Rostow Growth Model (रोस्टोव आर्थिक विकास मॉडल)
डा0देवेंद्र प्रसाद सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र विभाग पी0के0रॉय मेमोरियल महाविद्यालय, धनबाद W.W. Rostow ने अपनी पुस्तक " The Stage of Economic Growth" में आर्थिक विकास की उन अवस्थाओं की व्याख्या की है जिस
अवस्थाओं से होकर गुजरने के बाद किसी देश का पूर्ण आर्थिक विकास संभव हो सकता है ।
Adam
Smith, Karl Marks, Fredrik Least आदि
अर्थशास्त्रियों ने भी आर्थिक विकास की विभिन्न अवस्थाओं की व्याख्या की है ।
विकासशील देशों में किसी खास अर्थशास्त्रियों ने इन अवस्थाओं का पूर्णरूपेण अनुभव
नहीं किया लेकिन रोस्टोव के द्वारा प्रतिपादित आर्थिक विकास की अवस्था अत्यंत
लोकप्रिय एवं व्यवहारिक है । प्रोफेसर रोस्टोव के अनुसार :- किसी देश का आर्थिक विकास एक गैर-आर्थिक तत्वों पर निर्भर
करता है तथा यह निम्नलिखित प्रवृत्तियों से निर्धारित होता है ,
जैसे:- आधारभूत विज्ञान यंत्र का विकास ,
आर्थिक क्षेत्र में विज्ञान का प्रयोग ,
नवप्रवर्तन को स्वीकार किया जाए एवं वस्तु के विकास की
इच्छा आदि । Rostow के आर्थिक विकास की अवस्थाएं :- (I) परंपरागत
समाज की अवस्था ( The Stage of Traditional Society) (II) आत्मस्फूर्त
से पूर्व की …