1. आधुनिक भूगोल का जनक किसे कहा गया है ?
(1) रिटर
(2) हाम्बोल्ट
(3) रैटजेल
(4) वारेनियस
2. कोलंबस ने अमेरिका की खोज कब की थी?
(1) 1492 ई०
(2) 1498 ई०
(3) 1513 ई०
(4) 1519 ई०
3. किस भूगोलवेत्ता ने सबसे पहले विश्व का मानचित्रण किया
था ?
(1) हेरोडोटस
(2) स्ट्रेबो
(3) टॉलेमी
(4) अरस्तू
4. निम्न में से कौन ब्रिटेन का निवासी था ?
(1) कोलंबस
(2) मैगेलन
(3) चार्ल्स डार्विन
(4) हम्बोल्ट
5. सबसे चमकीला ग्रह किसे कहा गया है ?
(1) बुध
(2) मंगल
(3) शुक्र
(4) पृथ्वी
6. रसेल ने कौन सी परिकल्पना दी थी ?
(1) द्वैतारक परिकल्पना
(2) नवतारा परिकल्पना
(3) ज्वारीय परिकल्पना
(4) नीहारिका परिकल्पना
7. निम्न में से किसे बाहरी ग्रह के अंतर्गत रखा गया है
?
(1) पृथ्वी
(2) शनि
(3) मंगल
(4) शुक्र
8. खगोलीय दूरी मापने की इकाई निम्नलिखित में से कौन है
?
(1) प्रकाश वर्ष
(2) नॉटिकल मील
(3) रेन गेज
(4) रिक्टर स्केल
9. पृथ्वी का केन्द्रीय भाग क्या कहलाता है ?
(1) भूपृष्ठ
(2) भू-प्राचार
(3) भूक्रोड
(4) इनमें से कोई नहीं
10. हिमालय पर्वत की उत्पत्ति किस सागर से हुई है. ?
(1) काला सागर
(2) अरल सागर
(3) टेथिस सागर
(4) अरब सागर
11. भूकंप की कौन सी तरंग सबसे खतरनाक मानी जाती है ?
(1) P तरंग
(2) S तरंग
(3) L तरंग
(4) PS तरंग
12. समस्त पृथ्वी का औसत घनत्व कितना है ?
(1) 3.5
(2) 5.5
(3) 7.5
(4) 11.5
13. 15 करोड़ वर्ष पूर्व पृथ्वी पर स्थित एकमात्र महाद्वीप
का नाम क्या था ?
(1) अंगारा
(2) गोंडवाना
(3) अफ्रीका
(4) पैंजिया
14. भारत किस प्राचीन भूखंड का एक भाग है ?
(1) अंगारा लैंड
(2) यूरेशिया
(3) गोंडवाना लैंड
(4) बेफिन लैंड
15. वेगेनर कहाँ के प्रसिद्ध मौसम विज्ञानी थे?
(1) ब्रिटेन
(2) फ्रांस
(3) जर्मनी
(4) स्पेन
16. निम्न में से कौन सा महाद्वीप लोरेशिया का हिस्सा था
?
(1) एशिया
(2) दक्षिण अमेरिका
(3) अफ्रीका
(4) आस्ट्रेलिया
17. चूनापत्थर किस प्रकार के चट्टान का उदाहरण है ?
(1) आग्नेय चट्टान
(2) अवसादी चट्टान
(3) कायांतरित चट्टान
(4) इनमें से कोई नहीं
18. निम्न में से कोन चट्टान में बहुमूल्य धातुएँ पाई जाती
हैं ?
(1) आग्नेय चट्टान
(2) अवसादी चट्टान
(3) कायांतरित चट्टान
(4) इनमें से कोई नहीं
19. कोयला किस शैल में पाया जाता है ?
(1) आग्नेय चट्टान
(2) अवसादी चट्टान
(3) कायांतरित चट्टान
(4) ज्वालामुखीय चट्टान
20. स्लेट किसका रूपांतरित रूप है?
(1) ग्रेनाइट
(2) बालू पत्थर
(3) शेल
(4) कैल्साइट
21. चट्टानों के विभिन्न खनिजों का जल में घुलने की प्रक्रिया
क्या कहलाती है ?
(1) ऑक्सीकरण
(2) कार्बोनेटीकरण
(3) विलयन
(4) जलीकरण
22. निम्न में से कौन अपक्षयण है ?
(1) वर्षा
(2) पाला
(3) सूर्यातप
(4) इनमें से सभी
23. भौतिक अपक्षय के लिए जिम्मेदार सबसे महत्वपूर्ण तत्व
क्या है ?
(1) तापमान
(2) आर्द्र वायु
(3) जीव-जंतु
(4) मनुष्य
24. मानव किस प्रकार के अपक्षय के लिए उत्तरदायी है।
(1) भौतिक अपक्षय
(2) रासायनिक अपक्षय
(3) जैविक अपक्षय
(4) इनमें से कोई नहीं
25. वायुमंडल में सर्वाधिक मात्रा में कौन सी गैस पाई जाती
है ?
(1) नाइट्रोजन
(2) ऑक्सीजन
(3) हाइड्रोजन
(4) कार्बन डाइऑक्साइड
26. कौन सी गैस सूर्य की पराबैंगनी किरणों को अवशोषित कर
लेती है ?
(1) नाइट्रोजन
(2) ओजोन
(3) हीलियम
(4) हाइड्रोजन
27. वायुमंडल की किस परत में वायु अत्यंत विरल मिलती है
?
(1) क्षोभ मंडल
(2) समताप मंडल
(3) बहिर्मंडल
(4) आयन मंडल
28. वायुमंडल की कौन सी गैस ऊष्मा को शोषित कर हवा का तापमान
बढ़ा देती है ?
(1) ऑक्सीजन
(2) कार्बन डाइऑक्साइड
(3) नाइट्रोजन
(4) हीलियम
29. हिमपात मुख्यतः किस क्षेत्र में होता है ?
(1) मैदानी क्षेत्र
(2) पर्वतीय क्षेत्र
(3) तटीय क्षेत्र
(4) पठारी क्षेत्र
30. निम्न में से कौन सी वर्षा चक्रवात के कारण होती है?
(1) संवहनीय वर्षा
(2) चक्रवाती वर्षा
(3) पर्वतीय वर्षा
(4) इनमें से कोई नहीं
31. ओस का निर्माण मुख्यतः किस ऋतु में होता है ?
(1) वर्षा ऋतु
(2) ग्रीष्म ऋतु
(3) शीत ऋतु
(4) बसंत ऋतु
32. वर्षा का मापक क्या है ?
(1) मीटर
(2) किलोमीटर
(3) सेंटीमीटर
(4) मील
33. अम्लीय वर्षा किस कारण से होता है ?
(1) फैक्टरियों से निकले धुएँ से
(2) तापमान बढ़ने से
(3) क्लोरोफ्लोरोकार्बन बढ़ने से
(4) पेड़ पौधों के कटने से
34. भारत का सबसे प्रदूषित शहर कौन है ?
(1) मुम्बई
(2) दिल्ली
(3) कानपुर
(4) लखनऊ
35. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?
(1) 1 दिसंबर
(2) 5 जून
(3) 30 अक्टुबर
(4) 8 मार्च
36. किस विद्वान ने भूगोल' शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किया
था ?
(1) हेरोडोटस
(2) गैलिलियो
(3) इरेटॉस्थनीज
(4) अरस्तू
37. निम्नलिखित में से कौन-सा सक्रिय ज्वालामुखी है ?
(1) विसूवियस
(2) बैरन आईलैण्ड
(3) पोपा
(4) स्ट्रॉम्बोली
38. वायुमंडल की सबसे निचली परत कौन सी है?
(1) समतापमंडल
(2) क्षोभमंडल
(3) आयनमंडल
(4) बाह्यमंडल
39. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा राज्य कौन-सा
है?
(1) गोवा
(2) सिक्किम
(3) केरल
(4) त्रिपुरा
40. पृथ्वी अपने अक्ष पर किस दिशा में घूमती
है ?
(1) उत्तर से दक्षिण की ओर
(2) पूर्व से पश्चिम की ओर
(3) दक्षिण से उत्तर की ओर
(4) पश्चिम से पूर्व की ओर