Class 12 HINDI ELECTIVE Jac Board SA-1 Exam 2024 Answer key

Class 12 HINDI ELECTIVE Jac Board SA-1 Exam 2024 Answer key

 Class 12 HINDI ELECTIVE Jac Board SA-1 Exam 2024 Answer key

झारखण्ड अधिविद्य परिषद्

CLASS-XII

SA-1 EXAMINATION, 2024

HINDI ELECTIVE (Arts, Science & Commerce) (MCQ Type)

Total Time: 2 Hours

Full Marks: 40

GENERAL INSTRUCTIONS / सामान्य निर्देश :

1. परीक्षार्थी से संबंधित ओ० एम० आर० उत्तर-पत्रक के पृष्ठ 2 पर मुद्रित सभी सूचनाओं की साबधानी पूर्वक जाँच कर लें। यदि मुद्रित सूचनाएँ किसी अन्य परीक्षार्थी की हों, तो वीक्षक को तुरंत सूचित कर उसे बदल लें ।

2. आप अपना पूरा हस्ताक्षर OMR उत्तर पत्रक में दी गई जगह पर करें।

3. इस प्रश्न पुस्तिका में कुल 40 बहु-विकल्पीय प्रश्न हैं। परीक्षा की अवधि 1 घंटा है।

4. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं। प्रत्येक प्रश्न की अधिमानता 1 अंक है। गलत उत्तर के लिए अंक नहीं काटा जाएगा।

5. OMR उत्तर पत्रक के पृष्ठ 1 पर प्रदत्त सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा उनके अनुसार कार्य करें।

6. प्रत्येक प्रश्न में चार विकल्प (A, B, C, D) दिये गये हैं। इनमें से सबसे उपयुक्त उत्तर को आप अपने OMR उत्तर पत्रक पर पूर्ण रूप से गहरा काला करें। नीला या काला बॉल-प्वाइंट कलम का ही प्रयोग करें। बाक्स / गोले के बाहर कुछ न लिखें या चिह्नित करें। पेंसिल का प्रयोग वर्जित है।

7. OMR उत्तर पत्रक को न मोड़ें, न विकृत करें और न ही उस पर कोई चिह्न लगायें।

8. कृपया परीक्षा भवन छोड़ने से पहले OMR उत्तर पत्रक वीक्षक को लौटा दीजिए। प्रश्न पुस्तिका आप अपने साथ ले जा सकते हैं।

OMR उत्तर पत्रक पर दिये गये निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन कीजिए अन्यथा आपका OMR उत्तर पत्रक अमान्य होगा और उसकी जाँच नहीं की जायेगी।

खण्ड - क (अपठित बोध)

निर्देश : निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर दिये गये प्रश्नों के लिये सही विकल्प का चयन 'कीजिए :

एक युवा अपनी जोश और ताकत से पूरी तरह ओत-प्रोत होता है। युवा पीढ़ी किसी भी समाज और देश की रीढ़ की हड्डी होती है। किसी भी देश के युवा उस देश का भविष्य तय करते हैं।

युवा की सबसे बड़ी खासियत है कि वह फौलादी जिगर, दृढ़ इच्छाशक्ति, जोखिम लेने की क्षमता और कुछ नया करने की ललक रखते हैं। जब युवाओं की बात हो तो भला स्वामी विवेकानंद को कौन भूल सकता है, जो आज भी दुनिया के लाखों युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा था कि 'युवा ही राष्ट्र की वास्तविक शक्ति है' ।

युवाओं को अवसर दिये बिना कोई प्रगति नहीं कर सकता है। आज भारत को हम सबसे 'युवा देश' कह सकते हैं क्योंकि इस समय भारत में युवा वर्ग की जनसंख्या पूरे विश्व के देशों से अधिक है ।

1. युवा पीढ़ी को किसी भी देश की 'रीढ़ की हड्डी' क्यों कहा गया है ?

(A) शारीरिक शक्ति के कारण

(B) देश का भविष्य निर्माता होने के कारण

(C) स्वतंत्रता की रक्षा करने के कारण

(D) जोश और ताकत से ओत-प्रोत होने के कारण

2. भारत को 'युवा भारत' क्यों कहा जाता है ?

(A) स्वतंत्रता प्राप्ति को अभी बहुत समय न होने के कारण

(B) युवाओं की संख्या अधिक होने के कारण

(C) देश की जनसंख्या अधिक होने के कारण

(D) देश के विकास में युवाओं की सहभागिता होने के कारण

3. किसी भी देश के ही उस देश का भविष्य तय करते हैं ।

(A) महिलाएँ

(B) बच्चे

(C) बुजुर्ग

(D) युवा

4. दुनिया के लाखों युवाओं के प्रेरणास्रोत कौन हैं ?

(A) स्वामी रामानंद

(B) स्वामी दयानंद सरस्वती

(C) स्वामी विवेकानंद

(D) स्वामी रामा

निर्देश : निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर दिये गये प्रश्नों के लिये सही विकल्प का चयन कीजिए :

चिड़िया को लाख समझाओ,

कि पिंजड़े के बाहर

धरती बहुत बड़ी है, निर्मम है,

वहाँ हवा में उन्हें अपने जिस्म की गंध तक नहीं मिलेगी ।

यूँ तो बाहर समुद्र है, नदी है, झरना है,

पर पानी के लिये भटकना है,

यहाँ कटोरी में भरा जल गटकना, है

बाहर दाने का टोटा है,

यहाँ चुग्गा मोटा है।

बाहर बहेलिए का डर है,

यह निद्वंद्व कंठ-स्वर है।

5. जो चिड़ियों का शिकार करता है वह है

(A) बहेलिया

(B) लकड़हारा

(C) वन रक्षक

(D) छलिया

6. धरती को क्या कहा गया है ?

(A) प्रबल

(B) पावन

(C) वात्सल्य

(D) निर्मम

7. पिंजड़े में चिड़िया को कौन-सी सुविधा प्राप्त नहीं है ?

(A) कटोरी में जल पीने की

(B) समय पर दाना चुगने की

(C) उड़कर आनंद लेने की

(D) चहचहाने की

8. चिड़िया को बाहर, पानी के लिये कहाँ-कहाँ भटकना पड़ता है ?

(A) समुद्र

(B) नदी

(C) झरना

(D) इनमें से सभी

खण्ड - ख

( रचनात्मक लेखन तथा अभिव्यक्ति और माध्यम )

9. किसी भी ताजी घटना, विचार या समस्या की रिपोर्ट क्या कहलाती है?

(A) निबंध

(B) पत्र

(C) समाचार

(D) इनमें से सभी

10. निम्न में से कौन समाचार का तत्व है ?

(A) नवीनता

(B) पाठक वर्ग

(C) निकटता

(D) इनमें से सभी

11. निबंध के किस भाग / अंग में सार लिखा जाता है ?

(A) प्रस्तावना

(B) उत्कर्ष

(C) निष्कर्ष

(D) चरमोत्कर्ष

12. सरकार के कामकाज पर नजर रखना एवं गड़बड़ी हो तो उजागर करना किस पत्रकारिता के अंतर्गत आता है ?

(A) खोजपरक पत्रकारिता

(B) एडवोकेसी पत्रकारिता

(C) वैकल्पिक पत्रकारिता

(D) वॉचडॉग पत्रकारिता

13. सूचनाओं को संकलित एवं संपादित कर पाठकों तक पहुँचाने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?

(A) पत्रकारिता

(B) कहानी लेखन

(C) आवेदन

(D) इनमें से कोई नहीं

खण्ड - ग (पाठ्यपुस्तक)

निर्देश : दिये गये पद्यांश को पढ़कर प्रदत्त प्रश्नों के लिये सही विकल्प का चयन करें :

देखा विवाह आमूल नवल

तुझ पर शब पड़ा कलश का जल

देखती मुझे तू हँसी मंद

होठों में बिजली फंसी स्पंद ।

14. प्रस्तुत पंक्तियों के कवि कौन हैं ?

(A) जयशंकर प्रसाद

(B) सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला'

(C) अज्ञेय

(D) केदारनाथ सिंह

15. प्रस्तुत पंक्तियों में कवि किसके विवाह की बात कर रहा है?

(A) शकुंतला

(B) मनोहरा

(C) फिरोज

(D) सरोज

16. प्रस्तुत पंक्तियाँ कौन-सी कविता से ली गयी हैं ?

(A) देवसेना का गीत

(B) कार्नेलिया का गीत

(C) सरोज स्मृति

(D) यह दीप अकेला

17. देवसेना किससे प्रेम करती थी ?

(A) चंद्रगुप्त

(B) स्कंदगुप्त

(C) समुद्रगुप्त

(D) प्रकृति

18. कवि जयशंकर प्रसाद ने किसे बावली कहा है?

(A) नायिका को

(B) देवसेना की आशा को

(C) श्रमिक की जिज्ञासा को

(D) विजया को

19. भारत में किन लोगों को आश्राय मिलता है ?

(A) अपरिचित जन को

(B) अज्ञात जन को

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

20. 'कार्नेलिया का गीत' कविता में कवि ने किस देश की विशेषताओं का बखान किया है?

(A) अमेरिका

(B) यूनान

(C) चीन

(D) भारत

21. 'यह दीप अकेला' कविता में "दीप को पंक्ति को दे दो" से कवि का क्या तात्पर्य है ?

(A) दीपोत्सव मनाना

(B) दीपक की पंक्ति बनाना

(C) पंक्ति में दीप को जलाना

(D) व्यक्ति को समूह में शामिल करना

22. 'एक बूंद' किसका प्रतीक है ?

(A) समुद्र का

(B) नदी का

(C) तालाब का

(D) मनुष्य का

23. बनारस में वसंत के आगमन पर क्या उठता है ?

(A) फूलों का गुलदस्ता

(B) पतंग

(C) धूल का एक बवंडर

(D) मिट्टी

24. हिमालय किधर है ? कवि ने यह किस बच्चे से पूछा ?

(A) स्कूल के बाहर जाते बच्चे से

(B) स्कूल के बाहर लड़ते बच्चे से

(C) स्कूल के बाहर खेलते बच्चे से

(D) स्कूल के बाहर पतंग उड़ाते बच्चे से

25. बच्चे ने हिमालय को किस दिशा में बताया था ?

(A) जिस दिशा में उसकी पतंग नहीं उड़ रही थी

(B) जिस दिशा में उसकी पतंग उड़ रही थी

(C) स्कूल की तरफ

(D) हिमालय की तरफ

निर्देश : दिये गये गद्यांश को पढ़कर प्रदत्त प्रश्नों के उत्तर दें:

संवाद के प्रत्येक शब्द को याद रखना, जिस सुर और संवाद में सुनाया गया है, ठीक उसी ढंग से जाकर सुनाना सहज काम नहीं। गाँव के लोगों की गलत धारणा है कि निठल्ला, कामचोर और पेटू आदमी ही संवदिया का काम करता है।

26. 'संवदिया' शब्द का क्या अर्थ है ?

(A) कार्यवाहक

(B) संदेश

(C) संदेशवाहक

(D) पत्र

27. निम्न में से कौन-सी संवदिया की विशेषता नहीं है ?

(A) समाचार गुप्त रूप से ले जाना

(B) प्रत्येक शब्द याद रखना

(C) संवाद को उसी लहजे और सुर में सुनाना जैसा सुनाया गया हो

(D) संवाद को समय पर नहीं पहुँचाना

28. संवदिया के बारे में गाँव वालों की क्या धारणा होती है ?

(A) वह कामचोर, निठल्ला और पेटू होता है।

(B) वह औरतों की गुलामी करता है।

(C) वह बिना मजदूरी लिये काम करता है।

(D) इनमें से सभी ।

29. 'प्रेमघन' का पूरा नाम क्या है ?

(A) वैद्यनाथ मिश्र

(B) भारतेन्दु हरिश्चंद्र

(C) उपाध्याय बद्रीनारायण चौधरी

(D) इलाचंद्र जोशी

30. उर्दू बेगम क्या है ?

(A) एक पुस्तक का नाम

(B) मंडली का नाम

(C) महिला का नाम

(D) कविता का शीर्षक

31. रामचंद्र शुक्ल के पिता की बदली कहाँ हुई ?

(A) गालिबपुर

(B) मिर्जापुर

(C) आगरा

(D) दिल्ली

32. 'बालक बच गया' निबंध का मूल प्रतिपाद्य है

(A) स्त्री शिक्षा

(B) शिक्षा ग्रहण की सही उम्र

(C) साक्षरता वृद्धि

(D) इनमें से कोई नहीं

33. लेखक ने किसके माध्यम से धर्म उपदेशकों पर व्यंग्य किया है ?

(A) साइकिल के पुर्जे के माध्यम से

(B) कार के पुर्जे के माध्यम से

(C) घड़ी के पुर्जे के माध्यम से

(D) इनमें से सभी

34. भारतेन्दु जी ने शेक्सपीयर के नाटक 'मर्चेंट ऑफ वेनिस' का किस नाम से अनुवाद किया है ?

(A) वेनिस का व्यापारी

(B) दुर्लभ बंधु

(C) पोर्शिया

(D) बेनिस की शाम

35. "लता प्रतान के बीच एक मूर्ति खड़ी दिखाई पड़ी" यह किसके बारे में कहा गया है ?

(A) शुक्ल जी

(B) भारतेन्दु

(C) केदारनाथ

(D) प्रेमधन

36. पंडित नेहरू काश्मीर में किसके बंगले में ठहरे थे ?

(A) लेखक के घर

(B) लेखक के ममेरे भाई के घर

(C) लेखक के फुफेरे भाई के घर

(D) शेख अब्दुल्ला के घर

37. ट्यूनिस कौन-सी पत्रिका का संपादकीय कार्यालय था ?

(A) लोटस

(B) हंस

(C) गूंज

(D) परिवेश

38. 'सूरदास की झोपड़ी' पाठ के लेखक कौन हैं ?

(A) विश्वनाथ त्रिपाठी

(B) संजीव

(C) ममता कालिया

(D) प्रेमचंद

39. भैरो की पत्नी कौन थी ?

(A) रूपा

(B) सुरभि

(C) सुनिधि

(D) सुभागी

40. सूरदास किसमें विश्वास करते थे ?

(A) पुनर्जन्म में

(B) पुनर्निर्माण में

(C) शोक मनाने में

(D) प्रतिशोध लेने में

Class XII Hindi Elective




Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare