3.पर्यावरणीय अध्ययन का विषय-क्षेत्र (Scope of Environmental Studies)

3.पर्यावरणीय अध्ययन का विषय-क्षेत्र (Scope of Environmental Studies)
3.पर्यावरणीय अध्ययन का विषय-क्षेत्र (Scope of Environmental Studies)
3. पर्यावरणीय अध्ययन का विषय-क्षेत्र (Scope of Environmental Studies) प्रश्न : पर्यावरणीय अध्ययन के प्रमुख विषय-क्षेत्र कौन-कौन हैं? उनके अध्ययन की आवश्यकता का उल्लेख करते हुए उसके महत्त्व पर प्रकाश डालिये। ☞ पर्यावरणीय अध्ययन के विषय क्षेत्र एवं उसके महत्त्व के विभिन्न पहलुओं का विवेचन कीजिये। ☞ पर्यावरण के सम्बन्ध में व्यापक अध्ययन की क्या आवश्यकता है? पर्यावरणीय अध्ययन के अन्तर्गत कौन-कौन से विषय क्षेत्र आते हैं? इन सबके महत्त्व का उल्लेख कीजिये। उत्तर : पर्यावरणीय अध्ययन का विषय-क्षेत्र (Scope of Environmental Studies) पर्यावरणीय अध्ययन का विषय क्षेत्र अत्यंत व्यापक एवं विस्तृत है। इसके अध्ययन के अन्तर्गत प्रमुखता के साथ जीवमण्डल एवं सम्पूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र का अध्ययन किया जाता है। ज्ञातव्य है कि पृथ्वी स्थलमण्डल (lithosphere), जलमण्डल (hydrosphere) एवं वायुमण्डल (atmosphere) के मेल से बनी हुई है। पृथ्वी की मोटी परत (पर्पटी या सतह) ही वह मूल आधार है जो सभी प्रकार के जीवों को आधार एवं पोषण प्रदान करती है। पृथ्वी पर व्याप्त इन्हीं जीव-समूहों को जीवमण्डल (biosphere) कहा जाता है। जीवमण्…