बाजार के अन्य स्वरूप (Other Forms of Markets) लघु उत्तरीय प्रश्न प्रश्न 1. एकाधिकारात्मक बाजार की चार विशेषताएँ बताइए। उत्तर : एकाधिकारात्मक बाजार की चार विशेषताएँ निम्न हैं – 1. बाजार में एक ही विक्रेता अथवा उत्पादक होता है। 2. बाजार में एकाधिकारी द्वारा उत्पादित वस्तु की कोई निकट स्थानापन्न वस्तु नहीं होती है। 3. इस बाजार में फर्म व उद्योग का अन्तर समाप्त हो जाता है। 4. एकाधिकारी का उद्देश्य अधिकतम लाभ कमाना होता है। प्रश्न 2. अपूर्ण प्रतिस्पर्धा की कोई चार विशेषताएँ बताइए। उत्तर : अपूर्ण