झारखण्ड अधिविद्य परिषद्
CLASS-XI EXAMINATION, 21.05.2025
(Paper-II) SOCIOLOGY (Optional) (MCQ Type)
1. नातेदारी
की कितनी श्रेणियाँ होती हैं ?
(A) दो
(B) चार
(C) तीन
(D) पाँच
2. जाति
का आधार है
(A) धर्म
(B) जन्म
(C) अर्थव्यवस्था
(D) प्रथा
3. किसने
कहा 'जाति एक बन्द वर्ग है' ?
(A) मेकाइवर
(B) कूले
(C) रिजले
(D) मदन
एवं मजुमदार
4. भारतीय
अर्थव्यवस्था का मॉडल किस प्रकार का है ?
(A) पूँजीवादी
(B) मिश्रित
(C) समाजबादी
(D) साम्यवादी
5. किसने
'समाजशास्त्र को समाज का विज्ञान' कहा ?
(A) बार्ड
(B) स्पेन्सर
(C) कॉम्ट
(D) मेक्स वेबर
6. हिन्दू
विवाह कानून कब पारित हुआ ?
(A) 1954
(B) 1961
(C) 1955
(D) 1965
7. 'सोसायटी' नामक पुस्तक के रचयिता कौन हैं ?
(A) मेकाइवर एवं पेज
(B)
जॉनसन
(C)
पी० जिंस्बर्ट
(D)
इनमें से कोई नहीं
8. चाचा
नातेदारी की किस श्रेणी के अन्तर्गत आता है ?
(A) प्राथमिक
(B) तृतीयक
(C) द्वितीयक
(D) इनमें से कोई नहीं
9. समाजशास्त्र
के अध्ययन क्षेत्रों को कितने प्रकारों में वर्गीकृत किया गया है ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
10. ग्रामीण
समाज की कौन-सी विशेषता है ?
(A) सामाजिक गतिशीलता
(B) कृषि
व्यवसाय
(C) श्रम विभाजन
(D) घनी जनसंख्या
11. निम्न
में से कौन भारतीय सांस्कृतिक/सम्प्रदाय की विशेषता है ?
(A) प्राचीन संस्कृति
(B) जाति व्यवस्था
(C) अनेकता में एकता
(D) इनमें से सभी
12. जाति
व्यवस्था है
(A) आर्थिक संस्था
(B) धार्मिक संस्था
(C) सामाजिक संस्था
(D) राजनीतिक संस्था
13. नगरीय
समुदाय की कौन सी विशेषता है ?
(A) स्त्रियों की उच्च प्रस्थिति
(B) जनसंख्या का घनत्व
(C) व्यक्तिवादिता
(D) इनमें से सभी
14. निम्न
में से कौन मौलिक अधिकार नहीं है ?
(A) समानता का अधिकार
(B) स्वतन्त्रता का अधिकार
(C) शिक्षा का अधिकार
(D) हिंसा का अधिकार
15. संयुक्त
परिवार की कौन सी विशेषता है ?
(A) बड़ा आकार
(B) सामान्य संपत्ति
(C) सामान्य निवास
(D) इनमें से सभी
16. प्रजातन्त्र
की विशेषता है
(A) कानून की दृष्टि में समानता
(B) सार्वजनिक
(C) प्रेस की स्वतन्त्रता
(D) इनमें से सभी
17. किसने
कहा 'समुदाय सामान्य जीवन का एक क्षेत्र है' ?
(A) मेकाइवर एवं पेज
(B) बोडिन
(C) के०. डेविस
(D) रेडफील्ड
18. भारत
का सबसे बड़ा जनजाति समूह कौन है ?
(A) संथाल
(B) भील
(C) मुंडा
(D) गोंड
19. परियोजना
कार्य के कौन से चरण हैं ?
(A) अध्ययन विषय का चुनाव
(B) अध्ययन प्रविधि का चुनाव
(C) तथ्यों का संकलन
(D) इनमें
से सभी
20. किन्हें
लैंगिक विषमता का सामाजिक सूचक कहा जाएगा ?
(A) घेरलू हिंसा
(B) सम्पत्ति अधिकार की पृथकता
(C) नैतिक शोषण
(D) लोकतंत्र में सीमित भागीदारी
21. 'प्रबल जाति' की अवधारणा किसने दी ?
(A)
जी०एस० घुरिये
(B)
डी०पी० मुखर्जी
(C) एम०एन० श्रीनिवास
(D)
डी०एन० मजूमदार
22. सामाजिक
प्रक्रिया का एक असहयोगी रूप है
(A) संघर्ष
(B) सहानुभूति
(C) सहायता
(D) समन्वय
23. नौकरशाही
के विकृत रूप को कहा जाता है
(A) श्वेतपत्र
(B) भ्रष्ट व्यवस्था
(C) लालफीताशाही
(D) इनमें से कोई नहीं
24. सन्दर्भ
समूह की अवधारणा किसने दी ?
(A) सोरोकिन
(B) मैक्स वेबर
(C) समनर
(D) मर्टन
25. व्यक्तित्व
निर्माण का आधार क्या है ?
(A) नगरीकरण
(B) पश्चिमीकरण
(C) आधुनिकीकरण
(D) समाजीकरण
26. 'सोशल चेंज इन मॉडर्न इंडिया' पुस्तक किसने लिखी है ?
(A)
एम०एन० कर्ण
(B)
एम०एस०ए० राव
(C) एम०एन० श्रीनिवास
(D)
योगेन्द्र सिंह
27. किसने
कहा 'जहाँ भी जीवन है, वहाँ समाज है' ?
(A) गिडिंग्स
(B) जिन्सबर्ग
(C) मेकाइवर
एवं पेज
(D) यूटर
28. 'मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है,' किसने कहा ?
(A)
कांट
(B) अरस्तू
(C)
प्लेटो
(D)
सुकरात
29. कौन
सा संप्रदाय समाजशास्त्र को एक विशेष विज्ञान मानता है ?
(A) समन्वयात्मक
(B) स्वरूपात्मक
(C) बहुलबादी
(D) इनमें से कोई नहीं
30. समाजशास्त्र
की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(A) 1818
(B) 1838
(C) 1828
(D) 1797
31. समाजशास्त्र
में 'सामाजिक संरचना' पद का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ?
(A) इमाइल दुर्खीम
(B) हरबर्ट
स्पेन्सर
(C) रेडक्लिफ ब्राउन
(D) आर०के० मर्टन
32. इतिहास
का संबंध अतीत से है जबकि समाजशास्त्र का सम्बन्ध मुख्य रूप से होता है
(A) वर्तमान
से
(B) भूतकाल से
(C) भविष्य से
(D) इनमें से कोई नहीं
33. निम्नलिखित
में से कौन सा प्राथमिक समूह नहीं है ?
(A) परिवार
(B) क्रीड़ा समूह
(C) अस्पताल
(D) पड़ोस
34. द्वितीयक
समूह होते हैं
(A) औपचारिक
(B) अनौपचारिक
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
35. 'अन्तः समूह' शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ?
(A)
चार्ल्स कूले
(B) समनर
(C)
ऑगबर्न एवं निमकॉफ
(D)
मेकाइवर एवं पेज
36. समाजशास्त्र
का संबंध सामाजिक प्रक्रियाओं से है जबकि मनोविज्ञान का संबंध है
(A) आर्थिक प्रक्रियाओं से
(B) मानसिक
प्रक्रियाओं से
(C) राजनीतिक प्रक्रियाओं से
(D) इनमें से सभी
37. समाजशास्त्र
तथा मानवशास्त्र को किसने 'जुड़वाँ बहनें' कहा है ?
(A) वार्ड
(B) प्रिचार्ड
(C) क्रोवर
(D) यंग
38. 'सोशियोलॉजी' किस भाषा के सोशियस शब्द से बना है ?
(A)
फ्रेंच
(B)
ग्रीक
(C) लैटिन
(D)
अंग्रेजी
39. 'सोशल स्ट्रक्चर' नामक पुस्तक के रचयिता कौन हैं ?
(A)
मर्डक
(B)
मर्टन
(C)
दुर्खीम
(D) रैडक्लिफ ब्राउन
40. किसने
कहा 'धर्म लोगों के लिए एक अफीम है' ?
(A) मैक्स वेबर
(B) कार्ल मार्क्स
(C) जॉनसन
(D) टायलर
Class XI Sociology
Class 11 Sociology Jac Board 2024 Answer key
Class XI Sociology T-2 Answers Key 2022
