Class 11 Political Science Jac Board SA-1 Exam 2024 Answer key
Class 11 Political Science Jac Board SA-1 Exam 2024 Answer key झारखण्ड अधिविद्य परिषद् CLASS-XI SA-1 EXAMINATION, 2024 Political
Science (Arts) (MCQ
Type) Total Time: 2 Hours Full Marks: 40 GENERAL INSTRUCTIONS / सामान्य निर्देश : 1. परीक्षार्थी से संबंधित ओ० एम० आर० उत्तर-पत्रक के पृष्ठ
2 पर मुद्रित सभी सूचनाओं की साबधानी पूर्वक जाँच कर लें। यदि मुद्रित सूचनाएँ किसी
अन्य परीक्षार्थी की हों, तो वीक्षक को तुरंत सूचित कर उसे बदल लें । 2. आप अपना पूरा हस्ताक्षर OMR उत्तर पत्रक में दी गई जगह
पर करें। 3. इस प्रश्न पुस्तिका में कुल 40 बहु-विकल्पीय प्रश्न हैं।
परीक्षा की अवधि 1 घंटा है। 4. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं। प्रत्येक प्रश्न की अधिमानता
1 अंक है। गलत उत्तर के लिए अंक नहीं काटा जाएगा। 5. OMR उत्तर पत्रक के पृष्ठ 1 पर प्रदत्त सभी निर्देशों
को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा उनके अनुसार कार्य करें। 6. प्रत्येक प्रश्न में चार विकल्प (A, B, C, D) दिये गये
हैं। इनमें से सबसे उपयुक्त उत्तर को आप अपने OMR उत्तर पत्रक पर पूर्ण रूप से गहरा
काला करें। नीला या काला बॉल-प्वाइंट कलम का ही प्रयोग करें। बाक्स / गोले के बाहर
कुछ न लिखें या चिह्नित करें। पेंसिल का प्रयोग वर्जित है। 7. OM…