Class 11th Economics PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 14.11.2024

Class 11th Economics PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 14.11.2024

Class 11th  Economics PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 14.11.2024

झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, राँची

PROJECT RAIL

(REGULAR ASSESSMENT FOR IMPROVED LEARNING)

GENERAL SCHOOL

14.11.24

विषय - Economics ; समय 90 मिनट

कक्षा-11 ; पूर्णांक -40

सामान्य निर्देश :-

1. सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है।

2. इस प्रश्न-पत्र में कुल 16 प्रश्न हैं।

3. वस्तुनिष्ठ प्रश्न के लिए 2 अंक, अति लघु उत्तरीय प्रश्न के लिए 2 अंक, लघु उत्तरीय प्रश्न के लिए 3 अंक और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित है।

4. गलत उत्तर के लिए कोई ऋणात्मक अंक नहीं है।

5. वस्तुनिष्ठ प्रश्न 1 से 10 के लिए चार विकल्प दिए गए है, सही विकल्प (a, b, c, d) का चयन कर उत्तर पुस्तिका में लिखना है।

6. अति लघु उत्तरीय प्रश्न 11 से 12, लघु उत्तरीय प्रश्न 13 से 14, और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 15 से 16 का उत्तर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखना है।

7. परीक्षा की समाप्ति से पहले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

SECTION - A (2x10=20) (Objective Question)

1) वास्तविक श्रम शक्ति की माप है

A) कार्यबल

B) श्रमबल

C) बेरोजगार

D) युवा शक्ति

2) राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NULM) कब प्रारंभ हुआ

A) जून 2011

B) जनवरी 2011

C) मार्च 2012

D) जून 2013

3) निम्नलिखित में से कौन सा भारत में बेरोजगारी के आंकड़ों का स्रोत नहीं है ?

A) NSSO

B) श्रम शक्ति सर्वेक्षण

C) रोजगार कार्यालय

D) श्रम मंत्रालय

4) जब कार्य स्थल पर आवश्यकता से अधिक लोग कार्यरत हो तो उसे ........कहते हैं: -

A) खुली बेरोजगारी

B) अल्प बेरोजगारी

C) अदृश्य बेरोजगारी

D) शिक्षित बेरोजगारी

5) श्रमिकों की वह संख्या जो वास्तव में कार्य कर रहे हैं या कार्य करने की इच्छा रखते हैं, कहलाते हैं:

A) श्रमबल

B) कार्यबाल

C) श्रम आपूर्ति

D) इनमें से कोई नहीं

6) सहभागिता दर =

A) कुल जनसंख्या / कुल कार्यबल * 100

B) कुल कार्यबल / कुल जनसंख्या * 100

C) कुल कार्यबल / कुल जनसंख्या * 1000

D) इनमें से कोई नहीं

7) सह संबंध का गुणांक सदैव होता है

A) 1 सेअधिक

B) 1 सेकम

C) 1 के बराबर

D) - 1 और + 1 केबीच

8) सह संबंध में बिंदु रेखीय विधिका प्रतिपादन (सर्वप्रथम) किसने किया

A) सर फ्रांसिस गाल्टन

B) कार्ल पियर्सन

C) गोड फ्राइड ओकेवॉल

D) मार्शल

9) निर्देशांक में Po का क्या अर्थ है :

A) चालू वर्ष की कीमत

B) आधार वर्ष की कीमत

C) चालू वर्ष की मात्रा

D) इनमें से कोई नहीं

10) अंतर कोटि रीति (RANK DIFFERENCE METHOD) किसकी देन है

A) कार्लपियर्सन

B) स्पियर मैन

C) बावले

D) गॉल्टन

Section - B 2x2 = 4

11) अदृश्य बेरोजगारी किसे कहते हैं ?

उत्तर -जब किसी कार्य स्थल पर आवश्यकता से अधिक लोग कार्य कर रहे होते हैं, तो उस स्थिति को अदृश्य बेरोजगारी कहते हैं, उनकी सीमांत उत्पादकता शून्य होती है।

12) सह संबंध को परिभाषित कीजिए ?

उत्तर - सह संबंध दो या दो से अधिक चरो के बीच संबंध का एक माप है जिसमें यह बतलाता है कि कैसे एक चर में परिवर्तन दूसरे चर में परिवर्तन को प्रभावित करता है।

Section-C 2x3 = 6

13) धनात्मक सह-सम्बन्ध और ऋणात्मक सह-सम्बन्ध में क्या अन्तर है ?

उत्तर - धनात्मक सह संबंध यदि दो समंक श्रेणियां में परिवर्तन एक ही दिशा में होता है, अर्थात एक श्रेणी में वृद्धि होने पर दूसरी श्रेणी में भी वृद्धि होती है अथवा एक की कमी से दूसरी श्रेणी में भी कमी होती है तो उसे धनात्मक सह संबंध कहते हैं जैसे वस्तु के मूल्य एवं पूर्ति में संबंध। ऋणात्मक सह संबंध यदि दो समंक श्रेणियां में परिवर्तन एक ही दिशा में न होकर विपरीत दिशा में होता है अर्थात एक में वृद्धि होने पर दूसरे में कमी होती है अथवा एक श्रेणी में कमी होने से दूसरे श्रेणी में वृद्धि होती है तो उसे ऋणात्मक सह संबंध कहते हैं। जैसे वस्तु के मूल्य एवं मांग में संबंध।

14) सूचकांक क्या है ?

उत्तर - सूचकांक या निर्देशांक एक सांख्यिकीय उपकरण है जो चयनित वर्ष के संदर्भ में किसी चर की मात्रा में होने वाले परिवर्तन के की मात्रात्मक माप करता है। निर्देशांक हमें एक समयावधि में विभिन्न चरणों के मूल्य में होने वाले प्रतिशत परिवर्तन की गणना करने में सहायता देता है।

Section-D 2x5 = 10

15) कार्यबल क्या है तथा श्रमिक कितने प्रकार के होते है?

उत्तर - कार्यबल से आशय व्यक्तियों की उस संख्या से जो वास्तव में किसी न किसी उत्पादन कार्य में संलग्न होते हैं, अर्थात्यह केवल रोजगार युक्त श्रम बल को बताता है।

कार्यबल = श्रमबल - बेरोजगार श्रमबल

श्रमिक दो प्रकार होते हैं-

1) स्वनियोजित श्रमिक अपने व्यापार में कार्यरत लोगों को स्वनियोजित श्रमिक कहते हैं। ऐसे व्यक्ति अपनी सेवाओं का पुरस्कार लाभ के रूप में ही प्राप्त करते हैं।

2) भाड़े की श्रमिक - मजदूरी लेकर दूसरों का कार्य करने वाले व्यक्ति भाड़े के श्रमिक कहलोत हैं। भाड़े के श्रमिक दो प्रकार होते है

(A) अनियमित मजदूर- ऐसे श्रमिक स्थाई रूप से कार्य पर नहीं लगाये जाते और वे सामाजिक सुरक्षा के रूप में श्रमिक को मिलने वाले लाभों से वंचित हो जाते है। उदाहरण- सड़क निर्माण में कार्य करने वाले मजदूर।

(B) नियमित मजदूर - ऐसे नियमित एवं स्थाई रोजगार प्राप्त श्रमिक जो सामाजिक सुरक्षा के अधीन मिलने वाले सभी लाभों को प्राप्त करते हैं। उदाहरण- किसी फैक्ट्री में कार्यरत इंजीनियर अथवा स्थाई श्रमिक।

16) बेरोजगारी क्या है बेरोजगारी को दूर करने के लिए सरकार के द्वारा कौन-कौन सी योजनाएँ बनाए गए है ?

उत्तर - बेरोजगारी से आशय एक ऐसी स्थिति से है जिसमें वर्तमान मजदूरी की दर पर काम करने का इच्छुक होता है परन्तु उसे काम नहीं मिलता।

बेरोजगारी को दूर करने के लिए सरकार ने निम्नलिखित योजनाएँ बनाई है-

1) महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी गोजना (मनरेगा)- इस योजना की शुरुआत् 2 फरवरी 2006 में हुई। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को एक वर्ष में न्यूनतम 100 दिन अकुशल श्रम वाले रोजगार की गारण्टी देना है। इस योजना में इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति द्वारा पंजीकरण कराये जाने के 15 दिन के अन्दर रोजगार न दिये जाने पर निर्धारित दर से बेरोजगारी भत्ता देने का प्रावधान है।

2) प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना- इसकी शुरुआत 25 दिसम्बर, 2000 को हुई। इसका उद्देश्य 500 तक की आबादी के सभी गाँवों को मुख्य सड़कों से जोड़ते हुए गाँवों में मजदूरी परक रोजगार उपलब्ध कराना है।

3) राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (NULM) - इसकी शुरुआत मार्च 2012 को हुई। यह योजना शहरी निर्धन लोगों को स्वसहायता समूहों में संगठित करता है, शहरी गरीबों को रोजगार के लिए प्रशिक्षण देकर और सब्सिडी ब्याज दरों पर ऋण देकर स्वरोजगार चलाने के लिए उनकी सहायता करता है।

4) राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM)- इसकी शुरुआत जून 2011 को की गई। NRLM का उद्देश्य 8 से 10 करोड़ ग्रामीण गरीब परिवारों को स्वयं सहायता समूह और संघों के रूप में संगठित करना है

झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, रांची

(Jharkhand Council of educational research and training Ranchi)

PROJECT RAIL

(Regular assessment for improved learning)

(SOE/MODEL SCHOOL) 14.11.2024

विषय (sub) - अर्थशास्त्र (Economics)

कक्षा (class) - 11th पूर्णांक (marks) समय - 90 मिनट

सामान्य निर्देश (general instructions) :-

सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है All questions are compulsory.

• परीक्षार्थी यथासंभव अपने शब्दों में लिखें।

प्रश्नों की कुल संख्या 16 है।

वस्तुनिष्ठ प्रश्न के लिए 2 अंक, अति लघु उत्तरीय प्रश्न के लिए 2 अंक, लघु उत्तरीय प्रश्न के लिए अंक, दीर्घ उत्तरीय प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित है।

गलत उत्तर के लिए कोई ऋणात्मक अंक नहीं है।

वस्तुनिष्ठ प्रश्न 1 से 10 के लिए चार विकल्प (a,b,c, d) दिए गए हैं सही विकल्प का चयन कर उत्तर पुस्तिका में लिखें।

अति लघु उत्तरीय प्रश्न 11 से 12 लघु उत्तरीय प्रश्न 13 से 14 और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 15 से 16 का उत्तर अपने उत्तर पुस्तिका में लिखें।

परीक्षा की समाप्ति के पहले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्षा से बाहर जाने के अनुमति नहीं।

Section- A (बहुविकल्पीय प्रश्न): 10x2 = 20

1) प्रच्छन्न बेरोजगारी में सीमान्त उत्पादकता होती है ?

A) ऋणात्मक

B) शुन्य

C) धनात्मक

D) इनमें से सभी

2) कार्य ना करने की इच्छा कहलाती है-

A) बेरोजगारी

B) अल्प बेरोजगारी

C) शिक्षित बेरोजगारी

D) इनमें से कोई नहीं

3) मनरेगा को सम्पूर्ण देश में लागू किया गया

A) 2006

B) 2007

C) 2008

D) 2014

4) आर्थिक क्रिया नहीं हैं?

A) उपभोग

B) उत्पादन

C) निवेश

D) दान

5) बेरोजगार श्रमबल ..........

A) कुल जनसंख्या

B) कार्यबल

C) सहभागिता दर

D) श्रम आपूर्ति

6) कृषि क्षेत्र में पाई जाने वाली बेरोजगारी -

A) अर्द्ध बेरोजगारी

B) खुली बेरोजगारी

C) संरचनात्मक बेरोजगारी

D) अदृश्य बेरोजगारी

7) कार्ल पियर्सन सह-सम्बंध गुणांक की सीमाऐं हैं

A) ±1

B) +1

C) ±2

D) -2

8) अन्तर कोटि रीति किसकी देन है-

A) कार्ल पियर्सन

B) स्पियरमैन

C) बाउले

D) फिशर

9) दो चरों के बीच पारस्परिक सम्बंध को प्रकट करने वाले चित्र को कहते है.

A) माध्यम

B) विक्षेपचित्र

C) मानचित्र

D) माध्यिका

10) यदि rxy = 0 है तो चर x और Y के बीच

A) रेखीय सम्बंध होगा

B) रेखीय सम्बंध नही होगा

C) स्वतंत्र होगा

D) इनमें से कोई नहीं

SECTION - B (2x2 =4) (Very Short Answer Question)

11) सह-सम्बन्ध क्या है ?

उत्तर - सह सम्बंध दो या दो से अधिक चरों के बीच सम्बंध की एक माप है। जिसमें यह बतलाता है कि कैसे एक चर में परिवर्तन दूसर चर में परिवर्तन को प्रभावित करता है।

12) श्रमिक कौन है?

उत्तर - वे सभी लोग जो किसी आर्थिक गतिविधि में लगे हुए हैं, श्रमिक कहलाते हैं।

SECTION-C (2x3 =6) (Short Answer Question)

13) औपचारिक एवं अनौपचारिक क्षेत्र में क्या अंतर है ?

उत्तर - औपचारिक क्षेत्र:- औपचारिक क्षेत्र से तात्पर्य अर्थव्यवस्था के संगठित क्षेत्र से है। जिसमें ऐसे सरकारी विभाग, सार्वजनिक उपक्रम एवं निजी उद्यम सम्मिलित किये जाते है, जिसमें 10 या उस से अधिक श्रमिक कार्य करते है।

अनौपचारिक क्षेत्रः यह अर्थव्यवस्था का असंगठित क्षेत्र है। इस क्षेत्र में किसान, छोटे दुकानदार, व्यापारी, घरेलु उद्योग, कृषि मजदूर, निर्माण एवं सेवा क्षेत्र में कार्य करने वाले अनियमित मजदूर आते हैं।

14) प्रच्छन्न बेरोजगारी से आप क्या समझते है ?

उत्तर - प्रच्छन्न या अदृश्य बेरोजगारी वह स्थित है, जिसमें किसी कार्य स्थल पर आवश्यकता से अधिक व्यक्ति कार्य करते हैं जिनकी सीमांत उत्पादकता शून्य होती है।

SECTION - D (2x5=10) (Long Answer Question)

15) बेरोजगारी क्या है? बेरोजगारी के प्रकारों की व्याख्या करें।

उत्तर - बेरोजगारी से तात्पर्य एक ऐसी स्थिति से है जिसमें व्यक्ति वर्तमान मजदूरी की दर पर काम करने को इच्छुक होता है परन्तु उसे काम नहीं मिलता।

बेरोजगारी के प्रकार निम्नलिखित है -

1 ग्रामीण बेरोजगारी -

(A) मौसमी बेरोजगारी- मौसमी बेरोजगारी के अन्तर्गत कृषि श्रमिक फसल कट जाने के बाद बेकार हो जाते है तथा जब तक दूसरी फसल का कार्यक्रम प्रारम्भ नहीं हो जाता, तब तक बेकार ही रहते हैं।

(B) प्रच्छन्न बेरोजगारी- ग्रामीण अर्थव्यवस्था की उस स्थिति से है जिसमें श्रमिक काम पर लगा हुआ होता है किंतु उत्पादन में उनका योगदान नहीं के बराबर होता है, अर्थात् उसकी सीमान्त उपयोगिता शून्य होती है।

(2) शहरी बेरोजगारी-

(A) औद्योगिक बेरोजगारी- आज उद्योग में काम माँगने वाले व्यक्तियों की संख्या तो बढ़ती जा रही है किंतु औद्योगिक विकास की गति धीमी होने के कारण रोजगार के इच्छुक सभी श्रमिक रोजगार प्राप्त करने में असफल हैं। इस प्रकार औद्योगिक श्रमिकों में बेरोजगारी निरन्तर बढ़ रही है।

(B) शिक्षित बेरोजगारी- शिक्षित बेरोजगारी का तात्पर्य उस स्थिति से है जिसमें व्यक्ति शिक्षा प्राप्त कर के भी बेरोजगार रहता है।

16) सूचकांक से आप क्या समझते है? सूचकांक की विशेषताएँ क्या है ?

उत्तर - सूचकांक या निर्देशांक एक सांख्यिकीय उपकरण है जो चयनित आधार वर्ष के संदर्भ में किसी चर की मात्रा में होने वाले परिवर्तन की मात्रात्मक माप करता है। निर्देशांक हमें चरों के समयावधि में, विभिन्न चरों के मूल्यों में होने वाले प्रतिशत परिवर्तन की गणना करने में सहायता देता हैं। निर्देशांक को आर्थिक वायु मापक भी कहा जाता है।

सूचकांक की निम्नलिखित विशेषताएँ है -

A) संख्या द्वारा व्यक्त- निर्देशांक सदैव ही संख्या में व्यक्त किये जाते है और यह संख्या केवल एक ही होती है।

B) माध्य के रूप में प्रस्तुत- निर्देशांक परिवर्तन की केन्द्रीय प्रवृति को औसत रूप में प्रकट करते हैं।

C) सापेक्ष माप - निर्देशांक द्वारा समूह के तुलनात्मक या सापेक्ष परिवर्तनों का माप किया जाता है।

D) प्रतिशतों का माध्य- आधार वर्ष के मूल्य को 100 मान कर प्रचलित वर्ष के मूल्यों को प्रतिशतों में बदल दिया जाता है। प्रतिशतों का माध्य ही निर्देशांक कहलाता हैं।

E) तुलना का आधार- अधिकांश तुलना का आधार समय ही होता है। घटना के जिस निश्चित वर्ष के मूल्य स्तर को आधार माना जाता है उसे आधार वर्ष कहते है, और जिस वर्ष के प्रचलित मूल्य स्तर की तुलना की जाती है, वह प्रचलित था चालू वर्ष होती है।

Click Here👇👇

إرسال تعليق

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare