1. सांख्यिकी से
अभिप्राय है
(1) समंक
(2) सांख्यिकी विधियाँ
(3)
(1) और (2) दोनों
(4) इनमें से कोई नहीं
2. सांख्यिकी का
प्रयोग किया जाता है
(1) वैज्ञानिकों द्वारा
(2) अर्थशास्त्रियों द्वारा
(3) व्यवसायियों द्वारा
(4) इनमें
से सभी के द्वारा
3. 'सांख्यिकी' शब्द
लैटिन भाषा के किस
शब्द से लिया गया है?
(1) STATO
(2) STATISTIK
(3) STATUS
(4) STATISTICS
4. अनुसंधानकर्ता
द्वारा संग्रहित आँकड़ों को कहते हैं
(1) प्राथमिक आँकड़े
(2) द्वितीयक आंकड़े
(3) सांख्यिकीय आँकड़े
(4) इनमेंसे कोई नहीं
5. 'सांख्यिकी' शब्द
का प्रयोग किया जाता है
(1) एकवचन में
(2) बहुवचन में
(3)
(1) और (2) दोनों
(4) इनमें से कोई नहीं
6. यदि समग्र में से
कुछ चुनी हुई इकाइयों का अध्ययन किया जाता है, तो उसे कहते हैं
(1) प्रत्यक्ष अनुसंधान
(2) प्रतिदर्श
अनुसंधान
(3) संगणना अनुसंधान
(4) अप्रत्यक्ष सर्वेक्षण
7. संगणना विधि है
(1) उपयुक्त
जहाँ समग्र की सभी इकाई एकरूप न हो
(2) उपयुक्त जहाँ समग्र की सभी इकाई समरूप हों
(3) मितव्ययी
(4) इनमें से सभी
8. अनुसंधान की
विधियाँ हैं
(1) 2
(2) 4
(3)
6
(4) 7
9. निम्न में से कौन
सा चिह्न आवृत्ति 5 को दर्शाता है ?
10. जब निम्न तथा उच्च
दोनों सीमाओं का ध्यान दिया जाता है, ऐसी श्रेणी को कहते हैं
(1) समावेशी श्रेणी
(2) अपवजी श्रेणी
(3) सतत् श्रेणी
(4) संचयी श्रेणी
11. परास का अर्थ है
(1) अधिकतम एवं न्यूनतम प्रेक्षणों के
बीच अन्तर
(2) न्यूनतम एवं अधिकतम
प्रेक्षणों के बीच विभाजन
(3) अधिकतम एवं न्यूनतम प्रेक्षणों का औसत
(4) अधिकतम एवं न्यूनतम
प्रेक्षणों का अनुपात
12. एक वर्ग मध्य
बिन्दु बराबर है
(1) उच्च
वर्ग सीमा तथा निम्न वर्ग सीमा के औसत के
(2) उच्च वर्ग सीमा तथा निम्न वर्ग सीमा के गुणनफल के
(3) उच्च वर्ग सीमा तथा निम्न वर्ग सीमा के अनुपात के
(4) इनमें से कोई नहीं
13. 60 - 80 का मध्य विन्दु है
(1) 60
(2) 80
(3) 90
(4) 70
14. पंक्तियों और
स्तंभों के रूप में समंकों की क्रमबद्ध व्यवस्था कहलाती है
(1) सारणीयन
(2) वर्गीकरण
(3) अनुसंधान
(4) इनमें से कोई नहीं
15. 50 - 70 का मध्य
बिन्दु है
(1) 50
(2) 70
(3)
60
(4) 120
16. वह ग्राफ जो संचयी आवृत्ति वितरण को दर्शाता है,
है
(1) तोरण चित्र
(2) दण्ड चित्र
(3) आयत चित्र
(4) पाई चित्र
17. दण्ड आरेख
(1) एक-विमीय आरेख है
(2) द्वि-विमीय आरेख है
(3) विमा रहित आरेख है
(4) इनमें से कोई नहीं
18. आँकड़ों के चित्रीय निरूपण का उद्देश्य है
(1) संक्षिप्तीकरण
(2) प्रस्तुतीकरण
(3) संघनीकरण
(4) इनमें से कोई नहीं
19. एक पाई आरेख के
केन्द्र पर कुल कोण होते हैं
(1) 310°
(2)
360°
(3) 120°
(4) 180°
20. माध्यिका की गणना का आधार है
(1) ओजाइव वक्र
(2) आवृत्ति बहुभुज
(3) आयत चित्र
(4) इनमें से कोई नहीं
21. कृषि क्रियाएँ किस क्षेत्र से सम्बन्धित हैं ?
(1) प्राथमिक
(2) द्वितीयक
(3) तृतीयक
(4) इनमें से सभी
22. भारत को स्वतंत्रता मिली
(1)
15 अगस्त, 1947
(2) 26 जनवरी, 1947
(3) 26 जनवरी, 1950
(4) 2 अक्टूबर,
1942
23. ब्रिटिश काल में, भारत की प्रथम जनगणना कब सम्पन्न
हुई ?
(1)
1881
(2) 1982
(3) 1882
(4) 1902
24. किस वर्ष को 'महा
विभाजन का वर्ष' कहते हैं ?
(1) 1931
(2)
1921
(3) 1941
(4) 1911
25. स्वेज नहर को परिवहन के लिए खोला गया था
(1) 1832 में
(2) 1872 में
(3)
1869 में
(4) 1899 में
26. भारत की दूसरी
योजना की अवधि क्या थी ?
(1) 1950-55
(2) 1952-57
(3)
1956-61
(4) 1947-52
27. देश में नीति आयोग कब बना ?
(1) 1 जनवरी, 1915
(2)
1 जनवरी, 2015
(3) 1 अप्रैल, 2015
(4) 1 मार्च, 2014
28. GDP का पूर्ण रूप
है
(1) सकल माँग परियोजना
(2) सकल घरेलू उत्पाद
(3) अच्छी घरेलू उत्पाद
(4) महा घरेलू उत्पाद
29. हरित क्रान्ति के
जनक कौन हैं ?
(1) एम. एस. स्वामीनाथन
(2) डॉ मनमोहन सिंह
(3) नरेन्द्र मोदी
(4) इनमें से कोई नहीं
30. "कृषि भारत की आत्मा है", यह कथन दिया गया था
(1) दादाभाई नौरोजी द्वारा
(2) इंदिरा गाँधी
द्वारा
(3) महात्मा गाँधी द्वारा
(4) सुन्दरलाल बहुगुणा द्वारा
31. जैविक कृषि है
(1) धारणीय
(2) रासायनिक
(3) (1) और (2) दोनों
(4) इनमें से कोई नहीं
32. दूसरी हरित
क्रान्ति का नारा किसने दिया ?
(1) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(2) इन्दिरा गाँधी
(3) दादाभाई नौरोजी
(4) महात्मा गाँधी
33. चिपको आंदोलन की
शुरुआत किसने की ?
(1) सुन्दरलाल बहुगुणा
(2) जाकिर हुसैन
(3) इंदिरा गाँधी
(4) रीता बहुगुणा
34. भारत में सर्वप्रथम आयरन एण्ड स्टील कम्पनी की
स्थापना कब हुई थी ?
(1)
1907
(2) 1905
(3) 1916
(4) 1947
35. भारत में पहली औद्योगिक नीति कब घोषित हुई थी ?
(1) 1950
(2)
1948
(3) 1956
(4) 1991
36. भारत में आर्थिक सुधार का प्रारंभ किया गया
(1) 1947 में
(2) 1951 में
(3) 1969 में
(4)
1991 में
37. वर्तमान में
औद्योगिक लाइसेंसिंग की अनिवार्यता वाले उद्योगों की संख्या है
(1) 3
(2)
5
(3) 7
(4) 9
38. भारतीय सांख्यिकी
संस्थान कहाँ स्थित है ?
(1) पटना
(2) राँची
(3) कोलकाता
(4) दिल्ली
39. W. T. O. किसका
पूर्ण रूप है ?
(1) World Trade
Office
(2) World Trade Organisation
(3) World Teaching
organisation
(4) Wide Trade
Organisation
40. विनिवेश का तात्पर्य
है
(1) विदेशों में निवेश
करना
(2) निर्माण करना
(3) सार्वजनिक उद्यमों में निजी क्षेत्र का निवेश
(4) इनमें से कोई नहीं