Class 11th History PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 30.11.24

Class 11th History PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 30.11.24

Class 11th  History PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 30.11.24

झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, राँची

(Jharkhand Council of Educational Research and Training, Ranchi)

PROJECT RAIL (GENERAL SCHOOL) 30.11.2024

(REGULAR ASSESSMENT FOR IMPROVED LEARNING)

विषय इतिहास

कक्षा- 11, समय - 90 मिनट, पूर्णांक- 40

सामान्य निर्देश :-

1. सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है।

2. इस प्रश्न-पत्र में कुल 16 प्रश्न हैं।

3. वस्तुनिष्ठ प्रश्न के लिए 2 अंक, अति लघु उत्तरीय प्रश्न के लिए 2 अंक, लघु उत्तरीय प्रश्न के लिए 3 अंक और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित हैं।

4. गलत उत्तर के लिए कोई ऋणात्मक अंक नहीं है।

5. वस्तुनिष्ठ प्रश्न 1 से 10 के लिए चार विकल्प दिए है, सही विकल्प (a, b, c, d) का चयन कर उत्तर पुस्तिका में लिखना हैं।

6. अति लघु उत्तरीय प्रश्न 11 से 12, लघु उत्तरीय प्रश्न 13 से 14 और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 15 से 16 का उत्तर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखना है।

7. परीक्षा की समाप्ति से पहले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

SECTION-A (2 X 10 = 20) (Objective Question)

1. सूर्य केंद्रित सौर मंडल सिद्धांत किसने दिया ?

(a) टॉलमी

(b) कोपरनिकस

(c) न्यूटन

(d) गैलिलियो

2. दूरबीन का आविष्कार किसने किया ?

(a) राफेल

(b) जेम्स वॉट

(c) गैलिलियो

(d) इनमें से कोई नहीं

3. कैंटरबरी टेल्स पुस्तक की रचना किसने की ?

(a) बुकाशियो

(b) हैमर

(c) एंजेलो

(d) जोफ्री चौसर

4. मानववाद का पिता किसे कहा जाता है ?

(a) पैट्रार्क

(b) दाँते

(c) टॉमस मूर

(d) कैमोंस

5. दि पाइटा नामक चित्र किसने बनाया ?

(a) माइकल वॉन

(b) माइकल एंजेलो

(c) मोंकियावली

(d) इनमें से कोई नहीं

6. छापेखाने (प्रिटिंग प्रेस) का आविष्कार किस वर्ष हुआ ?

(a) 1450

(b) 1453

(c) 1455

(d) 1460

7. कैथोलिक चर्च के विरूद्ध किसने अभियान की शुरूआत की ?

(a) मार्टिन लूथर

(b) अल्बर्ट

(c) रिटिकम

(d) इनमें से कोई नही

8. पृथ्वी का पहला बेलनाकार मानचित्र किसने बनाया ?

(a) गेरहार्डस मरकेटर

(b) विलियम हार्वे

(c) राबर्ट फुल्टन

(d) इनमें से कोई नही

9. नेल्सन मंडेला को जेल से कब रिहा किया गया ?

(a) 1990

(b) 1992

(c) 1995

(d) 1996

10. अमेरिका में गृह-युद्ध कब समाप्त हुआ ?

(a) 1860

(b) 1861

(a) 1862

(d) 1865

SECTION-B (2 X 2 = 4) (Very Short Answer Question)

11. पुनर्जागरण काल के दो चित्रकारों के नाम लिखिए ?

उत्तर – उत्तर – लियोनार्डो द विंची, माइकल एंजेलो

12. सोसाइटी ऑफ जीसस की स्थापना कब और किसने की ?

उत्तर - 1540 में इग्नेशियस लायोला

SECTION-C (2X3 = 6) (Short Answer Question)

13. पुनर्जागरण के उदय होने के तीन कारण लिखिए ?

उत्तर

(i) कुस्तुनतुनिया पर तुर्कों का अधिकार (1453)

(ii) धर्म युद्ध

(iii) कागज एवं प्रिटिंग प्रेस का आविष्कार

14. पुनर्जागरण कालीन तीन वैज्ञानिक आविष्कार लिखिए ?

उत्तर

(i) कोपर निकस का सूर्य केद्रित सिद्धांत

(ii) न्यूटन द्वारा गुरूत्वाकर्षण सिद्धांत का प्रतिपादन

(iii) विलियम हार्वे द्वारा रक्त प्रवाह सिद्धांत

SECTIOND (2X5= 10) (Long Answer Question)

15. मानववाद का क्या अर्थ है ? इसकी प्रमुख विशेषताओं का वर्णन कीजिए ?

उत्तर मानव के भौतिक जीवन में रूचि लेने, उनकी समस्याओं का हल खोजने तथा उसके सांसारिक जीवन को अधिकाधिक सुखी बनाने के दर्शन को मानववाद की संज्ञा दी गई। मानववाद शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम जर्मनी के शिक्षाविद् नीथ हैमर ने किया था। कला एवं साहित्य के क्षेत्र में धर्म का स्थान मनुष्य ने ले लिया। पैत्रार्क को मानवतावाद का पिता कहा जाता है।

मानववाद की विशेषताएँ :-

(i) मानव सम्मान व उसके महत्व पर बल

(ii) वैज्ञानिक दृष्टिकोण तथा स्वतंत्र चिंतन पर बल

(iii) इहलौकिक जीवन को सुखी व सम्पन्न बनाने पर विशेष बल

(iv) मानव के भौतिक जीवन की समस्याओं का अध्ययन

16. पुनर्जागरण इटली में ही क्यों प्रारंभ हुआ ?

उत्तर सर्वप्रथम पुनर्जागरण का प्रारंभ इटली में हुआ। इटली में पुनर्जागरण की शुरूआत होने के निम्नलिखित कारण थे।

(i) उन्नत व्यापार एवं बड़े नगरों का विकास।

(ii) कुस्तुनतुनिया पर तुर्को का अधिकार (1455) ई०।

(iii) प्राचीन रोमन वैभव का प्रभाव।

(iv) मार्को पोलो की मंगोल दरबार एवं पूर्वी देशों की यात्रा।

(v) इटली के उत्तरी भाग में स्वतंत्र नगर राज्यो का विकास ।

Click Here👇👇

إرسال تعليق

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare