JPSC_Industrial Policy and Development in Jharkhand(झारखंड में औद्योगिक नीति और विकास)
Industrial Policy and Development in Jharkhand(झारखंड में औद्योगिक नीति और विकास)
(झारखंड में पंचवर्षीय योजनाएँ, 10वीं और 11वीं
पंचवर्षीय योजना, टीएसपी और एससीएसपी, झारखंड में लोकवित्त का
झुकाव ) झारखंड की पंचवर्षीय योजना झारखंड
देश के विकासशील राज्यों में से एक है। इस राज्य में वन और खनिज सम्पदा प्रचुर
मात्रा में उपलब्ध हैं। परंतु इस राज्य को विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल
करने हेतु आधारभूत संरचनाओं को विकसित करने की आवश्यकता है। योजना
एवं विकास एवं विकास विभाग का मुख्य दायित्व राज्य हित में प्राथमिकताओं को
निर्धारित करना, संसाधनों के हितकारी उपयोग के लिए व्यवस्था करना और संरचनाओं को
सुदृढ़ करने की दिशा में सार्थक प्रयास करना है। इसके
अतिरिक्त योजना विभाग राज्य के सर्वांगीण विकास हेतु वार्षिक और पंचवर्षीय योजनाओं
की रूप रेखा तैयार करता है। 10वीं और 11वीं पंचवर्षीय योजना दसवीं
पंचवर्षीय योजना 2002 से 2007 तक निर्धारित की गई। झारखंड राज्य में संतुलित विकास
की महत्ता पर बल देने के लिए दसवीं योजना में राष्ट्रीय लक्ष्यों के समरूप वृद्धि
दरों तथा समाजिक विकास के लक्ष्यों को शामिल करते हुए वृहत् विकासात्मक लक्ष्यों
का विवरण शामिल किया गया था। झारखंड
के निर्माण के लिए 2 वर्ष…