झारखण्डशैक्षिक
अनुसन्धानएवंप्रशिक्षणपरिषद्राँचीझारखण्ड
PROJECT
RAIL
(REGULAR
ASSESSMENT FOR IMPROVED LEARNING)
GENERAL
SCHOOL(04.11.2024)
विषय
- अर्थशास्त्र ; समय 90 मिनट
कक्षा-12
;
पूर्णांक -40
सामान्यनिर्देश
:- (General Insruction)
1. सभी प्रश्नों के उत्तर देना
अनिवार्य है।
2. इस प्रश्न-पत्र में कुल
16 प्रश्न है ।
3. वस्तुनिष्ठ प्रश्न के लिए
2 अंक, अतिलघुउत्तरीय प्रश्न के लिए 2 अंक, लघुउत्तरीय प्रश्न के लिए 3 अंक और दीर्घउत्तरीय
प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित है ।
4. गलत उत्तर के लिए कोई ऋणात्मक
अंक नहीं है.
5. वस्तुनिष्ठप्रश्न 1 से
10 के लिए चार विकल्प दिए गये है, सही विकल्प (a, b, c, d) का चयन कर उत्तर पुस्तिका
में लिखना है
6. अति लघु उत्तरीय प्रश्न
11 से 12, लघुउत्तरीय प्रश्न 13 और 14, दीर्घउत्तरीय प्रश्न 15 और 16 का उत्तर अपनी
उत्तर पुस्तिका में लिखना है
7. परीक्षा की समाप्ति से पहले
किसी भी परीक्षाथी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।
SECTION-A (10x2-20) (Objective Question)
1. बजट के संघटक
निम्नलिखित में कौन है?
A) बजट प्राप्तियाँ
B) बजट व्यय
C) A और B दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
2. प्रत्यक्ष
कर है?
A) आय कर
B) उपहार कर
C) A और B दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
3. ऐसे व्यय
जो सरकार के लिए किसी परिसंपत्ति का सृजन नहीं करते कहलाते है?
A) राजस्य व्यय
B) पूंजीगत व्यय
C) A और C दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
4. भारत में
एक रुपया का नोट कौन जारी करता है?
A) भारतीय रिजर्व बैंक
B) भारत सरकार
का वित्त मंत्रालय
C) भारतीय स्टेट बैंक
D) इनमें से कोई नहीं
5. निम्नलिखित
में से कौन अप्रत्यक्ष कर है?
A) उत्पाद शुल्क
B) बिक्री कर
C) सीमा शुल्क
D) इनमें से कोई नहीं
6. बजट की अवधि
क्या होती है?
A) वार्षिक
B) दो वर्ष
C) पाँच वर्ष
D) दस वर्ष
7. विकासशील
राष्ट्रों के लिए कौन-सा बजट उपयुक्त होता है?
A) घाटे का बजट
B) संतुलित्त बजट
C) बचत का बजट
D) इनमें से कोई नहीं
8. वस्तु की
पूर्ति के निर्धारक घटक कौन-से है?
A) वस्तु की
कीमत
B) संबंधित वस्तुओं की कीमत
C) उत्पादन साधनों की कीमत
D) उपर्युक्त
सभी
9. पूर्ति के
नियम को निम्नलिखित में कौन-साक्कलन प्रदर्शित करता है?
A) s = ƒ
(p)
`s=ƒ\left(\frac{1}2\right)`
D) इनमें से कोई नहीं
10. पूर्ति निम्नलिखित
में किससे जुड़ी होती है?
A) किसी समय की अवधि
B) कीमत
C) A और B दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
SECTION-B (2x2-4) (Very short Question)
11. पूर्ति से
आप क्या समझते है?
उत्तर - वस्तुओं की पूर्ति वह मात्रा है जो एक बाजार में किसी निश्चित समय पर
विभिन्न कीमतों पर बिकने के लिए प्रस्तुत की जाती है।
12. बजट से आप
क्या समझते है?
उत्तर-
बटज आय और व्यय पर आधारित एक व्यय योजना है। दूसरे शब्दों
में यह एक अनुमान है कि आप एक निश्चित समय जैसे एक महीने या साल में कितना पैसा
कमायेगें और खर्च करेंगे।
SECTION-C (3x2-6) (Short Question)
13. प्रत्यक्ष
और अप्रत्यक्ष कर में अन्तर बताइए ?
उत्तर- प्रत्यक्ष क रवह कर है जो
सीधे करदाता पर लगाया जाता है तथा सीधे लगाने वाले प्राधिकारी को भुगतान किया जाता
है। अप्रत्यक्ष कर वस्तुओं और सेवाओं पर लगाया जाता है और इसका भुगतान व्यक्ति
द्वारा विचैलिया को किया जाता है जो बाद में कर को सरकार को सौप देते है।
14. प्रगतिशील कर से आप क्या समझते है?
उत्तर
:- किसी कर प्रणाली को प्रगतिशील तब
कहा जाता है जब वह करदाता की भुगतान करने की क्षमता के अनुसार कर लगाती है। कम आय
वाले लोगों की तुलना में उच्च आय वाले लोगों के लिए कर दर अधिक होता है।
SECTION-D (5x2-10) (Long Question)
15. बजट से क्या
समझते है। बजट के उद्देश्य क्या है।
उत्तर
:- बजट आय और व्यय पर आधारित एक व्यय
योजना है। बजट बनाने के उद्देश्य - 1. योजना बनाना बजट बनाना एक नियोजन उपकरण है।
बजट का अर्थ एक वित्तीय खाका के रुप में कार्य करता है जो एक निश्चित समय सीमा
आम तौर पर मासिक या विर्षिक पर अनुमानित आय और व्यय का विवरण देता है। यह वित्तीय
प्रबंधन संसाधन आवंटन और उदय प्राप्ति के लिए मार्गदर्शन करता है।
16. संतुलित
बजट, अधिक्य बजट एवं घाटे के बजट को स्पष्ट कीजिए ?
उत्तर :- संतुलित बजट वह बजट है जिसमें राजस्व व्यय के बराबर होता
है।
बजट अधिशेष का एक उदाहरण तब हो सकता है जब तिमाही महीने के अपने सभी बिलों और
दायित्यो का भुगतान कर देता है और उसके पास अभी भी पैसा बचा हुआ है।
बजट घाटा तब होता है जब व्यय आय से अधिक हो/ या बजट घाटा तब होता है तब सरकारी
व्यय राजस्व से अधिक होता है।