जनांकिकी की आधारभूत अवधारणाएँ (BASIC CONCEPTS OF DEMOGRAPHY)

key concepts of demography brainly,key concepts of demography in social science,basic concepts of population,basic concepts of population ecology
जनांकिकी की आधारभूत अवधारणाएँ (BASIC CONCEPTS OF DEMOGRAPHY)
जनसंख्या एवं विकास में परस्पर सम्बन्ध होता है। जनसंख्या का आर्थिक विकास पर प्रभाव पड़ता है तो दूसरी ओर आर्थिक विकास का भी जनसंख्या पर प्रभाव पड़ता है। जनसंख्या का विकास पर जहाँ विस्तारक प्रभाव (Spread effect) पड़ता है, वहीं संकोचक प्रभाव (Backwasheffect) भी पड़ता है। के संकोचक प्रभाव के कारण ही यह व्यक्तियों और समाज अथवा देश दोनों ही स्तरों पर एक निषध (Tab o o) बन जाती है। अतः यह आवश्यक है कि हम आर्थिक विकास एवं जनांकिकीय विश्लेषण की प्रमुख अवधारणाय की जानकारी प्राप्त करें जिससे जनांकिकी विश्लेषण की क्रिया को समझने में आसानी हो सके। जिससे जनांकिकी विश्लेषण की क्रिया को समझने में आसानी हो सके। प्रस्तुत अध्याय में जनांकिकी विश्लेषण की आधारभूत अवधारणाओं, यथा-विकास सम्बन्धी प्रमुख अवधारणाएँ, जनसंख्या पिरामिड, जनसंख्या का घनत्व, लिग अनुपात, जनसंख्या वृद्धि, जनसंख्या जाल आदि की विवेचना की गई है। (I) विकास संबंधी प्रमुख अवधारणाएँ (Basic concepts Related to Development) विकास संबंधी प्रमुख अवधारणाओं के अंतर्गत आर्थिक विकास, आर्थिक वृद्धि, आर्थिक प्रगति एवं धारणीय या पोषित विकास की अवधारणाओं को सम…