3.उत्पादक व्यवहार एवं पूर्ति (Consumer Behavior and Supply)

उत्पादक व्यवहार एवं पूर्ति
3.उत्पादक व्यवहार एवं पूर्ति (Consumer Behavior and Supply)
वस्तुनिष्ठ प्रश्न प्रश्न 1. सही विकल्प चुनकर लिखिए – प्रश्न (a) उत्पादन के साधन होते हैं – (a) दो (b) तीन (c) चार (d) पाँच √ प्रश्न (b) स्थिर लागत को कहते हैं – (a) परिवर्तनशील लागत (b) प्रमुख लागत (c) पूरक लागत √ (d) अल्पकालीन लागत। प्रश्न (c) पूर्ति में उसी कीमत पर गिरावट आ जाती है जब – (a) पूर्ति में कमी हो जाय √ (b) जब पूर्ति में संकुचन हो जाय (c) पूर्ति में वृद्धि हो जाय (d) पूर्ति में विस्तार हो जाय। प्रश्न (d) उत्पादन का सक्रिय साधन है – (a) पूँजी (b) श्रम √ (c) भूमि (d) इनमें से कोई नहीं। प्रश्न (e) अल्पकाल में उत्पादन प्रक्रिया में निम्नलिखित में कौन से साधन होते हैं – (a) स्थिर साधन (b) परिवर्तनशील साधन (c) (a) और (b) दोनों √ (d) इनमें से कोई नहीं।

1 comment

  1. Deepak Kumar
    Nice 🙂💐💐