भारतीय अर्थव्यवस्था की संरचना (STRUCTURE OF INDIAN ECONOMY)

भारतीय अर्थव्यवस्था की संरचना (STRUCTURE OF INDIAN ECONOMY)
भारतीय अर्थव्यवस्था की संरचना (STRUCTURE OF INDIAN ECONOMY)
अर्थव्यवस्था से तात्पर्य उन आर्थिक क्रियाओं से है जिनके माध्यम से देश की आधारभूत संरचना चलती है अर्थात् अर्थव्यवस्था एक ऐसा तन्त्र है जिसके माध्यम से लोगों का जीवन-निर्वाह होता है। एक ढाँचा है जिसके द्वारा समाज की सम्पूर्ण आर्थिक क्रियाओं का संचालन होता है। इस अध्याय का अध्ययन हम निम्नलिखित दो शीर्षकों के अन्तर्गत करेंगे- I. अर्थव्यवस्था का स्वरूप या संरचना (Structure of Indian Economy) II. भारतीय अर्थव्यवस्था की विशेषताएँ (Features of Indian Economy) I. भारतीय अर्थव्यवस्था का स्वरूप या संरचना (STRUCTURE OF INDIAN ECONOMY) अर्थव्यवस्था की संरचना से हमारा आशय एक अर्थव्यवस्था के विभिन्न उत्पादन क्षेत्रों में वितरण से है। अर्थव्यवस्था में विभिन्न प्रकार की आर्थिक क्रियाएँ सम्पादित की जाती हैं; जैसे-कृषि, व्यापार, बैंकिंग, बीमा, परिवहन आदि। इन क्रियाओं में पायी जाने वाली आधारभूत समानताओं के आधार पर इन्हें मोटे तौर पर तीन क्षेत्रों में बाँटा जाता है। इन क्षेत्रों को प्राथमिक क्षेत्र (Primary Sector), द्वितीयक क्षेत्र (Secondary Sector) व तृतीयक क्षेत्र या सेवा क्षेत्र (Tertiary Sector or Servi…