झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, राँची
(Jharkhand Council of Educational Research and Training, Ranchi)
PROJECT RAIL (GENERAL SCHOOL) 06.01.2025
(REGULAR ASSESSMENT FOR IMPROVED LEARNING)
Subject- Economics
कक्षा- 12, समय - 90 मिनट, पूर्णांक-
40
सामान्य निर्देश :-
1. सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है।
2. इस प्रश्न-पत्र में कुल 16 प्रश्न हैं।
3. वस्तुनिष्ठ प्रश्न के लिए 2 अंक, अति लघु उत्तरीय प्रश्न के लिए 2 अंक, लघु
उत्तरीय प्रश्न के लिए 3 अंक और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित हैं।
4. गलत उत्तर के लिए कोई ऋणात्मक अंक नहीं है।
5. वस्तुनिष्ठ प्रश्न 1 से 10 के लिए चार विकल्प दिए है, सही विकल्प (a, b, c,
d) का चयन कर उत्तर पुस्तिका में लिखना हैं।
6. अति लघु उत्तरीय प्रश्न 11 से 12, लघु उत्तरीय प्रश्न 13 से 14 और दीर्घ
उत्तरीय प्रश्न 15 से 16 का उत्तर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखना है।
7. परीक्षा की समाप्ति से पहले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर
जाने की अनुमति नहीं होगी।
SECTION - A (10x2 = 20) (Objective Question)
1. "किसी
वस्तु की कीमत उस वस्तु के उत्पादन लागत द्वारा तय होती है" किसने कहा ?
(a) एडम स्मिथ
(b) मार्शल
(c) डेविड रिकार्डो
(d) केन्स
2. "किसी
वस्तु की कीमत उस वस्तु की सीमांत उपयोगिता द्वारा निर्धारित होती है" - कथन है-
(a) केन्स
(b) जेवोंस
(c) मार्शल
(d) रिकार्डो
3. "पूर्ण
बेलोचदार पूर्ति " विशेषता है-
(a) अति अल्पकाल
(b) अल्पकाल
(c) दीर्घकाल
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
4. एक firm का
मांग वक्र पूर्ण लोचदार होता है-
(a) एकाधिकार
(b) पूर्ण प्रतियोगिता
(c) एकाधिकार प्रतियोगिता
(d) अल्पाधिकार
5. एकाधिकार
firm के संतुलन की शर्त नहीं है -
(a) AR = MC
(b) MR = MC
(c) MC MR को नीचे से काटे
(d) b & c दोनों
6. LERMS का
सम्बन्ध है
(a) एकाधिकार
b) विनिमय दर
(c) करारोपन
(d) ब्याज दर
7. निम्न में
कौन सी वस्तु किसी देश के भुगतान संतुलन में चालू खाते के क्रेडिट पक्ष में दर्ज की
जाएगी
(a) विदेश से ऋण
(b) मशीनरी का आयात
(c) चाय का निर्यात
(d) विदेशी प्रत्यक्ष निवेश
8. निम्न में
कौन व्यापार संतुलन का घटक नहीं है?
(a) विदेशी ऋण
(b) वस्तुओं का आयात
(c) विदेशी प्रत्यक्ष निवेश
(d) अदृश्य व्यापार
9. "मुक्त
बाजार की शक्तियों द्वारा निर्धारित दूसरी मुद्रा के संबंध में एक मुद्रा की कीमत के
रूप को कहते हैं"
(a) सामान्य मूल्य
(b) स्थिर विनिमय दर
(c) विदेशी विनिमय दर
(d) लचीली विनिमय
दर
10. स्मिथसोनियन समझौते का संबंध था
(a) ब्याज दर
(b) व्यापार शेष
(c) विनिमय दर
(d) अवमूल्यन
SECTION-B (2 x 2 = 4) (Very Short Questions)
11. बाजार मूल्य
व सामान्य मूल्य किस अवधि में निर्धारित होती है ?
उत्तर - बाजार कीमत पूर्ण प्रतियोगी बाजार दशा में अति अल्पकाल अथवा
बाजार अवधि में निर्धारित होती है। सामान्य कीमत पूर्ण प्रतियोगी बाजार में दीर्घकाल
में मांग तथा पूर्ति की शक्तियों द्वारा निर्धारित होती है।
12. व्यापार
शेष को परिभाषित करें
उत्तर - किसी निश्चित अवधि में किसी देश के आयात और निर्यात के बीच के अंतर को व्यापार
शेष कहते हैं।
SECTION - C (3 × 2 = 6) (Short Questions)
13. चालू खाता
व पूंजी खाता में अंतर स्पष्ट करें।
उत्तर - चालू खाता व पूंजी
खाता में अंतर निम्नलिखित है।
(a) चालू खाते में वस्तुओं
और सेवाओं के आयात निर्यात और एक पक्षीय अंतरणों का विवरण होता है जबकि पूंजी खाते
में वे सभी लेन -देन दर्ज होते हैं जिनमें का आदान-प्रदान होता है शेष विश्व से पूंजीगत
परिसंपत्तियों तथा दायित्वों
(b) चालू खाते के लेन देन प्रवाह
के रूप में होते हैं जबकि पूंजी खाते के लेन देन स्टॉक के रूप में होते हैं
(c) चालू खाता संबंधी लेनदेन
देश की चालू आए में परिवर्तन लाते हैं जबकि पूंजी खाते के लेनदेन देश के पूंजीगत स्टॉक
को प्रभावित करते हैं
14. भुगतान शेष
में असंतुलन के किन्ही तीन प्रमुख बिंदुओं को बताएं।
उत्तर - भुगतान शेष में संतुलन
के कारण
(a) प्राकृतिक कारण : बाढ़,
भूकंप, अकाल।
(b) आर्थिक कारण : विकास व्यय,
व्यापार चक्र, बढ़ती कीमतें, आयात प्रतिस्थापन।
(c) राजनीतिक कारण : अधिक सुरक्षा
व्यय, अंतरराष्ट्रीय संबंध, राजनीतिक अस्थिरता।
SECTION - D (5 × 2 = 10) (Long Answer Questions)
15. स्थिर व
लोचशील विनिमय दर के गुण-दोष को बिंदुशः लिखें ।
उत्तर - स्थिर
विनिमय दर के गुण
(a) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार
में वृद्धि
(b) विदेशी पूंजी को प्रोत्साहन
(c) पूंजी निर्माण में वृद्धि
स्थिर विनिमय दर के दोष
(a) राष्ट्रीय हितों की अवहेलना
(b) अनेक क्षेत्रों में नियंत्रण
लोचशील विनिमय दर के गुण-
(a) सरल प्रणाली
(b) सतत समायोजन
लोचशील विनिमय दर के दोष-
(a) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार
में अस्थिरता
(b) अनिश्चितता
16. मार्शल ने
पूर्ति के आधार पर उत्पादन समय को कितने भागों में बांटा है, सविस्तार व्याख्या करें।
उत्तर - मार्शल ने कीमत निर्धारण
प्रक्रिया में समय तत्व का विचार प्रस्तुत किया। मार्शल ने पूर्ति के आधार पर उत्पादन
समय को तीन अवधियों में बांटा है -
अति अल्पकाल अथवा बाजार काल
अल्पकाल
दीर्घकाल
Click Here👇👇