इष्टतम बजट का निर्माण (Formulation of Optimal Budget)
इष्टतम बजट का निर्माण (Formulation of Optimal Budget) इष्टतम बजट का निर्माण (Formulation of Optimal Budget) सरकार के आय-व्यय का कार्यक्रम बजट कहलाता है। इष्टतम बजट कुछ आदर्श स्थापित
करता है जिसके आधार पर वास्तविक बजट में संशोधन किए जा सकते हैं। बजट के तीन
उद्देश्य होते हैं- (अ) संसाधनों का आवंटन (Allocation of Resources) - संसाधनों का विभिन्न उत्पादन
क्षेत्रों में इस प्रकार आवंटन किया जाए जिससे कि कुछ आर्थिक कल्याण अधिकतम
प्राप्त हो सके। (ब) राष्ट्रीय आय का वितरण (Distribution of National Income) - राष्ट्रीय आय का
वितरण इस तरह से किया जाए कि उससे समाज को प्राप्त होने वाली कुल सन्तुष्टि अधिकतम
की जा सके। (स) स्थिरीकरण (Stabilization) - स्थिरीकरण के अन्तर्गत अर्थव्यवस्था में उत्पन्न होने वाले
उच्चावचनों से बचने के लिए प्रभावपूर्ण माँग एवं राष्ट्रीय आध की मात्रा के उस
स्तर को निरन्तर बनाए रखा जाता है जिससे पूर्ण रोजगार की अवस्था बनी रहे। ये तीनों उद्देश्य बजट की तीनों शाखाओं- आवंटन शाखा, वितरण शाखा एवं स्थिरीकरण
शाखा के माध्यम से आधुनिक प्रजातान्त्रिक प्रणाली पर आधारित सरकारों के द्वारा एक
साथ प्राप्त करना आवश्यक होता है। इन तीनों शाखाओं के कार्…