14. पर्यावरणीय प्रदूषण (Environmental Pollution)

14. पर्यावरणीय प्रदूषण (Environmental Pollution)
14. पर्यावरणीय प्रदूषण (Environmental Pollution)
पर्यावरणीय प्रदूषण (Environmental Pollution) प्रश्न : पर्यावरण प्रदूषण से आप क्या समझते हैं? पर्यावरण प्रदूषण को पारिभाषिक दृष्टि से विवेचित करें। उत्तर: पर्यावरण प्रदूषण का अभिप्राय यह है कि जब मनुष्य के इच्छित या अनिच्छित, जाने या अनजाने में किये गये क्रियाकलापों द्वारा पारिस्थितिकी तंत्र में इतना अधिक परिवर्तन आ जाता है कि वह परिवर्तन मनुष्य की सहन-शक्ति को पार कर जाये, तब उसे पर्यावरण प्रदूषण कहते हैं। इस असहनीय पर्यावरणिक परिवर्तनों के फलस्वरूप पर्यावरण की प्राकृतिक गुणवत्ता में आवश्यकता से अधिक ह्रास होने लगता है। पर्यावरण की गुणवत्ता में ह्रास का मनुष्य और समाज पर दूरगामी हानिकारक प्रभाव पड़ता है। पारिभाषिक शब्दावली में पर्यावरण की गुणवत्ता में ह्रास के फलस्वरूप मानव-समाज के लिए उत्पन्न हानिकारक समस्या को ही पर्यावरण प्रदूषण कहा जाता है। पर्यावरण प्रदूषण को परिभाषित करते हुए कहा गया है कि मनुष्य जाने या अनजाने पर्यावरण में कुछ पदार्थों या ऊर्जा को उसमें डालता रहता है। मनुष्य द्वारा पर्यावरण में अनेक प्रकार के अपशिष्ट पदार्थ फेंके जाते हैं। मनुष्य द्वारा अनेक प्रकार से पर्यावरण में…