Class 11th History PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 04.11.24

Class 11th History PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 04.11.24

Class 11th  History PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 04.11.24

झारखण्ड शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद् राँची झारखण्ड

PROJECT RAIL

(REGULAR ASSESSMENT FOR IMPROVED LEARNING)

GENERAL SCHOOL (16.08.2024)

Subject -History. ; Full marks-40

Class-11 ; Time-90 minutes

सामान्य निर्देश :- (General instructions)

1. सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है

2. इस प्रश्न पत्र में कुल 16 प्रश्न है

3. प्रत्येक वस्तुनिष्ठ प्रश्न के लिए दो अंक अति लघु उत्तरीय प्रश्न के लिए दो अंक लघु उत्तरीय प्रश्न के लिए तीन अंक और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न के लिए पांच अंक निर्धारित है

4. गलत उत्तर के लिए कोई ऋणआत्मक अंक नहीं है

5. वस्तुनिष्ठ प्रश्न 1 से 10 तक के लिए चार विकल्प दिए गए हैं सही विकल्प A,B,C,D का चयन कर उत्तर पुस्तिका में लिखना है

6. अति लघु उत्तरीय प्रश्न 11, 12 में लघु उत्तरीय प्रश्न 13 से 14 और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 15,16 का उत्तर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखना है

7. परीक्षा की समाप्ति से पहले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने का अनुमति नहीं होगी

Section-A (10×2=20) Objective type questions

1. पुनर्जागरण किस देश में प्रारंभ हुआ?

A) इंग्लैड

B) इटली

C) फ्रांस

D) जर्मनी

2. डिवाइन कॉमेडी किसने लिखा ?

A) वर्जिल

B) दॉते

C) पेट्रॉक

D) सिमरो

3. रेनेसों का शाब्दिक अर्थ क्या है?

A) पिछला जन्म

B) पुनर्जन्म

C) बुद्धिजीती

D) अंधकार युग

4. 'दि पाइटा' नामक चित्र किसकी कृति है?

A) दोनातल्लो

B) वेसेलियस

C) नियोनागो द विन्सी

D) माइकेल एंजेलो

5. निम्न में किसे यूरोप का कालिदास कहा जाता है?

A) रुसो

B) शेक्सपीयर

C) दॉते

D) लियोनार्दो द विंची

6. फ्लोरेंस की प्रसिद्ध में किसका योगदान था ?

A) दॉते और जोटो

B) रुसो

C) एरिसटोल

D) गाँधी जी

7. यूरोप में आधुनिक युग का प्रारंभ होना माना जाता है?

A) 1445 ई०

B) 1453 ई०

C) 1450 ई0

D) 1451 ई0

8. 'मोनालिसा' किस चित्रकार की रचना है?

A) माइकल एंजेलो

B) रॉफेल

C) लियोनार्दो द विंची

D) दॉते

9. नवजागरण की विशेषता इनमें से कौन सी है?

A) यथार्थवाद की ओर

B) मानववाद

C) तर्क की प्रधानता

D) उपरोक्त सभी

10. 11 वीं शदी में इटली में कौन सी विश्वविद्यालय विधि शास्त्र अध्ययन केन्द्र था?

A) पाहुआ और बोलाविया

B) विधि शास्त्र विश्व- विद्यालय

C) इंटालियन विश्वविद्यालय

D) उपरोक्त सभी 

Section-B (2×2=4) very short type questions

11. मानवतावाद का जनक किसे कहा जाता है?

उत्तर - पेट्रॉक को

12. मार्टिन लुथर कौन था?

उत्तर - जर्मनी का धर्म सुधारक 

Section -C (2×3=6) Short type questions

13. विज्ञानिक आविष्कारों से पुनर्जागरण पर क्या प्रभाव पड़ा?

उत्तर - वैज्ञानिक आष्किारों ने मानवीय समझ एवं जुड़ाव को बदला साथ ही तर्क सिद्धांत एवं वैज्ञानिक को बढ़ावा दिया।

14. धर्म सुधार आंदोलन से क्या तात्पर्य है?

उत्तर - वह आंदोलन जो धार्मिक शिक्षाओं मान्यताओं इत्यादि में सुधार हेतु किया जाता है उसे धर्म सुधार आंदोलन कहते है।

Section-D (5×2= 10) Long type questions

15. पुनर्जागरण से आप क्या समझते है? इसके कारण एवं प्रभाव का वर्णन करें।

उत्तर- पुनर्जागरण का अर्थ है पुनर्जन्म। पुनर्जागरण यूरोप के उस काल को इंगित करता है जब वहाँ शिक्षा, ज्ञान, वैज्ञानिक दृष्टिकोण इत्यादि का उत्थान हुआ।

पुनर्जागरण के निम्नलिखित कारण एवं प्रभाव थे।

कारक : 1 व्यापार का विकास 2. इटली की भौगोलिक स्थिति, 3. कुस्तुनतुनिया पर विजय, 4. छापेखाने का आविष्कार, 5. धर्मसुधार आंदोलन, 6. बौद्धिक उर्जा इत्यादि।

प्रभाव : 1. मानवतावादी अवधारणा का उदय 2. तर्क एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा, 3. कला की प्रगति, 4. राष्ट्रीयता की भावना का विकास, 5. धार्मिक मान्यता पर प्रभाव इत्यादि।

16. यूरोप में आधुनिक युग की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख करें।

उत्तर- यूरोप में आधुनिक युग के प्रारंभ को लेकर विद्धानों में एक मत नहीं है परंतु ऐसा माना जाता है कि 1453 ई० में कुस्तनतुनिया पर तुर्की के अधिकार के फलस्वरुप आधुनिक युग की शुरुआत हुई।

आधुनिक युग की कुछ प्रमुख विशेषताएँ निम्नलिखित है।

1. 4. सामंतवाद का पतन, 2. राष्ट्रीय राज्यों का उत्थान, 3. राष्ट्रीयता की भावना का विकास, शिक्षा की प्रगति, 5. वैज्ञानिक अविष्कार, 6. साम्राज्यवाद का उदय इत्यादि।

Click Here👇👇

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare