भारत व विश्व व्यापार संगठन (INDIA AND THE WORLD TRADE ORGANISATION)

भारत व विश्व व्यापार संगठन (INDIA AND THE WORLD TRADE ORGANISATION)
भारत व विश्व व्यापार संगठन (INDIA AND THE WORLD TRADE ORGANISATION)
प्रशुल्क व व्यापार पर सामान्य समझौता (General Agreements on Tariff and Trade) एक विधि न होकर, एक संगठन था जिसका सृजन 1947 में हुआ था। गैट (GATT) का आठवां अधिवेशन उरुग्वे राउण्ड के नाम से विख्यात है। यह अधिवेशन सितम्बर, 1986 में हुआ था तथा लगातार 6-7 वर्षों के विचार-विमर्श के फलस्वरूप ही गैट (GATT) के स्थान पर विश्व व्यापार संगठन (World Trade Organisation) की स्थापना पर जनवरी, 1995 को सहमति हो सकी। उसके बाद 1 जनवरी, 1995 से विश्व व्यापार संगठन (World Trade Organisation) ने विधिवत् अपना कार्य आरम्भ कर दिया। भारत विश्व व्यापार संगठन (WTO) का संस्थापक सदस्य है। वर्तमान में WTO के सदस्यों की संख्या 164 है। विश्व व्यापार संगठन क्या (WHAT IS WORID TRADE ORGANISATIONS: WTO) WTO गैट का ही उत्तराधिकारी है। के सदस्य देश समय-समय पर एकत्रित होकर विश्व व्यापार की समस्याओं पर वार्ता करते थे और उन्हें सुलझाते थे, परन्तु WTO अब एक सुव्यवस्थित और स्थायी विश्व व्यापार संस्था बन गयी है। इसकी एक कानूनी स्थिति है और यह विश्व बैंक (World Bank) तथा अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund) के सम…

1 comment

  1. Vyaparinfo
    Really Nice Information It's Very Helpful Thanks for sharing such an informative post.
    https://www.vyaparinfo.com/looking-for-bulk-buyers-in-india/
    https://www.vyaparinfo.com/looking-for-distributors/