नैल्सन का निम्न संतुलन पाश सिद्धान्त (Nelson's Theory of Low-level Equilibrium Trap)
नैल्सन का निम्न संतुलन पाश सिद्धान्त (Nelson's Theory of Low-level Equilibrium Trap)
आर०
आर० नैल्सन ने अल्पविकसित देशों के लिए निम्न संतुलन पाश का सिद्धान्त विकसित किया।
लीबन्स्टीन के क्रान्तिक-न्यूनतम प्रयत्न सिद्धान्त की भांति, नेल्सन का सिद्धान्त
भी माल्थम की इस उपकल्पना पर आधारित है किकिसी देश की प्रति व्यक्ति आय के न्यूनतम
जीवन निर्वाह-स्तर' से बढ़ जाने पर जनसंख्या बढ़ने लगती है। परन्तु जब जनसंख्या की
वृद्धि-दर"एक उच्च भौतिक सीमा" पर पहुंच जाती है, तो प्रति व्यक्ति आय
में और वृद्धियां होने पर यह (जनसंख्या वृद्धि-दर) गिरने लगती है। नेल्सन
के अनुसार "अल्पविकसित देशों के रोग की पहचान यह है कि वह प्रति व्यक्ति आय
का ऐसा स्तर है जो निर्वाह आवश्यकताओं पर या उनके निकट पहुंचकर स्थिर हो जाता
है।" प्रति व्यक्ति आय के स्थिर संतुलन स्तर पर, बचत की दर और परिणामतः शुद्ध
निवेश की दर एक नीचे स्तर पर रहती है। जब कुल राष्ट्रीय आय की वृद्धि-दर बढ़ाकर
बचत एवं निवेश की दर बढ़ाने के प्रयत्न किए जाते हैं तो उनके साथ जनसंख्या वृद्धि
की दर भी ऊंची हो जाती है तो प्रति व्यक्ति आय को पीछे धकेल कर उसको स्थिर संतुलन
स्तर पर पहुंचा देती है। इस प्रकार अल्पविकसित अर्थव्यवस…