Class 11 Political Science Jac Board SA-1 Exam 2024 Answer key

Class 11 Political Science Jac Board SA-1 Exam 2024 Answer key

 Class 11 Political Science Jac Board SA-1 Exam 2024 Answer key

झारखण्ड अधिविद्य परिषद्

CLASS-XI

SA-1 EXAMINATION, 2024

Political Science (Arts) (MCQ Type)

Total Time: 2 Hours

Full Marks: 40

GENERAL INSTRUCTIONS / सामान्य निर्देश :

1. परीक्षार्थी से संबंधित ओ० एम० आर० उत्तर-पत्रक के पृष्ठ 2 पर मुद्रित सभी सूचनाओं की साबधानी पूर्वक जाँच कर लें। यदि मुद्रित सूचनाएँ किसी अन्य परीक्षार्थी की हों, तो वीक्षक को तुरंत सूचित कर उसे बदल लें ।

2. आप अपना पूरा हस्ताक्षर OMR उत्तर पत्रक में दी गई जगह पर करें।

3. इस प्रश्न पुस्तिका में कुल 40 बहु-विकल्पीय प्रश्न हैं। परीक्षा की अवधि 1 घंटा है।

4. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं। प्रत्येक प्रश्न की अधिमानता 1 अंक है। गलत उत्तर के लिए अंक नहीं काटा जाएगा।

5. OMR उत्तर पत्रक के पृष्ठ 1 पर प्रदत्त सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा उनके अनुसार कार्य करें।

6. प्रत्येक प्रश्न में चार विकल्प (A, B, C, D) दिये गये हैं। इनमें से सबसे उपयुक्त उत्तर को आप अपने OMR उत्तर पत्रक पर पूर्ण रूप से गहरा काला करें। नीला या काला बॉल-प्वाइंट कलम का ही प्रयोग करें। बाक्स / गोले के बाहर कुछ न लिखें या चिह्नित करें। पेंसिल का प्रयोग वर्जित है।

7. OMR उत्तर पत्रक को न मोड़ें, न विकृत करें और न ही उस पर कोई चिह्न लगायें।

8. कृपया परीक्षा भवन छोड़ने से पहले OMR उत्तर पत्रक वीक्षक को लौटा दीजिए। प्रश्न पुस्तिका आप अपने साथ ले जा सकते हैं।

OMR उत्तर पत्रक पर दिये गये निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन कीजिए अन्यथा आपका OMR उत्तर पत्रक अमान्य होगा और उसकी जाँच नहीं की जायेगी।

1. संविधान सभा की प्रथम बैठक की अध्यक्षता किसने की थी ?

(A) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

(B) डॉ० बी० आर० अम्बेडकर

(C) के० एम० मुंशी

(D) डॉ० सच्चिदानन्द सिन्हा

2. संघात्मक शासन प्रणाली की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता कौन सी है ?

(A) दोहरी सरकारें

(B) न्यायपालिका की सर्वोच्चता

(C) लिखित संविधान

(D) शक्ति विभाजन

3. संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई थी ?

(A) 9 दिसम्बर, 1946

(B) 15 अगस्त, 1947

(C) 26 फरवरी, 1948

(D) 26 जनवरी, 1950

4. आनुपातिक प्रतिनिधित्व की एकल संक्रमणीय मतदान व्यवस्था का प्रतिपादन किसने किया ?

(A) बेन्थम

(B) जे० एस० मिल

(C) थॉमस हेयर

(D) सीले

5. राजनीतिक दलों के चुनाव चिह्न संबंधी कोई विवाद का निपटारा कौन करता है ?

(A) राष्ट्रपति

(B) सर्वोच्च न्यायालय

(C) संसद

(D) भारत का चुनाव आयोग

6. किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राज्यों में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाता है ?

(A) अनुच्छेद 360

(B) अनुच्छेद 352

(C) अनुच्छेद 365

(D) अनुच्छेद 356

7. राष्ट्रपति राज्यसभा में कितने सदस्यों को मनोनीत करता है ?

(A) 12

(B) 13

(C) 9

(D) 6

8. राज्यों में मुख्यमंत्री की नियुक्ति कौन करता है ?

(A) राज्यों के उच्च न्यायालय

(B) राष्ट्रपति

(C) राज्यपाल

(D) प्रधानमंत्री

9. भारत के वर्तमान उपराष्ट्रपति कौन हैं ?

(A) मो० हामिद अंसारी

(B) श्री कृष्णकांत

(C) जगदीप, धनखड़

(D) वेंकैया नायडु

10. लोकसभा की प्रथम महिला स्पीकर कौन थीं ?

(A) सुमित्रा महाजन

(B) मीरा कुमार

(C) प्रतिभा पाटिल

(D) सरोजिनी नायडू

11. 'कानून के शासन' का विचार किसने दिया ?

(A) एच० जे० लास्की

(B) ए० वी० डायसी

(C) बेन्थम

(D) डॉ० बी० आर० अम्बेडकर

12. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की सेवा निवृत्ति आयु कितनी है ?

(A) 65 वर्ष

(B) 70 वर्ष

(C) 62 वर्ष

(D) 60 वर्ष

13. भारत के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश कौन हैं ?

(A) धनंजय यशवंत चन्द्रचूड़

(B) शरद बोबडे

(C) रंजन गोगोई

(D) दीपक मिश्रा

14. लोकसभा की निर्वाचित सीटों की अधिकतम संख्या क्या हो सकती है ?

(A) 545

(B) 550

(C) 552

(D) 543

15. इस समय भारत में कुल कितने उच्च न्यायालय हैं ?

(A) 21

(B) 18

(C) 24

(D) 25

16. सरकारिया आयोग किस क्षेत्र में सुधारों से संबंधित है ?

(A) केन्द्रीय प्रशासन

(B) पंचायती राज

(C) केन्द्र-राज्य संबंध

(D) पुलिस प्रशासन

17. संविधान के अनुच्छेद 1 में भारत को क्या कहा गया है ?

(A) यूनियन ऑफ स्टेट्स

(B) फेडरेशन ऑफ स्टेट्स

(C) राज्य एवं केन्द्र शासित क्षेत्रों का संघ

(D) इकाइयों का महासंघ

18. पंचायती राज दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 15 अगस्त

(B) 26 जनवरी

(C) 24 अप्रैल

(D) 14 नवम्बर

19. 1959 में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था को लागू करनेवाला पहला राज्य कौन है ?

(A) मध्य प्रदेश

(B) उत्तर प्रदेश

(C) पंजाब

(D) राजस्थान

20. ग्राम पंचायत का चुनाव कौन करवाता है ?

(A) महापौर

(B) राज्य चुनाव आयोग

(C) राज्य के राज्यपाल

(D) कलेक्टर

21. किसी शहर का प्रथम नागरिक कौन होता है ?

(A) महापौर

(B) जिलाधिकारी

(C) राज्यपाल

(D) इनमें से कोई नहीं

22. राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को कौन उनके पद से हटा सकता है ?

(A) राष्ट्रपति

(B) संसद

(C) राज्यपाल

(D) प्रधानमंत्री

23. "यह अच्छा सेवक, किन्तु बुरा स्वामी है।" किसके बारे में कहा गया है ?

(A) न्यायपालिका

(B) नौकरशाही

(C) विधायिका

(D) प्रेस

24. भारतीय संविधान की संशोधन प्रक्रिया पर किस देश का प्रभाव है ?

(A) कनाडा

(B) ऑस्ट्रेलिया

(C) ब्रिटेन

(D) दक्षिण अफ्रीका

25. निम्नांकित में से किस संविधान संशोधन को 'लघु संविधान' के नाम से जाना जाता है ?

(A) पहला संविधान संशोधन

(B) 25 वाँ संविधान संशोधन

(C) 45 वाँ संविधान संशोधन

(D) 42 वाँ संविधान संशोधन

26. संविधान सभा के स्थाई अध्यक्ष कौन थे ?

(A) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

(B) जबाहरलाल नेहरू

(C) डॉ० बी० आर० अम्बेडकर

(D) के० एम० मुंशी

27. विश्व का सबसे पुराना लिखित संविधान कौन है ?

(A) ब्रिटिश संविधान

(B) अमेरिकी संविधान

(C) भारतीय संविधान

(D) स्विस संविधान

28. संविधान सभा में उद्देश्य प्रस्ताव किसने प्रस्तुत किया था ?

(A) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) डॉ० बी० आर० अम्बेडकर

(D) के० एम० मुंशी

29. मत देने का अधिकार कैसा अधिकार है ?

(A) राजनीतिक अधिकार

(B) नागरिक अधिकार

(C) सामाजिक अधिकार

(D) नैतिक अधिकार

30. मौलिक कर्तव्यों का विचार किस देश के संविधान से लिया गया है ?

(A) अमेरिकी संविधान

(B) रूस का संविधान

(C) ब्रिटेन का संविधान

(D) अफ्रीका का संविधान

31. महिला प्रतिनिधित्व का समर्थन किसने किया ?

(A) अरस्तू

(B) बेन्थम

(C) जे० एस० मिल

(D) थॉमस हेयर डाटा

32. भारत में चुनाव आयोग का गठन कब किया गया था ?

(A) 26 जनवरी, 1950

(B) 25 जनवरी, 1950

(C) 25 मार्च, 1950

(D) 26 नवम्बर, 1949

33. भारत में राष्ट्रपति पद के लिये न्यूनतम उम्र सीमा क्या होनी चाहिए ?

(A) 25 वर्ष

(B) 30 वर्ष

(C) 35 वर्ष

(D) 40 वर्ष

34. यदि किसी राज्य में संवैधानिक तंत्र विफल हो जाये तो

(A) राष्ट्रपति राष्ट्रीय आपात घोषित कर सकते हैं

(B) राष्ट्रपति देश में वित्तीय संकटकाल की घोषणा कर सकते हैं

(C) राष्ट्रपति उस प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू कर सकते हैं

(D) राष्ट्रपति उस प्रदेश में सैनिक शासन लागू कर सकते हैं

35. संसद की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ?

(A) लोकसभा अध्यक्ष

(B) उपराष्ट्रपति

(C) राज्यसभा का उपसभापति

(D) प्रधानमंत्री

36. यदि लोकसभा धन विधेयक पास करती है तो उसे राज्यसभा कितने दिनों तक रोक सकती है ?

(A) एक साल

(B) एक महीना

(C) 14 दिन

(D) एक सप्ताह

37. भारतीय संघात्मक व्यवस्था में अवशिष्ट शक्तियाँ किसके पास है ?

(A) राष्ट्रपति

(B) विधानसभा

(C) संसद

(D) सर्वोच्च न्यायालय

38. मोतीलाल नेहरू समिति ने अधिकारों के घोषणा पत्र की मांग कब उठाई थी ?

(A) 1925

(B) 1926

(C) 1927

(D) 1928

39. डॉ० बी० आर० अम्बेडकर निम्न में से किस समिति के अध्यक्ष थे ?

(A) मौलिक अधिकार समिति

(B) प्रारूप समिति

(C) संघ संविधान समिति

(D) प्रान्तीय संविधान समिति

40. संविधान की प्रस्तावना में पहली बार कब संशोधन किया गया ?

(A) 1972

(B) 1975

(C) 1976

(D) 1978

Class XI Political Science

Class 11 Political Science Jac Board 2024 Answer key

Jac Board Class 11 Political Science (राजनीतिक शास्त्र) 2023 Answer key

Class XI Political Science Term-1 Answer Key 2022

Class XI Political Science (T-2) Answers Key 2022

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare