इष्टतम प्रशुल्क तथा कल्याण (OPTIMUM TARIFF AND WELFARE)
इष्टतम प्रशुल्क तथा कल्याण (OPTIMUM TARIFF AND WELFARE)
प्राय: शुल्क लगाने से प्रशुल्क
लगाने वाले देश की व्यापार की शर्तों में सुधार होता है, व्यापार की मात्रा घटती है
और प्रशुल्क लगाने वाले देश का कल्याण सुधरता है। व्यापार की शर्तों में सुधार प्रशुल्क
का धनात्मक प्रभाव है और व्यापार की मात्रा में कमी होना प्रशुल्क का ऋणात्मक प्रभाव
है। केवल तभी देश के कल्याण में सुधार होता है जब प्रशुल्क के ऋणात्मक प्रभाव की अपेक्षा
उसका धनात्मक प्रभाव अधिक हो। प्रो. सोडर्टन के अनुसार, "अन्य कोई देश मुक्त व्यापार
की स्थिति में हो, तो वह सही प्रशुल्क लगाकर हमेशा अपने कल्याण में सुधार कर सकता है।
यह प्रशुल्क, अर्थात जो प्रशुल्क देश के कल्याण को अधिकतम बनाए, इष्टतम प्रशुल्क कहलाता
है।" इष्टतम प्रशुल्क
का निर्धारण (Determination of Optimum Tariff) इष्टतम प्रशुल्क के स्तर का
निर्धारण उस बिन्दु पर होता है जहां प्रशुल्क लगाने वाले देश का व्यापार उदासीनता वक्र
दूसरे देश के प्रस्ताव वक्र को स्पर्श करता है। मान्यताएं
(Assumptions)—यह विश्लेषण निम्न मान्यताओं पर आधारित है : 1. दो देश इंग्लैंड और जर्मनी
हैं। 2. दो वस्तुएं, कपड़ा और लिनन
हैं। 3. इंग्लैंड कपड़ा निय…