झारखंड
शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, रांची
(Jharkhand
Council of Educational Research and Training, Ranchi)
PROJECT
RAIL (REGULAR ASSESSMENT FOR IMPROVED LEARNING)
GENERAL SCHOOL 19.12.24
Subject -Geography
Class – 12 Time - 90 min Marks - 40
Section A (2 x 10 = 20) Objective Question
1. WTO का मुख्यालय कहाँ है?
(a) जिनेवा
(b)
जकार्ता
(c)
वियाना
(d)
मान्टेवीडियो
2. अरब सागर की रानी के नाम से कौन प्रसिद्ध है ?
(a)
चेन्नई
(b)
कोलकाता
(c) कोचि
(d)
खम्भात की खाड़ी
3. वायु प्रदूषण के प्रमुख स्रोत हैं-
(a)
मोटर वाहन
(b)
उद्योग
(c)
लाउड स्पीकर
(d) उपरोक्त सभी
4. कोलकाता बंदरगाह किस नदी पर स्थित है ?
(a)
गंगा
(b)
गोदावरी
(c) हुगली
(d)
चम्बल
5. निम्नलिखित में से कौन सी नदी अत्यधिक प्रदूषित है ?
(a)
ब्रह्मपुत्र
(b) यमुना
(c)
सतलज
(d)
गोदावरी
6. निम्नलिखित में से कौन अम्लीय वर्षा का कारण है ?
(a)
भूमि प्रदूषण
(b) वायु प्रदूषण
(c)
जल प्रदूषण
(d)
ध्वनि प्रदूषण
7. प्रतिकर्ष और उत्कर्ष कारक उत्तरदाई हैं-
(a) प्रवास के लिए
(b)
गंदी बस्तियों के लिए
(c)
भू निस्रीकरण
(d)
वायु प्रदूषण
8. पर्यावरण नष्ट हो रहा है -
(a)
प्राकृतिक जलवायु
(b)
प्राकृतिक आपदा
(c)
पर्यावरण आघात
(d) उपरोक्त सभी
9. सबसे बड़ी धारावी झुग्गी बस्ती कहाँ स्थित है?
(a)
कोलकाता
(b) मुंबई
(c)
दिल्ली
(d)
हैदराबाद
10. भारत के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में कौन सा महाद्वीप महत्वपूर्ण
भूमिका निभाता है ?
(a)
अफ्रीका
(b) एशिया
(c)
यूरोप
(d)
अंटार्कटिका
Section B (2 x 2 = 4) Short Answer Question
11. अंतर्राष्ट्रीय व्यापार क्या है ?
उत्तर - दो या दो से अधिक देशों के बीच वस्तुओं
और सेवाओं के क्रय विक्रय को अंतर्राष्ट्रीय व्यापार कहते हैं।
12. जल प्रदूषण से होने वाली दो बीमारियों के नाम लिखिए |
उत्तर - हैजा, अतिसार
Section C (2 x 3 = 6) Short Answer Question
13. भू निस्रीकरण को कम करने के उपाय सुझाइए |
उत्तर -
i)
किसान रासायनिक उर्वरकों का उपयोग उचित मात्रा में करें ।
ii)
नगरीय / औद्योगिक गंदे पानी को उपचारित करके पुनः उपयोग में लाया जाए ।
iii)
बस्तियों के आस-पास खुला में सोच पर प्रतिबंध लगे ।
iv)
प्लास्टिक से बनी वस्तुओं पर प्रतिबंध लगे ।
v)
वृक्षारोपण को बढ़ावा दिया जाए |
14. रोपण कृषि की मुख्य विशेषताओं को लिखें |
उत्तर –
(i)
यह एक फसली व्यापारिक कृषि है जिसमें पौधों के एक बार रोपण के बाद कई वर्षों तक लगातार
उत्पादन प्राप्त होता रहता है ।
(ii)
बागानों का आकार बड़ा होता है।
(iii)
इस कृषि में तकनीकी आधार अधिकपूंजी निवेश उच्च स्तरीय प्रबंधन एवं वैज्ञानिक विधियो
का उपयोग किया जाता है।
(iv)
सस्ता अकुशल श्रम स्थानीय लोगों से प्राप्त किया जाता है
Section D (2 x 5 = 10) Long Answer Question
15.वायु प्रदूषण क्या है? इसके प्रमुख स्रोत क्या है? मानव स्वास्थ्य
पर वायु प्रदूषण का क्या प्रभाव पड़ता है ?
उत्तर - धुल धुआ जहरीले गैसे दुर्गंध व वाष्प की
वायु में वृद्धि जो जीव जंतुओं व संपत्ति के लिए हानिकारक होती है, वायु प्रदूषण कहलाता
है।
वायु
प्रदूषण के स्रोत :- जीवाश्म ईंधन का दहन औद्योगिक ठोस कचरा निपटान इसके प्रमुख
स्रोत हैं। यह स्रोत वायु में सल्फर, नाइट्रोजन ऑक्साइड, हाइड्रोजन, कार्बन व
कार्बन डाइऑक्साइड व कार्बन मोनोऑक्साइड गैसे छोड़ते हैं | जिससे वायु प्रदूषण होते
हैं।
मानव
स्वास्थ्य पर प्रभाव: इसके कारण श्वसन तंत्र तंत्रिका तंत्र तथा रक्त संचार संबंधी
विभिन्न बीमारियां होती है नगरों के ऊपर धूम्र कोहरा छाया रहता है जो मानव स्वास्थ्य
के लिए हानिकारक होता है इसके कारण अम्लीय वर्षा भी होती है ।
16. भारत के आर्थिक विकास में सड़कों की भूमिका का वर्णन करें |
उत्तर - भारत के आर्थिक विकास में सड़कों का महत्वपूर्ण
योगदान रहा है। सड़क मार्गों द्वारा भारत का प्रतिवर्ष लगभग 85% यात्री तथा 70% भार
यातायात का परिवहन किया जाता है। यह दरवाजे से दरवाजे तक Door to Door परिवहन सेवा
उपलब्ध कराने वाला महत्वपूर्ण माध्यम है।
भारत
के आर्थिक विकास में सड़कों की भूमिका निम्नलिखित क्षेत्रों में उल्लेखनीय है
सड़कों
केविकास में गहन व विस्तृत कृषि को संभव बनाया है।
सड़कों
के विकास से देश में औद्योगिक विकास के पर्याप्त प्रोत्साहन मिला है।
समय
व धन की बचत को बढ़ावा मिला है ।
श्रम
को गतिशील बनाकर बेरोजगारी की समस्या को कम किया है।
सड़कों
के विकास ने देशभर में विभिन्न वस्तुओं के मूल्य में मिलने वाले अंतर को कम किया
है।
Click Here👇👇