फैल्डमैन मॉडल (The Fel'dman Model)
जी०
ए० फैल्डमैन नामक अर्थशास्त्री रूस देश का निवासी था। उसने "On the Theory of
National Income Growth" लेख लिखा था जो The Planned Economy में 1928 में प्रकाशित हुआ था। यह सोवियत योजना आयोग (Soviet Pla nning Commission- GOSPLAN) की पत्रिका थी। यह एक सैद्धान्तिक मॉडल है,
जो दीर्घकालीन योजना से सम्बन्ध रखता है। मॉडल की मान्यताएँ (Assumptions of the Model) फैल्डमैन
मॉडल निम्नलिखित मान्यताओं पर निर्मित हुआ है : (1) यह इस बात को मानकर चलता
है कि अर्थव्यवस्था में कीमतें स्थिर रहती हैं। (2) पूँजी को एकमात्र सीमाकार
साधन मान लिया गया है। (3) वृद्धि प्रक्रिया में कोई
पश्चताएँ (lags) नहीं होती। (4) बन्द अर्थव्यवस्था है। (5) उत्पाद को उपभोग से स्वतन्त्र
मान लिया जाता है। (6) उपभोग तथा निवेश के अतिरिक्त
किसी भी चीज पर सरकारी व्यय नहीं होता। (7) अर्थव्यवस्था में कोई अड़चने
नहीं होती। (8) श्रम की पूर्ति असीमित
है। (9) अर्थव्यवस्था में उपभोक्ता
वस्तुओं एवं पूंजी वस्तुओं के दो क्षेत्र हैं। मॉडल (THE MODEL) इन
मान्यताओं के दिए हुए होने पर, फैल्डमैन ने अर्थव्यवस्था के कुल उत्पाद (W) को
श्रेणी 1 तथा श्रेणी 2 …