 

14. किसी सारणी के मुख्य अंग हैं

(1) शीर्षक

(2) शीर्ष टिप्पणी

(3) सारणी संख्या

(4) इनमें से सभी

 

15. ओजाइव वक्र को कहा जाता है

(1) सरल आवृत्ति वक्र

(2) संचयी आवृत्ति वक्र

(3) वृत्त चित्र

(4) आवृत्ति आयत चित्र

 

16. निम्नलिखित चित्र को क्या कहते हैं ?

(1) आयत चित्र

(2) तोरण चित्र

(3) पाई चित्र

(4) मानचित्र

 

17. चित्रमय प्रदर्शन का सबसे सरल रूप है

(1) सरल दण्ड चित्र

(2) आयत चित्र

(3) वृत्तीय चित्र

(4) मिश्र पट्टी चित्र

 

18. बहुलक की गणना का आधार है

(1) आवृत्ति आयत चित्र

(2) तोरण

(3) कालिक चित्र

(4) इनमें से कोई नहीं

 

19. आयत चित्र है

(1) एक-विमीय आरेख

(2) द्वि-विमीय आरेख

(3) त्रि-विमीय आरेख

(4) बहुविमीय आरेख

 

20. ग्राफ द्वारा किसकी गणना नहीं हो सकती ?

(1) अंकगणितीय माध्य

(2) माध्यिका

(3) बहुलक

(4) इनमें से सभी

 

21. ब्रिटिश काल में भारतीय अर्थव्यवस्था थी

(1) उपनिवेशी अर्थव्यवस्था

(2) अर्द्ध-सामन्ती अर्थव्यवस्था

(3) विच्छेदित अर्थव्यवस्था

(4) इनमें से सभी

 

22. स्वतंत्रता के पश्चात, भारत में किस आर्थिक प्रणाली को अपनाया गया ?

(1) समाजवादी

(2) पूँजीवादी

(3) मिश्रित

(4) इनमें से कोई नहीं

 

23. भारत में प्रथम आधिकारिक जनगणना कब हुई थी ?

(1) 1991

(2) 1971

(3) 1961

(4) 1951

 

24. ब्रिटिश भारत में कपड़ा उद्योग केन्द्रित था

(1) अहमदाबाद

(2) राँची

(3) पटना

(4) गाजियाबाद

 

25. निम्न में नकद फसल कौन है ?

(1) धान

(2) गेहूँ

(3) कपास

(4) इनमें से कोई नहीं

 

26. महलानोबीस का औद्योगिक विकास मॉडल किस योजना में अपनाया गया ?

(1) प्रथम

(2) द्वितीय

(3) पाँचवीं

(4) सातवीं

 

27. राष्ट्रीय योजना आयोग की नियुक्ति की गई

(1) 1942 में

(2) 1905 में

(3) 1950 में

(4) 1947 में

 

28. वर्तमान में, नीति आयोग के अध्यक्ष कौन हैं ?

(1) श्री नरेन्द्र मोदी

(2) डॉ. मनमोहन सिंह

(3) श्री रामनाथ कोविन्द

(4) श्रीमती सोनिया गाँधी

 

29. देश की लगभग कितनी आबादी कृषि क्षेत्र से आजीविका प्राप्त करती है ?

(1) आधी

(2) दो-तिहाई

(3) एक-तिहाई

(4) तीन-चौथाई

 

30. हरित क्रान्ति की शुरुआत हुई

(1) 1952-53 में

(2) 1961-62 में

(3) 966-67 में

(4) 1972-73 में

 

31. हरित क्रान्ति में सम्मिलित है

(1) उन्नत बीज

(2) कृषि यन्त्रीकरण

(3) रासायनिक उर्वरक

(4) इनमें से सभी

 

32. हरित क्रान्ति के फलस्वरूप किस फसल की औसत उपज भारत में प्रति हेक्टेयर सर्वाधिक है ?

(1) धान

(2) गेहूँ

(3) बाजरा

(4) कपास

 

33. विश्व बैंक को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है ?

(1) IDBI

(2) UNO

(3) IMF

(4) IBRD

 

34. TISCO का पूर्ण रूप है

(1) Tata Iron & Steel Company

(2) Tata Iron & Silver Company

(3) Tata Iron & Silver Corporation

(4) Tata Iodine & Silver Company

 

35. नई औद्योगिक नीति कब घोषित की गई?

(1) 1 मार्च, 1991

(2) 1 अप्रैल, 1991

(3) 1 जनवरी, 1991

(4) 24 जुलाई, 1991

 

36. नई आर्थिक नीति में किसे सम्मिलित किया गया ?

(1) उदारीकरण

(2) निजीकरण

(3) वैश्वीकरण

(4) इनमें से सभी

 

37. वर्तमान में, भारत में कितने ऐसे उद्योग है, जो सार्वजनिक क्षेत्र के लिए आरक्षित हैं ?

(1) 2

(2) 4

(3) 6

(4) 8

 

38. लघु उद्योग प्रायः स्थापित होते हैं

(1) ग्रामीण क्षेत्रों में

(2) शहरी क्षेत्रों में

(3) (1) और (2) दोनों

(4) इनमें से कोई नहीं

 

39. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक की स्थापना की गई

(1) 2 अप्रैल, 1990 को

(2) 2 मार्च, 1991 को

(3) 1 अप्रैल, 1992 को

(4) 1 मार्च, 1992 को

 

40. विश्व व्यापार संगठन का गठन किया गया

(1) 1945 में

(2) 1949 में

(3) 1995 में

(4) 1991 में

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.