JPSC_Planning_Strategy (योजना की रणनीति)

Planning Strategy (योजना की रणनीति)
JPSC_Planning_Strategy (योजना की रणनीति)
( भारतीय पंचवर्षीय योजनाओं के उद्देश्य और रणनीति, राष्ट्रीय विकास परिषद, योजना आयोग के कार्य और भूमिका ) आर्थिक नियोजन का अर्थ वर्तमान युग में आर्थिक नियोजन आर्थिक जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बन चुका है। विशेषकर अल्पविकसित देशों की विभिन्न आर्थिक एवं सामाजिक समस्याओं को हल करने में आर्थिक नियोजन को भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। हालांकि अर्थशास्त्रियों में आर्थिक नियोजन की संकल्पना के सम्बन्ध में सहमति नहीं है और फिर भी विभिन्न देशों में आर्थिक नियोजन का स्वरूप अलग अलग रहा है। जिन अर्थव्यवस्थाओं में आर्थिक विकास राज्य द्वारा संचालित एवं नियंत्रित शक्तियों के माध्यम से होता है उसे नियोजन या समाजवादी अर्थव्यवस्था कहते हैं। जबकि बाजार या कीमत तंत्र द्वारा संचालित आर्थिक विकास को 'अनियोजित या पूँजीवादी अर्थव्यवस्था' कहते हैं। जब सरकार द्वारा देश के आर्थिक संसाधनों का आंकलन कर, उसका उपयोग किन्हीं पूर्व निर्धारित उद्देश्यों को एक निश्चित समय में प्राप्त करने के लिए तार्किक ढंग से किया जाता है तो इसे आर्थिक नियोजन कहते हैं। आर्थिक नियोजन एक तकनीक है जिसके माध्यम से राज्य अर्थव्यवस्था के प्रमु…