सूचना प्रौद्योगिकी (टेक्नोलॉजी) उद्योग (INFORMATION TECHNOLOGY INDUSTRY)

सूचना प्रौद्योगिकी (टेक्नोलॉजी) उद्योग (INFORMATION TECHNOLOGY INDUSTRY)
सूचना प्रौद्योगिकी (टेक्नोलॉजी) उद्योग (INFORMATION TECHNOLOGY INDUSTRY)
सूचना प्रौद्योगिकी वह उद्योग है जो कम्प्यूटर एवं सहायक उपकरणों को सहायता से ज्ञान का प्रसार करना है। सूचना प्रौद्योगिकी शब्द में कम्प्यूटर और संचार प्रौद्योगिकी (Communication Technology) और सम्बन्धित सॉफ्टवेयर (Software) का भी समावेश होता है। इसे डिजिटल क्रान्ति व ज्ञान अर्थव्यवस्था भी कहते हैं। सभ्यत के इतिहास में बुनियादी रूप से चार प्रकार की अर्थव्यवस्थाओं की पहचान की गई है। आदिकालीन-अर्थव्यवस्था में आजीविका का एकमात्र साधन शिकार था। इसके उपरान्त कृषि- अर्थव्यवस्था आई। आदिकालीन अर्थव्यवस्था से कृषि अर्थव्यवस्था में आने में कुछ हजार वर्ष लगे। अगले चरण में औद्योगिक-अर्थव्यवस्था का अभ्युदय हुआ। कृषि अर्थव्यवस्था से औद्योगिक- अर्थव्यवस्था में परिवर्तन में महज 200 वाई लगे। डिजिटल क्रान्ति एवं इण्टरनेट ने ज्ञान अर्थव्यवस्था को जन्म दिया। ज्ञान-अर्थव्यवस्था का सर्वाधिक उल्लेखनीय गुण इसकी गति है। इसके विकास में मात्र 25 वर्ष लगे। ज्ञान-अर्थव्यवस्था के आर्थिक एवं सामाजिक संगठन सूचना के इर्द-गिर्द घूमते हैं। यहाँ चूंकि सूचना ही कच्चा माल है, इसलिये ज्ञान अर्थव्यवस्था के स्वरूप निर्धारण में सू…