झारखण्ड अधिविद्य परिषद्
CLASS-XI
SA-1 EXAMINATION, 2024
GEOGRAPHY
(Arts) (MCQ Type)
Total Time: 2 Hours
Full Marks: 40
GENERAL INSTRUCTIONS / सामान्य निर्देश :
1. परीक्षार्थी से संबंधित ओ० एम० आर० उत्तर-पत्रक के पृष्ठ
2 पर मुद्रित सभी सूचनाओं की साबधानी पूर्वक जाँच कर लें। यदि मुद्रित सूचनाएँ किसी
अन्य परीक्षार्थी की हों, तो वीक्षक को तुरंत सूचित कर उसे बदल लें ।
2. आप अपना पूरा हस्ताक्षर OMR उत्तर पत्रक में दी गई जगह
पर करें।
3. इस प्रश्न पुस्तिका में कुल 40 बहु-विकल्पीय प्रश्न हैं।
परीक्षा की अवधि 1 घंटा है।
4. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं। प्रत्येक प्रश्न की अधिमानता
1 अंक है। गलत उत्तर के लिए अंक नहीं काटा जाएगा।
5. OMR उत्तर पत्रक के पृष्ठ 1 पर प्रदत्त सभी निर्देशों
को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा उनके अनुसार कार्य करें।
6. प्रत्येक प्रश्न में चार विकल्प (A, B, C, D) दिये गये
हैं। इनमें से सबसे उपयुक्त उत्तर को आप अपने OMR उत्तर पत्रक पर पूर्ण रूप से गहरा
काला करें। नीला या काला बॉल-प्वाइंट कलम का ही प्रयोग करें। बाक्स / गोले के बाहर
कुछ न लिखें या चिह्नित करें। पेंसिल का प्रयोग वर्जित है।
7. OMR उत्तर पत्रक को न मोड़ें, न विकृत करें और न ही उस
पर कोई चिह्न लगायें।
8. कृपया परीक्षा भवन छोड़ने से पहले OMR उत्तर पत्रक वीक्षक
को लौटा दीजिए। प्रश्न पुस्तिका आप अपने साथ ले जा सकते हैं।
OMR उत्तर पत्रक पर दिये गये निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन
कीजिए अन्यथा आपका OMR उत्तर पत्रक अमान्य होगा और उसकी जाँच नहीं की जायेगी।
1. किस भूगोलवेत्ता ने सर्वप्रथम विश्व का मानचित्रण किया था ?
(A)
हेरोडोटस
(B)
स्ट्रेबो
(C) टॉलेमी
(D)
अरस्तू
2. किस
विद्वान ने 'भूगोल' शब्द का प्रयोग पहली बार किया था ?
(A) हेरोडोटस
(B) हिप्पोक्रेटस
(C) इरेटास्थनीज
(D) अरस्तू
3. काण्ट
ने निम्न में से कौन-सी परिकल्पना प्रस्तुत की थी ?
(A) बारीिय परिकल्पना
(B) नवतारा परिकल्पना
(C) नीहारिका
परिकल्पना
(D) विद्युत-चुंबकीय परिकल्पना
4. निम्न
में से कौन अरब यात्री भारत आया था ?
(A) अल-याकूबी
(B) इब्न बतूता
(C)
अल-जोहानी
(D) इब्न युनुस
5. महाद्वीपों
की रचना निम्न में से किस परत में हुई मानी जाती है ?
(A) सिएल
(B) सिमा
(C)
निफे
(D) इनमें से कोई नहीं
6. मोहोरोविकिक
किस देश के वैज्ञानिक थे ?
(A) रूस
(B) यूगोस्लाविया
(C) जर्मनी
(D) आस्ट्रिया
7. निम्नलिखित
में से किस युग को 'डायनोसोर का युग' कहा जाता है ?
(A) परमियन
(B) कार्बोनिफेरस
(C) जुरासिक
(D) कैम्ब्रियन
8. पृथ्वी
के केन्द्रीय भाग में किन तत्वों की प्रधानता है ?
(A) सिलिकन
(B) मैग्नीशियम
(C) एल्युमीनियम
(D) लोहा एवं निकेल
9. निम्न
में से कौन-सा महाद्वीप गोंडवाना लैंड का हिस्सा था ?
(A) उत्तर अमेरिका
(B) आस्ट्रेलिया
(C) यूरोप
(D) एशिया
10. भूकंप
की कौन-सी तरंग सबसे खतरनाक मानी जाती है ?
(A) P तरंग
(B) S तरंग
(C) L तरंग
(D) PS तरंग
11. 15 करोड़ वर्ष पूर्व पृथ्वी पर स्थित एकमात्र महाद्वीप का नाम क्या
था ?
(A)
यूरेशिया
(B)
गोंडवाना लैंड
(C)
अफ्रीका
(D) पैंजिया
12. 'प्लेट विवर्तनिकी' शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम
किसने किया ?
(A) टुजो विल्सन
(B) डब्ल्यू० जे० मार्गन
(C) हेनरी हेस
(D) ला पिकॉन
13. यूरोप की राइन घाटी में
किस प्रकार के भ्रंश मिलते हैं ?
(A) विदारण भ्रंश
(B) उत्क्रम भ्रंश
(C) सामान्य भ्रंश
(D) सोपानी भ्रंश
14. दो भ्रंशों के बीच उठे हुए स्थलखंड को क्या
कहते हैं ?
(A) भ्रंशोत्थ पर्वत
(B) भ्रंश घाटी
(C) वलन
(D) भ्रंश कगार
15. मृत सागर किस देश में
स्थित है ?
(A) जर्मनी
(B) जोर्डन
(C) भारत
(D) इजराइल
16. संसार का सबसे ऊँचा सक्रिय
ज्वालामुखी कौन है ?
(A) एटना
(B) कोटोपैक्सी
(C) किलिमंजारो
(D) विसूवियस
17. धरातल के नीचे लावा के
जम जाने से किस प्रकार की आकृति बनती है ?
(A) लैकोलिथ
(B) सिल
(C) डाइक
(D) इनमें से सभी
18. ज्वालामुखी का कौन-सा
प्रकार सबसे अधिक विनाशकारी होता है ?
(A) हवाई तुल्य
(B) स्ट्राम्बोली तुल्य
(C) पीली तुल्य
(D) वलकैनी तुल्य
19. 'रिंग ऑफ फायर' किस महासागर में स्थित है
?
(A) हिन्द महासागर
(B) अटलांटिक महासागर
(C) आर्कटिक महासागर
(D) प्रशांत महासागर
20. किलिमंजारो
किस प्रकार का ज्वालामुखी है ?
(A) जाग्रत
(B) सुषुप्त
(C) मृत
(D) इनमें से कोई नहीं
21. मैग्मा
के ठंडा होने से किस प्रकार के चट्टान का निर्माण होता है ?
(A) आग्नेय
(B) अवसादी
(C) कायांतरित
(D) इनमें से कोई नहीं
22. संगमरमर
किस प्रकार के चट्टान का उदाहरण है ?
(A) आग्नेय
(B) अवसादी
(C) रूपांतरित
(D) इनमें से कोई नहीं
23. स्लेट
किसका रूपांतरित रूप है ?
(A) ग्रेनाइट
(B) बालूपत्थर
(C) शेल
(D) कैल्साइट
24. नदी के अपरदन द्वारा निम्न में से किस स्थल रूप का निर्माण होता
है ?
(A) V-आकार की घाटी
(B)
डेल्टा
(C)
बाढ़ मैदान
(D)
गोखुर झील
25. लोएस
का निर्माण किस अपरदन कारक द्वारा किया जाता है ?
(A) पवन
(B) नदी
(C) समुद्री तरंगें
(D) हिमनद
26. वायुमंडल
की किस परत में मौसमी घटनाएँ घटित होती हैं ?
(A) क्षोभ्रमंडल
(B) समतापमंडल
(C) मध्यमंडल
(D) बहिमंडल
27. कौन-सी
गैस पराबैंगनी किरणों को अवशोषित करती है ?
(A) ऑक्सीजन
(B) ओजोन
(C) नाइट्रोजन
(D) कार्बन डाइऑक्साइ
28. ध्रुवों
पर तापीय दिनों की संख्या कितनी हुआ करती है ?
(A) 75
(B) 150
(C) 350
(D) 365
29. सामान्यतः
कितनी ऊँचाई पर 1°C तापमान घट जाता है ?
(A) 65 मी पर
(B) 165 मी पर
(C) 365 मी पर
(D) 1000 मी पर
30. 1 किमी में कितना मीटर होता है ?
(A)
100 मीटर
(B)
200 मीटर
(C)
500 मीटर
(D) 1000 मीटर
31. भारत
की मानक देशांतर रेखा क्या है ?
(A)
68° 7' E
(B)
97° 25' E
(C) 82° 30' E
(D)
37° 6' E
32. भारत
के किस राज्य से होकर कर्क रेखा नहीं गुजरती है ?
(A) गुजरात
(B) झारखण्ड
(C) बिहार
(D) पश्चिम बंगाल
33. भारत
किन अक्षांशों के बीच स्थित है ?
(A)
8° 4'N to 37°6' N
(B) 68° 7'N to 87°25' N
(C)
6° 45'N to 37°6'
N
(D)
16° 30'N to 36°30'
N
34. निम्न
में से किस देश का क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल से कम है ?
(A) कनाडा
(B) ब्राजील
(C) आस्ट्रेलिया
(D) फ्रांस
35. राजमहल
क्षेत्र में लावा प्रवाह किस काल में हुआ था ?
(A) प्लीस्टोसीन
(B) जुरैसिक
(C) कैम्ब्रियन
(D) प्री-कैम्ब्रियन
36. लोकटक
झील कहाँ स्थित है ?
(A) मणिपुर
(B) ओडिशा
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) असम
37. निम्न
में से कौन भारत का पड़ोसी देश नहीं है ?
(A) पाकिस्तान
(B) भूटान
(C) वियतनाम
(D) नेपाल
38. निम्न
में से कौन-सा दर्रा पश्चिमी घाट में नहीं पाया जाता है ?
(A) जोजिला
(B) थालघाट
(C) भोरघाट
(D) पालघाट
39. भारत
का कौन-सा द्वीप प्रवाल निर्मित है ?
(A) अंडमान एवं निकोबार
(B) दीव
(C) लक्षद्वीप
(D) माजुली
40. तिब्बत
में कौन-सी नदी सांग्पो से जानी जाती है ?
(A) गंगा
(B)
सिंधु
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) यमुना