Class 12th SOE SCHOOL ECONOMICS PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 30.11.2024

Class 12th SOE SCHOOL ECONOMICS PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 30.11.2024

Class 12th SOE SCHOOL ECONOMICS PROJECT RAIL (JCERT) Weekly Test Answer Key 30.11.2024

झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, राँची

(Jharkhand Council of Educational Research and Training, Ranchi)

PROJECT RAIL (SOE SCHOOL) 30.11.2024

(REGULAR ASSESSMENT FOR IMPROVED LEARNING)

Subject- Economics

कक्षा- 12, समय - 90 मिनट, पूर्णांक- 40

सामान्य निर्देश :-

1. सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है।

2. इस प्रश्न-पत्र में कुल 16 प्रश्न हैं।

3. वस्तुनिष्ठ प्रश्न के लिए 2 अंक, अति लघु उत्तरीय प्रश्न के लिए 2 अंक, लघु उत्तरीय प्रश्न के लिए 3 अंक और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित हैं।

4. गलत उत्तर के लिए कोई ऋणात्मक अंक नहीं है।

5. वस्तुनिष्ठ प्रश्न 1 से 10 के लिए चार विकल्प दिए है, सही विकल्प (a, b, c, d) का चयन कर उत्तर पुस्तिका में लिखना हैं।

6. अति लघु उत्तरीय प्रश्न 11 से 12, लघु उत्तरीय प्रश्न 13 से 14 और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 15 से 16 का उत्तर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखना है।

7. परीक्षा की समाप्ति से पहले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

SECTION-A (2 X 10 = 20) (Objective Question)

1. सरकार ने पर्यावरण अनुकूल उत्पादों के उत्पादन को प्रोत्सिहित करने के लिए योजना प्रारंभ की है ?

(a) आई०एस०ओ०

(c) एगमार्क

(b) आई०एस०आई०

(d) इकोमार्क

2. धारणीय आर्थिक विकास को मापा जाता है ?

(a) जी०डी०पी०

(b) प्रति व्यक्ति आय

(c) हरी (GNP)

(d) मानव विकास

3. पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम पारित हुआ था ?

(a) 1982

(b) 1974

(c) 1986

(d) 1991

4. सत्तत् विकास के अन्तर्गत किसके आवश्यकताओं की संतुष्टि होती है ?

(a) केवल वर्तमान पीढ़ी की

(b) केवल भावी पीढ़ी की

(c) केवल वर्तमान पीढ़ी की और केवल भावी पीढ़ी की

(d) इनमें से कोई नहीं

5. यातायात किस प्रकार की आधारित संरचना है ?

(a) आर्थिक

(b) समाजिक

(c) a तथा b दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

6. भारत में आयकर की प्रकृति क्या है ?

(a) प्रगतिशील

(b) प्रतिगामी

(c) अनुपातिक

(d) इनमें से सभी

7. भारत सरकार द्वारा बनाया गया बजट कितने अवधि के लिए होता है ?

(a) एक वर्ष

(b) पाँच वर्ष

(c) दो वर्ष

(d) पन्द्रह वर्ष

8. " प्रत्यक्ष कर वह कर है जो उसी मनुष्य द्वारा दिया जाता है जिस पर वह कानूनी तौर पर लगाया जाता है" ऐसा किसने कहा ?

(a) जॉनसन

(b) रिचर्ड गुड

(c) डाल्टन

(d) इनमें से कोई नहीं

9. निम्न में से कौन अप्रत्यक्ष कर है ?

(a) आयकर

(b) सम्पत्ति कर

(c) उत्पादन शुल्क

(d) उपहार कर

10. सरकारी बजट में प्राथमिक घाटा होती है ?

(a) राजस्व व्यय-राजस्व प्राप्तियाँ

(b) कुल व्यय कुल प्राप्तियों

(c) राजस्व घाटा अप्रत्यक्ष भुगतान

(d) राजकोषीय घाटा ब्याज भुगतान

Section- B (2 x 2= 04)

11. सतत् विकास को परिभाषित करें ?

उत्तर - सतत् विकास वह प्रक्रिया है जो आर्थिक विकास के फलस्वरूप प्राप्त होने वाले दीर्घकालिक शुद्ध ताभों को वर्तमान तथा भावी पीढ़ी दोनों के लिए अधिकतम करती है।

12. सरकारी बजट में पूंजीगत प्राप्तियाँ क्या है ?

उत्तर - पूंजीगत प्राप्तियां वे मौद्रिक प्राप्तियां है जिनसे सरकार की देयता उत्पन्न होती है या परिसंपत्ति कम होती है।

Section- C (2 x 3 = 06)

13. प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष करों में क्या अन्तर है उदाहरण सहित बताओं ?

उत्तर- प्रत्यक्ष कर और अप्रत्यक्ष कर में मुख्य अंतर निम्नलिखित है

1 अंतिम भार प्रत्यक्ष कर का अंतिम भार उसी व्यक्ति को उठाना पड़ता है जो सरकार के कर का भुगतान करता है। इसके विपरीत अप्रत्यक्ष कर जिसका सरकार को भुगतान एक व्यक्ति करता है किंतु अंतिम भार किसी अन्य व्यक्ति को उठाना पडता है।

2. कर का टालना- प्रत्यक्ष कर को दूसरे व्यक्तियों पर नहीं टाला जा सकता जबकि अप्रत्यक्ष कर को दूसरे व्यक्तियों पर टाला जा सकता है।

3 प्रगतिशीलता- प्रत्यक्ष कर साधारणत प्रगतिशील होते हैं। इनका वास्तविक भार निर्धन व्यक्तियों की तुलना में धनी व्यक्तियों पर अधिक पड़ता है। इसके विपरीत अप्रत्यक्ष कर साधारणत प्रतिगामी होते हैं। इसका वास्तविक भार निर्धन व्यक्तियों पर धनी व्यक्तियों की तुलना में अधिक पड़ता है।

प्रत्यक्ष कर का उदाहरण- आयकर, संपत्ति कर, निगम कर

अप्रत्यक्ष कर का उदाहरण- बिक्री कर, सीमा शुल्क, उत्पादन शुल्क

14. सरकारी व्यय से आप क्या समझते हैं ?

उत्तर - सार्वजनिक व्यय से अभिप्राय उस व्यय से है जो केन्द्रीय, राज्य तथा स्थानीय सरकारों द्वारा उन सामान्य आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए किया जाता है जिनको लोग अपनी व्यक्तिगत क्षमता द्वारा कुशल ढंग से सन्तुष्ट करने में अयोग्य होते हैं।

Section- D (2 x 5 = 10)

15. सरकारी बजका क्या उद्देश्य है ?

उत्तर- सरकारी बजट एक वित्तीय वर्ष की अवधि के दौरान सरकार की प्राप्तियों (आय) तथा सरकार के व्यय के अनुमानों का विवरण होता है।

सरकारी बजट के उद्देश्य

(1) आय तथा संपत्ति का पुन वितरण- संपत्ति और आय का समान बटवारा सामाजिक न्याय का प्रतीक है जो कि भारत जैसे किसी भी कल्याणकारी राज्य का मुख्य उद्देश्य होता है।

(2) संसाधनों का पुन आवंटन- अपनी बजट संबंधी नीति द्वारा देश की सरकार संसाधनों का आवंटन इस प्रकार करती है जिससे अधिकतम लाभ तथा सामाजिक कल्याण के बीच संतुलन स्थापित किया जा सके।

(3) आर्थिक स्थिरता अर्थव्यवस्था में तेजी और मंदी के चक्र चलते हैं। सरकार अर्थव्यवस्था को इन व्यापार चक्रो से सुरक्षित रखने के लिए सदा वचनबद्ध होती है। सरकार आर्थिक स्थिरता की स्थिति को प्राप्त करने का प्रयत्न करती है।

(4) सार्वजनिक उद्यमों का प्रबंध सरकार के बजट संबंधी नीति से ही यह प्रकट होता है कि वह किस प्रकार सार्वजनिक उद्यमों के माध्यम से विकास की गति को तीव्र करने के लिए उत्सुक है। प्राय सार्वजनिक उद्यमो को उन क्षेत्रों में लगाने का प्रयत्न किया जाता है जहां प्राकृतिक एकाधिकार पाया जाता है।

16. राजस्व घाटा ज्ञात करें ?

(1) राजस्व प्राप्तियों - 500000

(2) पूंजीगत प्राप्तियों - 50000

(3) राजस्व व्यय - 535000

उत्तर - राजस्व घाटा = राजस्व व्यय की राजस्व प्राप्तियों पर अधिकता है।

RD = RE - RR

जहां RR = राजस्व घाटा , RE = राजस्व व्यय,  RR = राजस्व प्राप्तियां

राजस्व घाटा = 535000 - 500000 = 35000

Click Here👇👇

Post a Comment

Hello Friends Please Post Kesi Lagi Jarur Bataye or Share Jurur Kare